शादी के इस सीज़न में ट्राय करें ये 5 फैन्सी हेयर बन्स

Written by Suman SharmaNov 30, 2023
शादी के इस सीज़न में ट्राय करें ये 5 फैन्सी हेयर बन्स

जहां किसी फ्रेंड की शादी फिक्स हुई, हम लग जाते हैं अपनी तैयारी में कि आउटफिट कैसा होगा, मेकअप और हेयर लुक कैसा होगा। इस तैयारी के लिए हम सेलिब्रिटीज़ के लुक्स को भी बुकमार्क करते हैं।

आप भी शादी के मौके पर किसी से कम न लगें, इसके लिए हम आपके लिए लाये हैं बन हेयर स्टाइल। अब आप ये मत सोचिएगा कि वही बोरिंग बन। जी नहीं, यकीन न हो तो सेलिब्रिटीज़ के इन लुक्स को देखिये, जो आप शादी के लिए चुन सकती हैं।

 

मिल्कमेड ब्रेडेड बन

शादी के इस सीज़न में ट्राय करें ये 5 फैन्सी हेयर बन्स

यदि आपके बाल बहुत लंबे हैं और आप चाहते हैं कि डांस करते समय बाल मुंह पर न आए, तो आप मिल्कमेड ब्रेडेड बन बनाएं। मिल्कमेड ब्रेड ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ बहुत जंचता है। यकीन नहीं है तो सोनम कपूर को ही देख लीजिए। अपने लुक में ग्लैम ऐड करने के लिए फ़ेस के साइड से थोड़ी-सी लटें बाहर निकाल लें।

 

चिग्नन बन

शादी के इस सीज़न में ट्राय करें ये 5 फैन्सी हेयर बन्स

यदि आप चाहते हैं कि शादी के दिन दुल्हन के साथ हर फंक्शन में शामिल होने में कहीं पसीने से आपके बाल न खराब हो जाये, तो आप चिग्नन बन आपके लिए है। प्राची देसाई ने चिग्नन बन बनाया है, जिसमें छोटी-छोटी चोटियां भी हैं। इसमें फ्लोरल एक्सेसरीज़ लगाएं, ताकि यह आपके ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच करे।

 

डबल नॉट्स बन

शादी के इस सीज़न में ट्राय करें ये 5 फैन्सी हेयर बन्स

स्लीक बन ट्रेंड में है। कई सेलिब्रिटीज ने शादी के मौकों पर बन लुक को ट्राय किया है। दीपिका पादुकोण के डबल नॉट्स बन को ही देखिये, किस स्टाइल इसे बनाया है। सामने से बाल उड़कर आपके चेहरे को परेशान न करे, इसके लिए हेयर स्प्रे से बाल सेट कर लें।

 

फ्लावर पावर

शादी के इस सीज़न में ट्राय करें ये 5 फैन्सी हेयर बन्स

स्लीक बन ऐसी हेयर स्टाइल है, जिसे बनाना बहुत आसान है। यदि आप शादी के मौके पर स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं, तो आपके लिए हमारे पास एक सलाह है। अपने सेंटर पार्टेड स्लीक बन को असली फूलों से सजाएं। इस एक्सेसरी से आपका लुक निखरकर आयेगा और आप महकी-महकी नज़र आएंगी।

 

टूस्लेड बन

शादी के इस सीज़न में ट्राय करें ये 5 फैन्सी हेयर बन्स

मेसी बन से बेहतर भला और क्या हो सकता है? रकुलप्रीत सिंह बता रही हैं कि टूस्लेड बन कैसे बनाया जाता है। अपने बालों का मिड बन बना लें और सिर के बीच में बालों को थोड़ा-थोड़ा खींच लें। अब पूरे बालों पर हेयर स्प्रे करें, ताकि बाल सेट हो जाय।

इमेज कर्ट्सी: Instagram & Pinterest

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1079 views

Shop This Story

Looking for something else