जब मोनाली ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज़ में ये गाना गया- संवार लूं, संवार लूं... तो हमें तो सिर्फ़ अपने बालों को थोड़ा दुलारने, संवारने का मन हुआ, सच!

ये तो कोई बताने वाली बात ही नहीं है कि हेयरस्टाइल हमारे लुक के लिए कितना महत्वपूर्ण है. और ईमानदारी से बात करें तो बालों को हमेशा खुला रखना या केवल एक ही तरह से बांधना बोरिंग होता है, क्योंकि हम हमेशा एक जैसे ही नज़र आते हैं, है ना?

एक सुंदर सा हेयरस्टाइल आपके आकर्षण को कई गुना बढ़ा देता है. और ये तो सोने पर सुहागा होगा यदि उस हेयरस्टाइल को बनाने में समय भी ज़्यादा न लगे और वो बनाने में मुश्किल भी न हो. यदि आप भी हेयरस्टाइल में बदलाव लाना चाहती हैं और चाहती हैं कि अपने हमेशा बनाए जाने वाले हाफ़ अप-हाफ़ डाउन हेयर स्टाइल का नया वर्शन आज़माएं तो ट्विस्टेड पुल्ड-बैक हेयरडू आपके लिए ही है. यह स्टाइलिश और अनूठा हेयरस्टाइल बनाने में आपको पांच मिनट से ज़्यादा का समय नहीं लगेगा.

 यहां पेश है इसे बनाने की स्टेप बाइ स्टेप गाइड, ताकि आप इसे आसानी से बना कर ख़ूबसूरत नज़र आ सकें.

step by step guide twisted pulled back hairdo

पहला स्टेप: अपने बालों को मोटे दांतों वाली यानी वाइड टूथ कोम से सुलझा लें, ताकि बालों में गांठें न रहने पाएं.

दूसरा स्टेप: रैट-टेल कोम की सहायता से किनारे से मांग निकालें.

तीसरा स्टेप: अब किसी भी एक तरफ़ (दाएं या बाएं) के बालों की एक लट लें और इसे पीछे की ओर ट्विस्ट करें. ट्विस्ट किए हुए बालों को ऊपर उठाएं और बॉबी पिन की सहायता से अपने सिर के पिछले हिस्से में पिन कर दें.

चौथा स्टेप: अब दूसरी ओर के सामने के बालों को लें और ट्विस्ट कर के उसी तरह पीछे की ओर पिन कर दें, जैसे कि पहले किया था.

पांचवां स्टेप: आप कर्लिंग आयरन का इस्तेमाल करते अपने खुले हुए बालों में सॉफ़्ट वेव्स बना सकती हैं. अब हेयर स्प्रे लगाएं और लीजिए आप तैयार हैं!

फ़ोटो: इन्स्टाग्राम