पिछले साल लॉकडाउन में हमने घर में काफी समय बिताया और इस समय ने हमें बहुत कुछ सिखाया, जैसे- हम खुद अपने हाथ में कैंची पकड़कर अपने ही बैंग्स कट कर सकते हैं। हम अपने फ्रिंजेस को कट करके एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। अब ये बात तो साफ हो गई है कि बैंग्स का ट्रेंड अभी कहीं नहीं जाने वाला। अब चूंकि जल्द ही फेस्टिव सीज़न आ रहा है, तो ज़ाहिर है कि आप नए हेयर स्टाइल की तलाश में होंगी। ऐसे में हम यहां हैं आपको गाइड करने के लिए। तो इस सीज़न में ट्राय करें ये बैंग हेयरस्टाइल्स, फेस फ्रेमिंग से लेकर फुल फ्रन्टल फ्रिंजेस हर तरह की स्टाइल है, बस आप अपने फेस टाइप के अनुसार चुन लें। तो आइए, देखते हैं क्या सूट करता है आप पर।

 

01. कर्टेन बैंग्स

01. कर्टेन बैंग्स

Image courtesy: @priyankachopra

कर्टेन बैंग्स हमें हमेशा से पसंद है। लंबे फेदर्ड बैंग्स जो आपके पूरे चेहरे को कवर नहीं करते हैं, लेकिन फेस को बड़ी खूबसूरती से फ्रेम करते हैं। ये आपके बालों को एक्स्ट्रा बाउंस और वॉल्यूम देते हैं, साथ ही आपको देते हैं कूल वाइब। अब लोगों की नजरें आपको नज़रंदाज़ नहीं कर सकती। यही नहीं, इसे स्टाइल करना भी आसान है। बस, अपने बालों में उंगलियां फिराएं और आप तैयार हैं।

 

02. विस्पी बैंग्स

02. विस्पी बैंग्स

Image courtesy: @taylorhill

विस्पी बैंग्स आप ट्राय कर सकते हैं। ये पतले और मुलायम होते हैं। फ्रिंज के अंत में फेदर होते हैं और ये बहुत लाइट होते हैं। यह बैंग फेस्टिव सीज़न के लिए बेस्ट है।

 

03. माइक्रो बैंग्स

03. माइक्रो बैंग्स

Image courtesy: @bellahadid

माइक्रो बैंग्स इन दिनों ट्रेंड में है। बहुत जल्द ही इसने इंटरनेट पर लोकप्रियता हासिल कर ली। यदि आप कुछ अलग, अनोखा और एजी चाहते हैं, तो इस फेस्टिव सीज़न में यह हेयरस्टाइल ट्राय करें।

 

04. ब्लंट बैंग्स

04. ब्लंट बैंग्स

Image courtesy: @zooeydeschanel

यह बैंग्स की सही परिभाषा है। माथे पर पूरी तरह आते बाल, थोड़ा बेसिक और इस स्टाइल पर हमेशा भरोसा किया जा सकता है। फोरहेड से स्ट्रेट कैट हुए इन बैंग्स को मेंटेंन करना भी आसान है। हम सभी ने उम्र के किसी न किसी मोड़ पर ब्लंट बैंग्स किये होंगे। है न? यदि नहीं किये हैं तो यह फेस्टिव सीज़न एक्सपेरिमेंट करने के लिए परफेक्ट समय है, क्योंकि यह स्टाइल हर किसी पर अच्छा लगता है।

 

05. बिरकिन बैंग्स

05. बिरकिन बैंग्स

Image courtesy: @mimikeene3

यह हेयरस्टाइल जेन बिरकिन के कारण ही पड़ा है। बिरकिन बैंग्स विस्पी, चॉपी होते हैं और आपके लैशेज़ पर आते हैं। यह आपके माथे को पूरी तरह से ढँक लेते हैं। ये थोड़े विस्पियर होते हैं और ब्लंट बैंग की तुलना में ज़्यादा बिखरे हुए होते हैं और इसमें कोई दोराय नहीं कि ये खूबसूरत लगते हैं। इन्हें मेन्टेन करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए इतनी-सी कीमत तो चुकाई जा सकती है। है न?