आज हम बात करने जा रहे हैं पाइनएप्पल की, जी हां, अगर ये आपका फ़ेवरेट फ़्रूट है तो हम बता दें कि फ़्रूट से इसकाकोई लेना-देना नहीं, क्योंकि हम बात कर रहे हैं पाइनएप्पल हेयर की, जो इन दिनों ट्रेंड में है.

ये सच है कि देर से ही सही लेकिन पाइनएप्पल बन हेयर स्टाइल अब पॉप्युलर हो रहा है. इसको पॉप्युलर करने में उन सेलेब्स का भी बड़ा हाथ है जो अपने एकदम कर्ली हेयर से इस कूल हेयर स्टाइल को फ्लॉन्ट करते रहे हैं.

अगर आपके भी बाल कर्ली हैं तो यहां हम दे रहे हैं स्टेप बाय स्टेप ट्यूटोरियल ताकि आप भी स्टाइल दीवा की तरह पाइनएप्पल हेयर स्टाइल बना सकें.

 

पाइनएप्पल बन है न्यू बन हेयर स्टाइल जो हर कर्ली हेयरवाली लड़की को ज़रूर ट्राई करना चाहिए…

स्टेप 1. तैयारी

शुरुआत करें स्प्रे से Toni&Guy Casual Sea Salt Texturising Spray जैसे टेक्सचराइज़िंग स्प्रे के इस्तेमाल की हम सलाह देंगे. इसे सूखे बालों पर लगाएं और अपनी उंगलियों से बालों को स्क्रंच करें ताकि बालों में वॉल्यूम नज़र आए.

स्टेप 2. पोनीटेल

बालों को इकट्ठा करके हाई पोनीटेल बना लें.

स्टेप 3. टीज़ करें

पतला कोम्ब लेकर पोनीटेल को टीज़ करें यानी बैक कोमिंग करें, रूट की तरफ़. भले ही आपके कर्ली हेयर में वॉल्यूम है, लेकिन टीज़िंग से मेस्सी इफ़ेक्ट मिलेगा जो पाइनएप्पल बन के लिए ज़रूरी है.

स्टेप 4. डिवाइड करें

पोनीटेल को दो हिस्सों में बांट लें और एक पार्ट का लूज़ बन बनाकर बॉबी पिंस से सिक्योर कर लें.

स्टेप 5. पाइनएप्पल बन

अंत में, दूसरे हिस्से का भी बन बनाकर बॉबी पिंस से सिक्योर कर लें. इस बात का ध्यान रहे कि बन को आप आगे की तरफ़ रैप करें ताकि कुछ लटें माथे पर गिरें और परफेक्ट पाइनएप्पल फिनिश मिले. बस अब हो गई आप पिक्चर परफेक्ट और पार्टी रेडी.