फ्रिंज हेयरस्टाइल्स पसंद करने वाले काफी लोग हैं। बहुत लोग ऐसे भी हैं जो इस स्टाइल को पसंद नहीं करते हैं. वे लोग जिनके, प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट या सीधे बाल नहीं हैं, वह फ्रिंजेस करवाना भी पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि वह हर बार फ्रिंजेस को स्ट्रेट करवाने में बहुत झंझट होता है।
लेकिन, जिनके फ्रिंजेज हैं और जो अपने बालों के साथ कुछ बदलाव करना चाहते हैं, उनके लिए ये आर्टिकल खास रहेगा। हम आपके लिए कुछ शानदार एलीगेंट, चिक और सैसी फ्रिंज हेयर स्टाइल्स लेकर आये हैं। तो आइये उनके बारे में जानें।
1. फ्रिंज हेयरस्टाइल -हाफ बन

फ्रंट फ्रिंज के साथ हाफ बन सबसे क्यूट फ्रिंज हेयर स्टाइल के रूप में माना जाता है। अगर किसी दिन आप यह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि आप अपने पूरे बालों का बन बनाना चाहते हैं या खुला छोड़ना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको हाफ बन बनाना चाहिए। यह हाफ अप, हाफ डाउन हेयर स्टाइल उन लोगों के लिए काफी अच्छा है, जिनके बाल मोटे या घने हैं। आप इसे कैजुअल डे पर या फिर किसी फैंसी डेट नाइट पर भी बना सकते हैं। इस हेयर स्टाइल के लिए आपको किसी खास मौके की तलाश की जरूरत नहीं है।
इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को बड़े दांतों वाले कॉम्ब से सुलझा लें। फिर अपने बालों में टेक्स्चर और डाइमेंशन देने के लिए Toni&Guy Casual : Sea Salt Texturising Spray अपने पूरे बालों में स्प्रे कर लें। माथे के सामने वाले बालों को इकट्ठा कर लें और पोनी बना लें। फ्रिंजेज़ को छोड़ दें। इसके बाद अपनी हाफ पोनीटेल को घुमा कर रोल कर लें और एक बन बना लें और इसे बॉबी पिन्स से अच्छी तरह से सेक्योर कर लें, अब अपने फ्रिंजेज को स्ट्रेट कर लें और अपने बाकी बचे बालों में कुछ लूज़ वेब्स दे दें।
2 . डबल ब्रेड्स

डबल ब्रेड्स यानी दो चोटी देखते ही आपको अपने स्कूल के दिनों की याद आ जाती होगी, है न? लेकिन इसका अपडेटेड वर्जन आपको आज भी कूल और ईज़ी लुक देता है। अब आप पूछेंग कैसे? अगर आपके लाइट फ्रिंजेस हैं, तो लूज़ डबल ब्रेड्स आपको किसी भी दूसरे हेयरडू से अच्छा लुक दे सकता है। अगर आप अपने बालों को चेहरे से दूर रखना पसंद करते हैं, खासतौर से तब, जब आप वर्क आउट कर रहे हों, तो ऐसे समय के लिए फ्रिंज हेयर स्टाइल एक परफेक्ट हेयरस्टाइल है। अगर आपके बाल शोल्डर लेंथ यानी कंधे तक हैं, तो आपको इस फन हेयर डू को ज़रूर करना चाहिए।
सबसे पहले बालों के बीच से नीचे तक एक मांग निकालें। फिर दोनों तरफ से अच्छी तरह से कंघी करके बालों को सुलझा लें। अब एक तरफ के बालों को हेयर टाई की मदद से बांध लें, ताकि दूसरी तरफ की चोटी बनाते समय ये बीच में न आएं। इसके बाद बालों का तीन सेक्शंस बनाएं और फिर आम तौर पर आप जैसे चोटी बनाती हैं, वैसे ही चोटी गूंथना शुरू करें और इलास्टिक से सेक्योर कर लें। इसी तरह दूसरी तरफ भी चोटी बनलेन। अपने फ्रिंजेस को अच्छी तरह से कॉम्ब कर लें और अगर ज़रूरत है तो इन्हें स्ट्रेट कर लें।
3 . हाई पॉनीटेल

