बालों में एस शेप की वेव्ज़ बनाएं सिर्फ 5 आसान स्टेप्स में

Written by Suman SharmaNov 30, 2023
बालों में एस शेप की वेव्ज़ बनाएं सिर्फ 5 आसान स्टेप्स में

यदि आपके बालों में नेचुरली वेव्ज़ हैं और वो थोड़े-से भी मॉइश्चर से फ्रिज़ नहीं होते हैं, तो आप बहुत किस्मत वाले हैं, क्योंकि वेवी बाल सबको पसंद आते हैं। हो सकता है कि जबसे आप हेयरस्टाइल के बारे में समझ पाई हैं, तभी से आपके दिल में वेवी बाल पाने की ख्वाहिश रही हो। बीच वेव्ज़ हमें बहुत पसंद है, लेकिन कभी-कभार आपका दिल कुछ अलग करने को चाहता है। यदि आपके साथ भी ऐसा ही है तो एस शेप ट्राय करें। यकीनन यह आपको बेहद पसंद आएगा। यह स्टाइल सेलेब्स के बीच काफी लोकप्रिय है। यही नहीं, इस यह फेस फ्रेमिंग स्टाइल को बनाना भी बेहद आसान है। हम आपको एस शेप पाने के लिए कुछ तरीके बता रहे हैं, आइए जानते हैं इस बारे में।

 

स्टेप 01: बालों को तौलिए से सुखाएं

स्टेप : फिनिशिंग टच दें

बालों को धोने के बाद अपने बालों से अतिरिक्त पानी निकाल लें। अब बालों को माइक्रोफाइबर तौलिए से पोंछे। माइक्रोफाइबर तौलिया आपके बालों को बहुत जल्दी सुखा देता है और बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचाता। आप चाहें तो एक कॉटन टी-शर्ट से भी अपने बालों को पोंछ सकते हैं। इसेक बाद अपने बालों को एक बड़े दांतों वाले कंघे से सुलझाएं।

 

स्टेप 02: ब्लो ड्राय करें

स्टेप : फिनिशिंग टच दें

बालों को एस शेप देना है, तो इसके लिए आपको अपने बालों को पूरी तरह से सुखाना पड़ेगा। लेकिन इससे पहले कि आप अपने बालों को कोई हीट ट्रीटमेंट दें, थोड़ा ठहरें। आपको अपने बालों को हीट से बचाना बहुत जरूरी है, इसके लिए एक बढ़िया क्वालिटी का हीट प्रोटेक्टेंट, जैसे- TRESemmé Keratin Smooth Heat Protection Spray. यूज़ करें। यह आपके बालों को 45 डिग्री फेरेनहाइट तापमान तक बचाव करता है और आपके बाल स्लीक व शाइनी हो जाते हैं। बालों को ब्लो ड्राय करके पूरी तरह से सूखा लें।

 

स्टेप 03: एस वेव बनाएं

स्टेप : फिनिशिंग टच दें

अब बारी है एस वेव बनाने की। इसके लिए आपको चाहिए एक फ्लैट आयरन। अब इससे बालों में एस शेप वेव बनाएं। जब वेव बन जाए तब फ्लैट आयरन पकड़ें और कर्व के ऊपर थपथपाएं, ताकि शेप सेट हो जाए। अब इसी तरह फ्लैट आयरन से अपोजिट डायरेक्शन में भी करें, ताकि पूरा एस शेप बन जाए। इस तरह पूरे बालों में यही प्रक्रिया दोहराएं।

 

स्टेप : फिनिशिंग टच दें

स्टेप : फिनिशिंग टच दें

इतना समय और मेहनत देकर जो आपने वेव्ज़ बनाई है, आप बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि वह व्यर्थ जाए। है न? आप चाहेंगे कि यह हेयरस्टाइल दिनभर टिके और इसके लिए हम आपको सलाह देंगे TRESemmé Compressed Micro Mist Invisible Hold Natural Finish Texture Hold Level 1 Hair Spray लगाने की। क्योंकि मॉइश्चर से बाल फ्रिज़ी हो जाते हैं और बिखर जाते हैं। इसे सेट करने के लिए यह हेयर स्प्रे लगाएं , जो आपके बालों को नेचुरल लुक देंगे और एक जगह पर टिके रहेंगे वो भी 24 घंटे तक।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
983 views

Shop This Story

Looking for something else