लाइफ कभी भी परफेक्ट नहीं हो सकती, लेकिन आपके बाल हो सकते हैं। इस कोविड महामारी के दौरान भले ही आपने अपने बालों पर ध्यान नहीं दिया है, लेकिन अब वक़्त आ गया है कि हम हेयर ट्रांसफॉर्मेशन करें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपके बालों को मेकओवर की सख्त जरूरत है। इन दिनों फॉल सीजन की भी शुरुआत हो चुकी है और ब्यूटी कम्युनिटी इस ट्रेंड को लेकर उत्साहित हैं। तो आइये एक नजर डालते हैं 2021 के हॉटेस्ट फॉल हेयर ट्रेंड्स पर।
स्पाइसी रेड

क्लासिक फिएरी रेड कलर के बगैर फॉल हेयर ट्रेंड्स पूरे नहीं होते हैं और अगर आपकी जिंदगी का मंत्र ही यही है " गो बोल्ड या गो होम" तो यह हेयर इन्सपिरेशन आपके लिए हैं। इसमें जो पैलेट इस्तेमाल होता है, यह ऑरेंज और स्पाइस रेड का ब्लेंड है, यह रूट्स पर सॉफ्ट होता है और बालों के एंड्स तक पहुंचते-पहुंचते यह वाइब्रेंट टिंट हो जाते हैं। यह आपको बोल्ड लुक देगा।
सॉफ्ट पर्पल

अब आप #NewHairNewMe में शामिल होने के लिए तैयार हो जाइए। क्लासिक ब्राउन, मोकॉज और रेड के काफए करीब, पर्पल हेयर कलर इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है, यह आपके हेयर को अपग्रेड करेगा, ठीक वैसा, जैसे आप चाहते हैं। इसमें फेडेड ब्लैक-सिल्वर बेस होगा, वहीं साइड्स और फ्रंट से पर्पल के डेलिकेट टोन नजर आएंगे।
चिक मनी पीस

अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो आपको ये फॉल हेयर ट्रेंड पसंद आएगा, जो इन दिनों हॉट हेयर ट्रेंड्स में से एक है। इसे मनी पीस कहते हैं, यह एक फेस फ्रेमिंग हेयर कलरिंग टेक्निक है, जिसमें एक समान हिस्से में कलर नजर आता है। इसमें बालों के फ्रंट में एक पतले सेक्शन में कलर नज़र आएगा, जो सियान ब्लू टोन से डाई होता है, वहीं, बैक और क्राउन पर लाइट ब्लॉन्ड कलर का इस्तेमाल होता है।
फेस फ्रेमिंग लेयर्स

अगर आप अपने बालों के लेंथ में कोई बदलाव नहीं चाहती हैं, तो एक लॉन्ग, फेस फ्रेमिंग लेयर्स वाला हेयरकट आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके शोल्डर पर आते हुए अच्छे लगेंगे, यह आपके लुक को सटल, सॉफ्ट और बैलेंस्ड बनाएगा।
एजी बॉब

शॉर्ट लेंथ बॉब हेयरकट्स इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहे हैं। हो सकता है कि यह लुक आपको बिंदास और बोल्ड दिखाए, लेकिन यह काफी स्टाइलिश लुक देगा। इस लुक को बुकमार्क कर लें और अपनी स्टाइलिश के पास जाएं, तो अपने बॉब हेयर के एंड को एजी और ब्लंट करने के लिए कहें, जो आपके चीकबोन्स को हल्का-सा छुएं और आपके फेस शेप को कॉम्प्लिमेंट भी करें।
मॉडर्न शग्स

इस हेयर कट को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं और हम इस फॉल हेयर ट्रेंड्स के बारे में बात किये बगैर अपनी लिस्ट को पूरा कर ही नहीं सकते। यह सुपर हॉट मॉडर्न शैग हेयरकट 70वें और 90वें दशक के ट्रेंड का ही रूपांतरण है, लेकिन यह उस दौर का कट नहीं लगता है और यही इस हेयर कट की खूबी है। इसे मेन्टेन करना आसान है और इसे अलग-अलग हेयर लेंथ के साथ ट्राय किया जा सकता है।
Written by Suman Sharma on Oct 01, 2021