यदि आपको क्लासी और सोफिस्टिकेटेड हेयर बहुत पसंद है और जब भी किसी की फ्रेंच ट्विस्ट बन में देखती हैं, तो लगता है की काश! मैं भी ये बना पाती, तो अब आपकी ये इच्छा हम पूरी कर रहे हैं। फ्रेंच ट्विस्ट बहुत क्लासी और एलीगेंट लगता है। यदि आपके मीडियम लेंथ के बाल हैं और आप बन की बजाय पोनीटेल पसंद करते हैं, तो यह हेयर स्टाइल ट्राय करें, यानी फ्रेंच ट्विस्ट पोनीटेल।

बनाएं क्लासी फ्रेंच ट्विस्ट पोनीटेल 5 आसान स्टेप्स में

इसके लिए आपको चाहिए:

हेयर ब्रश

बॉबी पिन्स

रबर बैंड

कैसे बनाएं:

अपने कान से ऊपर तक के बालों को ब्रश कर लें सिर के पीछे ले जाकर पिन लगा लें।

अपने बाकी बालों को दो सेक्शन में बांट लें और एक सेक्शन की लो पोनीटेल बनाकर रबर बैंड से सिक्योर कर लें।

अब दूसरे सेक्शन को पोनीटेल के सेक्शन पर लूज़ली लपेट लें व ओवर लैप कर लें। अब बालों के सिरों को बॉबी पिन्स से सेक्योर कर लें।

लूज़ली लपेटे हुए बालों को ऊपर की ओर खींचें और बॉबी पिन्स को अंदर की तरफ लगाकर बीच में से सेक्योर कर लें।

साइड से बाल थोड़े-से लूज़ कर लें और हेयर स्प्रे के साथ इसे फिनिश करें।

इमेज कर्ट्सी: Pinterest