बैंग्स यानि माथे पर आते हुए बाल, जिन्हें मेंटेंन करना थोड़ा मुश्किल होता है, ख़ासतौर पर ब्लंट बैंग्स। हालांकि यह सच है कि ब्लंट बैंग्स आपका लुक बदल देते हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक देता है। यदि आप भी ब्लंट बैन्ग लुक अपनाना चाहती हैं तो हमारे पास आपके लिए है कुछ स्टाइलिंग टिप्स, जिसे आपके लिए बैंग्स को मैनेज करना आसान हो जाएगा। आइये, देखते हैं क्या हैं वो टिप्स।
- तुरंत करें ब्लो ड्राय
- स्किनकेयर प्रोडक्ट्स लगाते समय रहें सतर्क
- ड्राय शैम्पू यूज़ करें
- छोटा कोम्ब साथ में रखें
- अपने बैंग्स को नियमित रूप से ट्रिम करें अपने बैंग्स की लंबाई को मेंटेन करने के लिए उन्हें ट्रिम करते रहें, वरना जब वो आंखों पर आते हैं तो बहुत ईररिटेट करते हैं। आप बेहतर जानती हैं कि आपके बालों की ग्रोथ कैसी है और कब आपको सलोन जाना है, तो बस, बालों को मैनेज करने के लिए टाइम पर जाइए सलोन और साथ ही अपना लुक भी मेटें करें।
तुरंत करें ब्लो ड्राय

जैसे ही आप हेयर वॉश करती हैं, तुरंत ही ब्लो ड्रायर और हेयर ब्रश करें, ताकि आपके बाल सेट हो सकें। यदि आप उनके हवा से सूखने का इंतज़ार करेंगी तो बाल फ्रिज्जी हो जाएंगे और अपने नैचुरल टेक्सचर में सेट हो जाएंगे।
स्किनकेयर प्रोडक्ट्स लगाते समय रहें सतर्क

स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में हायड्रेटिंग इंग्रेडिएंट्स होते हैं। इसलिए इन्हें फ़ेस पर लगाते समय ध्यान में रखें कि आपके बैंग्स पर प्रोडक्ट न लगे। एक बार जब प्रोडक्ट स्किन में एब्ज़ोर्ब हो जाये आप बैंग्स को माथे पर लहराने दें।
ड्राय शैम्पू यूज़ करें

चूंकि आपने ब्लंट बैंग्स करवा ही लिए हैं तो अब आपको ड्राय शैम्पू की ज़रूरत ज़्यादा होगी। पसीना, ऑयल, धूल आदि से आपके बैंग्स ऑयली लग सकते हैं। इसके लिए थोड़ा-सा ड्राय शैम्पू लें और बैंग्स की जड़ों पर स्प्रे करें, आपके बैंग्स रिफ्रेशिंग लगेंगी।
छोटा कोम्ब साथ में रखें

अपने पर्स में एक छोटा कोम्ब रखें। दिनभर में जब कभी आपके बैंग्स फ़्रिज्जी हो जाएं या फिर हयूमीडिटी के कारण वो सेक्शन में बंट जाये तब आपको इसकी ज़रूरत होगी। आप तुरंत छोटे कोम्ब से बालों को ठीक कर सकती हैं।
अपने बैंग्स को नियमित रूप से ट्रिम करें अपने बैंग्स की लंबाई को मेंटेन करने के लिए उन्हें ट्रिम करते रहें, वरना जब वो आंखों पर आते हैं तो बहुत ईररिटेट करते हैं। आप बेहतर जानती हैं कि आपके बालों की ग्रोथ कैसी है और कब आपको सलोन जाना है, तो बस, बालों को मैनेज करने के लिए टाइम पर जाइए सलोन और साथ ही अपना लुक भी मेटें करें।

अपने बैंग्स की लंबाई को मेंटेन करने के लिए उन्हें ट्रिम करते रहें, वरना जब वो आंखों पर आते हैं तो बहुत ईररिटेट करते हैं। आप बेहतर जानती हैं कि आपके बालों की ग्रोथ कैसी है और कब आपको सलोन जाना है, तो बस, बालों को मैनेज करने के लिए टाइम पर जाइए सलोन और साथ ही अपना लुक भी मेटें करें।
मुख्य फोटो कर्ट्सी: @selenagomez
Written by Suman Sharma on Sep 27, 2020