हाई पॉनीटेल कई दशकों से चली आ रही है, इसके कई वर्जन आते रहे हैं, क्योंकि यह काफी पसंद किया जाता रहा है। पॉनीटेल क्रिएट करना न सिर्फ बहुत आसान होता है, बल्कि इसके आप किसी भी मौके पर कभी भी बना सकती हैं। जिम में बेसिक मिड पॉनीटेल से लेकर नाइट पार्टी में भी आप आराम से इसे कर सकती हैं। पॉनीटेल को आप कई तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। फेमस Ariana Grande के स्काई हाई पॉनीटेल के लिए आपको अपने हेयर स्टाइल में फ्रिंजेस जोड़ना है और इसके साथ ही आपका नया लुक कुछ सेकेंड में ही बन जाएगा। यह फ्रिंज हेयर स्टाइल उनके लिए बेहद अच्छा है, जिनके लंबे बाल हैं।
इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें। इसके बाद पूरे बालों को एक साथ खींच लें, फ्रिंजेस को छोड़ दें। इसके बाद अपने बालों को हेयर ब्रश या कोम्ब की मदद से स्मूद करें और इसमें थोड़ा जेल या सीरम लगा लें, ताकि आपके बाल उड़े ना और आप अपनी हेयर स्टाइल को एक अच्छा स्मूद फिनिश दे पाएं। स्काई है हेयर डू के लिए अपनी पॉनीटेल को थोड़ा ऊंचा बांधें और इसे किसी हेयर टाई की मदद से सेक्योर कर लें। अपनी हेयर टाई को छुपाने के लिए अपनी पॉनीटेल के नीचे से बालों का एक छोटा सेक्शन लें और इसे इलास्टिक आस-पास बांध लीजिये। अपनी फ्रंट की फ्रिंजेस को कॉम्ब कीजिये और ज़रूरत हो तो इसे सीधा कर लें।
4 . बेबी ब्रेड्स

जब कुछ भी काम न करे, तो बेबी ब्रेड्स से आप हमेशा काम चला सकते हैं। उन दिनों में जब आपको समझ ही नहीं आ पाता है कि बालों के साथ क्या किया जाये, तो बस बेबी ब्रेड्स यानी छोटी-छोटी चोटियां बना लीजिए। यह फ्रिंज हेयर स्टाइल आपको अदभुत लुक देगा, खासतौर से अगर आप किसी बीच पर छुट्टियां बीता रहे हों तो। अपने बालों में बेबी ब्रेड्स स्टाइलिंग करने की खास बात यह है कि आपको इसके लिए इसमें एक्सपर्ट बनने की जरूरत नहीं होती है। बेबी ब्रेड्स बनाने के लिए बहुत कम बालों की ज़रूरत होती है, यानी आपको ब्रेड्स बनाने के लिए अधिक मेहनत नहीं लगती है। तो ये सैसी हेयरस्टाइल उनके लिए हैं, जिनके बाल स्ट्रेट हैं और उनके साइड फ्रिंजेस हैं।
इसके लिए अपने बालों को अच्छी तरह से कोम्ब करके बालों को सुलझा लें। यदि ज़रूरत हो तो इसे सीधा करें, ताकि ये पॉलिश्ड दिखे। इसके बाद स्मूदनिंग जेल या सीरम इसमें लगाएं, ताकि बाल उड़े न और व्यवस्थित रहें। इसके बाद कान के ऊपर से 3 इंच के बालों का सेक्शन लें और इसे गूँथें। दोनों तरफ एक से दो छोटी-छोटी चोटियां गूंथे और फिर इसे इलास्टिक से सेक्योर कर लें। अब फ्रिंजेस को माथे पर गिरने दें। बस हो गया लुक।
5 . क्राउन बन

ये हेयरस्टाइल करने के लिए कोई खास मौका तो ज़रूर होना चाहिए। क्राउन ब्रेड, फ्रंट फ्रिंजेज के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। अपने खूबसूरत गाउन या लहंगा लुक, कॉकटेल लुक या रिस्पेशन लुक के साथ यह फ्रिंज हेयरस्टाइल बहुत अच्छी लगेगी। हो सकता है कि यह क्राउन ब्रेड एक टास्क की तरह लगे। लेकिन यकीन मानिये, इसमें थोड़ी मेहनत करनी पड़े तो वो जायज़ है। आप अपने हेयर स्टाइल में और चार चांद लगाने के लिए कुछ ऐक्सेसरीज़ भी जोड़ सकती हैं।
मिडिल से अपने बालों को पार्ट करें, फिर इसे आराम से ब्रश करके सुलझा लें। इसके बाद आपकी गर्दन के दाहिने भाग से एक छोटा सा भाग लें और बीच से क्रॉसिंग अंडर ब्रेड बनाते जाएं, जो आपके सेंटर बैक पार्ट से परपेंडिकुलर हो। अपने स्टार्टर ब्रेड को, अपने चेहरे की तरफ करें और अब अपने बालों में डच ब्रेड करना शुरू करें। अब अपने पूरे बालों में क्रॉस अंडर ब्रेड बनाती रहें, जब तक कि यह पूरे बालों में न हो जाये। इसे थोड़ा भरा हुआ दिखाने के लिए ब्रेड को अलग से खींचें, और सामने से कुछ लटें बाहर निकाल लें। पॉलिशड लुक के लिए उन्हें इसे स्ट्रेट कर लें। इमेज कर्ट्सी: Pinterest
Written by Suman Sharma on Dec 23, 2020