साल का वो समय आ गया, जिसका हम सब बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। गणपति बप्पा हमारे घर, हमारे रिश्तेदारों और दोस्तों के घर पधारे हैं, ऐसे में सबसे मिलना-जुलना, आना-जाना आदि चलता रहता है। माना कि सोशल डिस्टेंसिंग के चलते यह फेस्टिवल उतना बड़े स्तर पर नहीं हो पा रहा है, लेकिन हम ग्लैमरस दिखना तो बंद नहीं कर सकते। जब तक आप अपना आउटफिट और ज्वेलरी फाइनल करते हैं, हम आपके लिए कुछ खास हेयरस्टाइल लाए हैं, जो आपके आउटफिट्स के साथ बखूबी जंचेंगे और गणेशोत्सव पर सबकी नज़र आप पर टिकी रहेंगी।

 

पर्ल-ड्रेप्ड हेयरस्टाइल

पर्ल-ड्रेप्ड हेयरस्टाइल

इमेज कर्टसी @anisaojka

जब त्योहार का समय हो, तो बहुत सारे काम कम समय में निपटाना होता है, ऐसे में कोई क्विक हेयरस्टाइल मिले, तो बात ही क्या! अपने बालों में थोड़ा-सा सीरम लगाएं, ताकि बालों में चमक आए। अब बेसिक लो पोनीटेल बनाएं और एक आकर्षक पर्ल यानी मोतियों का रबर बैंड लगाएं। बाकी बालों की सॉफ्ट वेव्ज़ बनाएं। है न सिम्पल, लेकिन क्लासी हेयरस्टाइल।

 

फ्लोरल मैजिक

फ्लोरल मैजिक

इमेज कर्टसी @knotmepretty

यदि गणेशोत्सव पर आप कुछ आसान, लेकिन ड्रामैटिक हेयरस्टाइल बनाना चाहते हैं, तो आपको यह बन ज़रूर ट्राय करना चाहिए। यह आपके एथनिक आउटफिट्स, जैसे- अनारकली, लहंगा और साड़ी के साथ बखूबी जंचेगा। फैब लुक के लिए बन में अपने आउटफिट्स से मैच करते हुए फूल लगाएं।

 

डबल फोंट ब्रेड्स

डबल फोंट ब्रेड्स

इमेज कर्टसी @sejalsavaliya22

यह हेयरस्टाइल आपको अपने दोस्तों व अपनों से अनगिनत तारीफें न दिला दे तो कहना! इस हेयरस्टाइल में सामने के बालों के सेक्शन में दो पतली चोटियां बनाई गई है, जिसे बाद में बन के साथ मिला दिया गया है। आप चाहें तो बन की जगह बालों को खुला भी रख सकती हैं।

 

हैवी ऑन कर्ल्स

हैवी ऑन कर्ल्स

इमेज कर्टसी @ritikahairstylist

यह हेयरस्टाइल हमें बेहद पसंद है, क्योंकि इसमें हाई पोनीटेल भी है और कर्ल्स भी। अपने बालों की हाई पोनीटेल बना लें और बाकी बालों को कर्ल कर लें। पोनीटेल पर लगे हेयरबैंड पर बालों से एक सेक्शन लेकर उस पर बांध लें। क्राउन पर हेयर जेल या हेयर सीरम लगाएं।

 

ट्विस्टेड ओपन वेव्ज़

05. ट्विस्टेड ओपन वेव्ज़

इमेज कर्टसी @bbhiral

जान्हवी कपूर का यह हेयरस्टाइल आपको ज़रूर पसंद आएगा। यह हाफ अप और हाफ डाउन का मेसी वर्ज़न है, जो बनाने में बेहद आसान है। इसके लिए आपको सामने के बालों से दो सेक्शन लेना है और इसे ट्विस्ट करते हुए सिर के पीछे बॉबी पिन्स से सिक्योर करना है। आप चाहे तो बालों को ऐसे ही छोड़ दें या फिर कर्ल कर लें। मेन इमेज कर्टसी

@knot_me_pretty