क्या आप उन लोग में से हैं जिनकी शादी होनेवाली है और काम के बोझ से परेशान हैं और इस बात से भी कि तनाव का सीधा असर आपके बालों और स्किन पर नजर आएगा? क्या आपको ऐसे कोई डरावने सपने आ रहे हैं कि शादी के दिन आपके चेहरे पर मुंहासे निकल आएंगे या फिर आपके बाल फ्रिजी हो जायेंगे। अगर ऐसा है तो अपनी सारी चिंताओं को दूर कीजिए, क्योंकि हम आपके लिए परफेक्ट हेयर ट्रीटमेंट्स लेकर आये हैं, जो आपके बालों को वेडिंग डे के लिए परफेक्ट बना देंगे। तो फिर देर किस बात की है, जाइये और नए हेयर ट्रीटमेंट्स लीजिये।

 

प्रोजेनरा ट्रीटमेंट

प्रोजेनरा ट्रीटमेंट

हेयर फॉल को लेकर अगर आप परेशान हैं, तो अब इस बात की चिंता बंद कीजिये। अपने बालों को माइक्रो सर्जिकल हेयर ग्रोथ ट्रीटमेंट दीजिये, इससे आपके बाल फिर से फ्रेश हो जायेंगे। इस ट्रीटमेंट में रिजेनरेटिव सेल्स को मरीज के स्कैल्प से एक्सट्रेक्ट किया जाता है और इसे उन प्रभावित क्षेत्रों में डाल दिया जाता है, जहाँ हेयर लॉस हो रहा है। प्रोजेनरा ट्रीटमेंट आपके स्कैल्प के स्किन को इम्प्रूव करती है, बालों को घना करती है और हेयर ग्रोथ भी बढ़ाती है। प्रोजेनरा ट्रीटमेंट एक एफडीए अप्रूव्ड ट्रीटमेंट है और यह फौरन परिणाम दिखाते हैं।

 

हेयर बोटॉक्स

हेयर बोटॉक्स

हेयर बोटॉक्स होता में न तो बोटूलिनम टॉक्सिन होता है और न ही इंजेक्शन जैसा कि ट्रेडिशनल बोटॉक्स में होता है। इसका नाम सिर्फ इसके ट्रीटमेंट के कारण रखा गया है। बोटॉक्स की तरह ही यह मसल्स को रिलैक्स करता है और स्किन को स्मूद करता है। हेयर बोटॉक्स हेयर को फाइबर्स देता है और इससे बाल के ग्रोथ में मदद मिलती है, साथ ही यह बालों को स्मूद भी बनाता है। यह एक डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट है, जिसमें प्रत्येक हेयर फाइबर पर फिलर की कोटिंग की जाती है, जैसे कि केरेटिन में होता है। लेकिन केरेटिन की तरह हेयर बोटॉक्स में कोई केमिकल रिएक्शन नहीं होता है, न ही इसमें कोई फॉर्मलडिहाइड (जो कि केरेटिन में मौजूद) होता है। यह ट्रीटमेंट हर बाल के किसी भी टूटे हुए या पतली जगह पर फिलिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है, ताकि इससे आपके बल घने और चमकीले नजर आएं।

 

स्कैल्प ट्रीटमेंट

स्कैल्प ट्रीटमेंट

बात जब बालों के ध्यान रखने की आती है और मॉइस्चर ट्रीटमेंट्स की होती है, कई लोग इस बात को भूल जाते हैं कि उन्हें स्कैल्प पर फोकस करने की जरूरत है। इसलिए शादी से पहले का समय परफेक्ट टाइम है कि आप इस अंडर रेटेड स्कैल्प ट्रीटमेंट्स को ट्राई करें। अगर आपको लगता है कि आपके बाल कभी भी साफ नजर नहीं आते हैं तो हेयर व स्कैल्प ट्रीटमेंट आपके बालों को अतिरिक्त ऑयल व गंदगी से बचाएगा। स्कैल्प ट्रीटमेंट्स कई रूपों में आता है। जैसे स्क्रब्स, ऑयल्स, फोम, स्प्रे इत्यादि। इसमें से किसी को चुनिए और आज ही अपना अपॉइंटमेंट बुक कीजिये।

 

हेयर ग्लॉसिंग ट्रीटमेंट

हेयर ग्लॉसिंग ट्रीटमेंट

हेयर ग्लॉसिंग ट्रीटमेंट आपके बालों के कलर व चमक को बरक़रार रखता है। संक्षेप में कहें, यह प्रक्रिया बालों के टोन को करेक्ट करती है और आपके बालों को हेयर डाई अपॉइंटमेंट्स से पहले ही रिफ्रेश करती है । आमतौर पर, हेयर ग्लॉस ट्रीटमेंट्स में प्रोफेशनल हेयर ग्लॉसिंग प्रोडक्ट्स को आपके बालों में लगाया जाता है और इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दिया जाता है, फिर इसे अच्छे से धो लिया जाता है। आप इसे कलर ट्रीटेड बालों पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं और इसे अपने नेचुरल हेयर शेड पर भी। इससे बालों में चमक के साथ-साथ बाउंसी वॉल्यूम मिलता है। यह ट्रीटमेंट हर तरह के हेयर टाइप के लिए अच्छा है।

 

सिस्टिन ट्रीटमेंट

सिस्टिन ट्रीटमेंट

सिस्टिन एक नेचुरल एब्ज़ोर्बेन्ट है, जो हेयर शेफ्ट में पहुंच कर बालों को अच्छे से कंडीशन करता है। यह फ्रिज हुए बालों को स्मूद बनाता है, साथ ही बालों को और अधिक ड्राई या डैमेज नहीं होने देता है। इस ट्रीटमेंट में सिस्टिन कॉम्प्लेक्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि एक नॉन एसेंशियल एमिनो एसिड है और केरेटिन( हेयर प्रोटीन) में पाया जाता है। इसके लिए सबसे पहले बालों को अच्छे से धोया और ब्लो ड्राई किया जाता है। इसके बाद सिस्टिन कॉम्प्लेक्स को बालों के छोटे-छोटे हिस्से में लगाया जाता है, लेकिन हेयर रूट्स में नहीं। एप्लिकेशन के बाद हेयर को प्लास्टिक शीट से अच्छे से रैप करते हैं और इसे 45 मिनट तक छोड़ देते हैं। सिस्टीन कॉम्प्लेक्स को फिर हीट किया जाता है, ताकि एक्टिवेशन हो सके। इसके बाद आपके बालों में फिर से ब्लो ड्राई करके फ्लैट आयनिंग किया जाता है, ताकि स्लीक लुक मिले। ट्रीटमेंट के बाद बालों को अच्छे शैम्पू और कंडीशनर किया जाता है। जब बाल अच्छे से सूख जाएँ तब आप खुद देखेंगी कि आपके बाल पहले से अधिक स्मूद व कोमल हो गए हैं। तो अब बड़े ही शान से एक खूबसूरत दुल्हन बनने के लिए तैयार हो जाइये।