हर साल कुछ ऐसे नए हेयरकट्स ट्रेंड में आते हैं, जो ब्यूटी वर्ल्ड में छा जाते हैं। इनमें से जहां कुछ पुराने जमाने के ट्रेंड्स हैं, जो फिर से लौट आए हैं, तो कुछ एकदम नए हैं। ऐसा ही एक हेयर कट है, जो आपने इसके पहले कभी नहीं देखा और इन दिनों बहुत ट्रेंड में है, वो है ब्लंट कट। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि यह हेयर कट हर तरह की लंबाई और टेक्सचर वाले बालों पर बखूबी जंचता है चाहे वह वेवी हो, कर्ली या फिर स्ट्रेट। यकीन नहीं होता? तो हम आपके सामने प्रूफ के साथ यहां आए हैं या यूं कहें आपके लिए इंस्पिरेशन लेकर आए हैं।

 

शॉर्ट एंड क्यूट

शॉर्ट एंड क्यूट

कुछ समय से हम सेलिब्रिटीज़ को बॉब कट में देखते आ रहे हैं। यदि आप भी इस नए साल में अपने बालों को छोटा करने का सोच रही हैं, तो आपको ब्लंट कट बॉब के बारे में सोचना चाहिए। अपने बॉब के एन्ड्स में ब्लंट ऐड करने से ये क्लासी और एजी लगेंगे। आप चिन से थोड़ा नीचे तक के बॉब ब्लंट कराएं। यह दिखने में तो अच्छा लगता ही है, साथ ही इसकी देखभाल और मैनेज करना भी आसान है। इसके अलावा यह हर तरह के आउटफिट्स के साथ जंचता है, फिर चाहे इंडियन हो फॉर्मल या फिर कैजुअल।

 

मीडियम लेंथ

मीडियम लेंथ

जहां लंबे बालों को ज्यादा देख-भाल की जरूरत होती है और छोटे बाल एक बोल्ड चॉइस होती है, वहीं मीडियम लेंथ हमेशा सेफ चॉइस होती है और यह आप पर कभी खराब नहीं लग सकता। हां, यह कई बार बोरिंग जरूर लग सकता है, ऐसे में ब्लंट कट करवाना एक अच्छा आयडिया हो सकता है। अपने मीडियम लेंथ बालों को शार्प कट दें और फिर कमाल देखें। आपके बाल लगेंगे ड्रामेटिक, स्टाइलिश और सेलिब्रिटी जैसे।

 

लंबे बाल

लंबे बाल

लंबे बाल खूबसूरती बढ़ा देते हैं और हम जानते हैं कि ऐसे में लुक चेंज करने के लिए बालों की लंबाई से समझौता करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में हेयर कट का खयाल भी डरा देता है। हम आपकी बात समझ सकते हैं। हालांकि, यह हेयर कट आपका लुक बदल भी सकती है। एक समान सिरों (ends) के लिए आपके बालों से सिर्फ 2 या 3 इंच कट करने की जरूरत है और फिर आपके बाल लगेंगे शार्प और सोफिस्टिकेटेड। लंबे बाल और खूबसूरत बाल, बस और क्या चाहिए! इमेज कर्ट्सी: इंस्टाग्राम