अपनी क्लासिक ब्रैड यानी चोटी को आप नया लुक देना चाहती हैं ? तो बनाइए फिशटेल ब्रैड: एक स्टाइलिश हेयरस्टाइल जो आपको सेक्सी वाइब्स देंगे और अगर आपको लगता है कि मेसी फिशटेल ब्रैड बनाना एक मुश्किल काम है और इसे बनाने में काफी समय लगता है, तो यकीन मानिये कि हम इस बारे में आपको गलत साबित कर सकते हैं। इन पांच आसान से तरीकों से आप एक शानदार मेसी फिशटेल ब्रैड क्रिएट कर सकती हैं

फोटो कर्ट्सी: @_hairbysinead
स्टेप 1: अपने बालों की जड़ों में Dove Volume and Fullness Dry Shampoo अच्छी तरह से लगायें, ताकि जो भी बालों में चिपचिपापन है, वह निकल जाए। यह आपकी जड़ों को लिफ्ट देगा, ताकि बालों में वॉल्यूम नज़र आए और वो रिफ्रेश लगें।
स्टेप 2: पूरे बालों को एक जगह इकठ्ठा करें और ठीक अपनी गर्दन के पास एक इलास्टिक से उन्हें बांधकर पोनीटेल बना लें।
स्टेप 3 : अब अपने बालों को दो समान भागों में बांट दें, और बायीं तरफ के बालों से थोड़ा-सा हिस्सा लें और फिर उसे घुमाते हुए दायीं तरफ जाएं। इसके बाद दायीं तरफ के बालों से छोटा सेक्शन लें और उसे बायीं तरफ के ऊपर से ले जाएं। इसके बाद इस बात का ध्यान रखें कि बालों का हिस्सा, आपके पोनीटेल के दो हिस्सों के बीच में सही से बैठा है या नहीं।
स्टेप 4: तीसरे स्टेप को तब तक दोहराएं, जब तक कि आप अपनी पोनीटेल के अंत तक न पहुंच जाएं। अपने ब्रैड को हेयर पिन या फिर किसी इलास्टिक से बांध दें।
स्टेप 5: इसके बाद इलास्टिक को ब्रैड के बेस से हटा दें और चोटी के कुछ सेक्शन को खींचें, ताकि ये थोड़ा ढीला हो जाये और एक अच्छा मेसी टेक्सचर मिले। बहुत सख्ती से न खीचें, वरना चोटियां ख़राब हो सकती हैं।
इसके बाद हेयर स्प्रे जैसे Tresemme Compressed Micro Mist Invisible Hold Natural Finish Texture Hold Level 1 Hair Spray छिड़क दें, ताकि चोटी अपनी जगह पर टिकी रहे।
मुख्य फोटो कर्ट्सी: @aliaabhatt
Written by Suman Sharma on Nov 13, 2020