हर कोई चाहता है कि उसकी शादी सर्दियों के मौसम में हो, कारण कि इस मौसम में न हैवी लहंगा पहनने से परेशानी और न पसीने से मेकअप के फैलने या पिघलने का डर। चाहे कितनी भी ज्वेलरी पहनो, इर्रिटेशन नहीं होगी। यही कारण है कि इस मौसम में जो मेकअप ट्रेंड कर रहे हैं वो स्ट्रॉंग बेस, मैट लिपस्टिक और स्टार्क कोंटूर नहीं हैं। तो हम इस लेख में आपको बता रहे हैं कुछ ब्राइडल मेकअप ट्रेंड्स जो विंटर 2020 में चलन में होंगे।
- 01. निखारें आई मेकअप
- 02. टिंट्स और ग्लोस
- 03. बोल्ड ब्रोज़
- 04. ग्लॉसी ग्लो
- 05. ग्लिटर लिड्स विथ ए बोल्ड लिप
01. निखारें आई मेकअप

इमेज कर्ट्सी: @the_indian_wedding_planner
इस दिन खूबसूरत दिखने में कोई कमी नहीं छुटनी चाहिए, चाहे मास्क ही क्यों पहनना पड़े। वैसे आपकी आंखें ही काफी हैं, लोगों का दिल चुराने के लिए, इसलिए इस पर फोकस करें। स्ट्रॉंग आई मेकअप लुक्स को आर्टिफ़िशियल आई लैशेज़, डीप काजल, ब्राइट आई शैडोज़ यहां तक कि कलर्ड लेंसेज़ भी इस सीज़न में लोगों को आकर्षित करेंगे। बस, मेकअप करने से पहले स्किन को अच्छे तरह से तैयार करें और बेस मेकअप पर ध्यान दें।
बीबी सलाह: Lakme Absolute Spotlight Eyeshadow
02. टिंट्स और ग्लोस

इमेज कर्ट्सी: @sejal_savaliya22
टिंटेड और ग्लॉसी पाउट्स ज़ूम वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं। कोरियन ब्यूटी ट्रेंड्स 2020 में ये ट्रेंड कर रहा है। लिप टिंट्स आपको देगा फ्रेश पाऊट लुक। इसके बाद अपना कोई भी फेवरेट कलर का ग्लोस लगा सकते हैं, जिससे आपके लिप्स लगेंगे थोड़े बड़े और भरे हुए।
बीबी सलाह: Lakme Absolute Plump & Shine Lip Gloss
03. बोल्ड ब्रोज़

इमेज कर्ट्सी: @amritkaur_artistry
इस साल लोगों ने आई ब्रोज़ पर ज़्यादा ध्यान दिया जा रहा है। ब्राइडल सीज़न की बात करें तो मोटी और घनी आई ब्रोज़ के साथ इसे बोल्ड लुक दिया जा रहा है। इसके साथ ज़्यादा इफेक्ट के लिए न्यूड लिप्स लुक को कंप्लीट करेगा।
बीबी सलाह: Lakme Absolute 3D Eye Brow Definer
04. ग्लॉसी ग्लो

इमेज कर्ट्सी: @poojakhuranabeauty
सबसे ख़ास टिप जो आपको ध्यान में रखने की ज़रूरत है वो ये कि मेकअप करने से पहले स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेट करें। इससे आपके फ़ेस पर ड्राय पैचेज़ नहीं होंगे और मेकअप अच्छी तरह से स्किन पर लगेगा। लिक्विड हाइलाइटर्स और हल्का शिमर वाला फाउंडेशन लगाएं, ताकि स्किन पर ग्लो नज़र आए।
बीबी सलाह: Lakme Absolute Argan Oil Serum Foundation
05. ग्लिटर लिड्स विथ ए बोल्ड लिप

इमेज कर्ट्सी: @simmymakwana
ये समय है आई लिड्स और लिप्स दोनों पर फोकस करने का। लिप्स के लिए बोल्ड मैट कलर और उसके साथ ब्राइट ग्लिटर आई लिड्स। इस लुक में गोल्डन आई लुक कुन्दन के साथ बखूबी कॉम्प्लिमेंट कर रहा है। उस पर चेरी रेड लिप गजब ढा रहा है।
बीबी सलाह: Lakme 9 to 5 Primer + Matte Lip Color - Cherry Chic
Written by Suman Sharma on Dec 07, 2020