यूं लगता है जैसे पारंपरिक गजरे वाला जूड़ा इन दिनों बॉलिवुड सितारों द्वारा सबसे ज़्यादा पसंद किया और बनाया जाने वाला हेयर स्टाइल है. करिश्मा कपूर से लेकर माधुरी दीक्षित के साथ-साथ मिलेनिअल सितारों में कृति सैनन और तापसी पन्नू तक सभी इस महीने समय-समय पर इस हेयर स्टाइल में, अपने जूड़े के अलग-बगल सुंदर सफ़ेद फूलों की माला लपेटे हुए नज़र आईं. चूंकि पुराने समय में चलन में रही फूलों की हेयर ऐक्सेसरीज़ दोबारा चलन में लौट आई हैं तो इस त्यौहार के मौसम में हम ख़ुद को इस ‘गजरा बन’ हेयर स्टाइल को अपनी फ़ेस्टिव लुक-बुक में शामिल करने से रोक ही नहीं पा रहे हैं.

यदि इस हेयरस्टाइल से आपको भी भावनात्मक जुड़ाव है और आप इस दिवाली अपने पारंपरिक भारतीय आउटफ़िट के साथ यह गजरे वाले जूड़ा बनाना चाहती हैं तो आपका भाग्य आपका साथ दे रहा है. हम यहां आपको गजरे वाला जूड़ा बनाने का स्टपे बाइ स्टेप तरीक़ा सिखा रहे हैं, ताकि आप अपनी इच्छा पूरी कर सकें. इसके लिए आपको कुछ यू-पिन्स (जिन्हें आप अपनी मां की ड्रॉवर से निकाल सकती हैं), एक फूलों की माला और कुछ बुनियादी हेयरस्टालिंग की कला की ज़रूरत होगी. छह आसान से स्टेप्स में यह गजरे वाला बन बनाइए और हां, इसकी सेल्फ़ी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़रूर पोस्ट कीजिए. उस सेल्फ़ी का कैप्शन होना चाहिए- मेरे लिए रिश्ते भेजिए...

get festive ready gajra bun in easy steps

आपको चाहिए:

* हेयरब्रश

* 5-6 यू-पिन्स

* 1 हेयरबैंड

* बन डोनट

* 1 गजरा

* 2-3 बॉबी पिन्स

कैसे बनाएं:      

पहला स्टेप:  बालों को धो कर पूरी तरह सुखा लें. थोड़ा सा हेयर मूस लगाएं और बालों को वॉल्यूम व बाउंस देने के लिए ब्लोड्राइ करें.

दूसरा स्टेप: अपने बालों को कंघी करें और बीच से मांग निकालें. पीछे की ओर मध्यम ऊंचाई पर पोनीटेल बनाएं और इसे हेयरबैंड से सुरक्षित कर लें.

तीसरा स्टेप: पोनीटेल को हेयरबैंड के चारों ओर लपेट कर जूड़ा बनाएं और इसे कुछ बॉबी पिन्स की सहायता से सुरक्षित कर लें.

चौथा स्टेप: इस जूड़े को बन डोनट से कवर करें और इसे सुरक्षित करने के लिए यू-पिन्स का इस्तेमाल करें.

पांचवा स्टेप: अब जूड़े के चारों ओर गजरा लपेटें और इस गजरे को बॉबी पिन्स की सहायता से सुरक्षित करें.

छठवां स्टेप: इस हेयरस्टाइल को जगह पर टिकाए रखने के लिए हेयरस्प्रे छिड़कें. इससे इधर-उधर निकलने वाले बाल भी अपनी जगह पर रहेंगे और आपके जूड़े को चिकना व अनूठा लुक मिलेगा.

फ़ोटो: इन्स्टाग्राम