पॉलिश्ड, एजी ऑफिस लुक को बोरिंग हेयस्टाइल कहना सही नहीं है। आप एक शार्प पैंट-सूट पहन कर भी स्टाइलिश हेयरस्टाइल बना सकते हैं, ताकि आपके लुक में एक बैलेंस बना रहे। अब अगर आप सोच रहे हैं कि कॉर्पोरेट ड्रेसिंग में एक्सपेरिमेंट करने की गुंजाईश बिल्कुल कम होती है, तो आपके लिए हम ये भ्रम तोड़ने वाले हैं। अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलिए ( मेरे कहने का मतलब है

अपने स्लीक पोनीटेल्स, थ्री स्ट्रेंड ब्रेड्स और टॉप नॉट्स) और अपने अंदर की बॉस बेबी को जगाइए और इन सेलेब्रिटी से इंस्पायर्ड हेयरडू अपने वर्क प्लेस पर अपनाइए। ये पांच क्लासी और सैसी हेयर स्टाइल आप आसानी से ट्राई कर सकती हैं।

 

नीट बन

नीट बन

सोनाक्षी सिन्हा आपको दिखा रही हैं कि आप किस तरह अपने रेग्युलर बन में भी कुछ खास टच दे सकती हैं। टाइडी हेयर बन वर्क प्लेस पर जाने के लिए सबसे आसानी से बनने वाला हेयर स्टाइल है, लेकिन यह बोरिंग नहीं होना चाहिए। एक बार, जब आपने अपने पूरे बाल को नीट मिड बन में सेक्योर कर लिया, उसके बाद बालों की कुछ लटों को यूं ही छोड़ दें, ताकि आप नज़र आएं सबसे जुदा।

 

बैरेट क्लिप्स

बैरेट क्लिप्स

रैम्पस से लेकर रेड कार्पेट तक, बैरेट स्टैकिंग ने ब्यूटी वर्ल्ड में धमाल मचा दिया है। दुनियाभर की मशहूर सेलेब्रिटीज़ और इन्फ्लुएंसर्स इस ट्रेंड को अपनाती हैं और अच्छी बात यह है कि आप इस लुक को अपने वर्क प्लेस के लिए भी चुन सकती हैं। इसके लिए आपको अपने बालों के एक साइड में गोल्ड रिम्ड या पर्ल बैरेट्स लगाने हैं और यह आपके बालों को एक अलग ही रूप दे देगा।

 

लो पोनीटे -हेयरबैंड के साथ

लो पोनीटे -हेयरबैंड के साथ

पोनीटेल कभी भी आपको खराब लुक नहीं देता। लेकिन, फिर भी हम आपको सलाह देंगे कि आप इस स्टाइल में कुछ नया ट्राय करें। इसके लिए आप डीप साइड पार्टिंग करें, फिर अपने पूरे बालों की गर्दन के पास एक लो पोनीटेल बना लें। अब, एक स्लीक हेयर बैंड लगाकर अपने हेयर डू में ग्लैम ऐड करें। अपने बालों में आगे से कुछ लटें छोड़ दें, इससे आपको एक सटल मेसी इफेक्ट मिलेगा।

 

प्ले विद स्कार्फ

प्ले विद स्कार्फ

शुक्रवार के दिन ऑफिस जाने का उत्साह अलग ही होता है, वीकेंड जो आने वाला होता है, इसलिए तैयारी भी वैसी ही होनी चाहिए। तो, आपके लिए यह फ्राइडे लुक हो सकता है। इसके लिए आप अपने बालों को खुला छोड़ दें और साथ में अपने सिर पर क्यूट, कलरफुल स्कार्फ या फिर बंडाना पहन लें। यह छोटी-सी एक्सेसरी, आपको वीकेंड मोड में आने के लिए भी तैयार कर देगा।

 

हाफ अप हाफ डाउन

हाफ अप हाफ डाउन

हाफ अप और हाफ डाउन एक ऐसा हेयर स्टाइल है, जो सदियों से चला आ रहा है। यह लुक आपके उस वक़्त बहुत काम आता है, जब आप असमंजस में होते हैं और तय नहीं करते पाते कि आप बाल खुले छोड़ें या फिर बांध लें। ऐसे दिनों में आप हाफ अप हाफ डाउन हेयर डू कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना रेग्युलर क्लच क्लिप या फिर क्यूट रबर बैंड इस्तेमाल करना है, ताकि आपका हेयर स्टाइल सही जगह पर टिका रहे। इमेज कर्ट्सी: Instagram