बॉलिवुड थीम वाली शादी की योजना बनाना इतना भी मुश्क़िल नहीं है. बस अपनी सहेलियों को कहें कि कम से कम 10 डांस नंबर्स तैयार कर लें. इसके अलावा देसी सिनेमा ने हमें कई और चीज़ें दी हैं, जिसमें शानदार ब्राइडल लुक्स भी शामिल हैं. पीरियड्स फ़िल्मों की दुल्हनों से लेकर समकालीन फ़िल्मों की दुल्हनों तक, बॉलिवुड फ़ैशन को फ़ॉलो करनेवालों के लिए बहुत कुछ है. हम यहां पर आपको फ़िल्मों से प्रेरित दुल्हनों के 9 हेयर स्टाइल के बारे में बता रहें, जो हर भावी दुल्हन को ज़रूर पसंद आएंगे.
- 1. सुल्तान में अनुष्का शर्मा
- 2. जोधा-अकबर में ऐश्वर्या राय बच्चन
- बाजीराव मस्तानी में दीपिका पादुकोण
- 4. वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर ख़ान
- 5. गिन्नी वेड्स सनी में यामी गौतम
- 6. सोनम कपूर आहुजा थैंक यू
- 7. कलंक में आलिया भट्ट
- 8. मणिकर्णिका में कंगना रनौट
- 9. गुंडे में प्रियंका चोपड़ा जोनास
1. सुल्तान में अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा की शादी ने दो चीज़ों को काफ़ी लोकप्रिय बनाया. पहला, ब्राइडल ऐंट्रीज़ के लिए दिन शगना दा चढ्या गाना और बेबी पिंक ब्राइल लहंगा. लेकिन जहां तक उनके हेयर स्टाइल की बात आती है, तो सुल्तान फ़िल्म में डीप पार्ट साइड और पासा के साथ तैयार किया गया उनका हेयर लुक भावी दुल्हनों के लिए शानदार उदाहरण है.
2. जोधा-अकबर में ऐश्वर्या राय बच्चन

कम मेकअप के मामले में राजपूत दुल्हनें ख़ुद पर काफ़ी गर्व महसूस करती हैं. जोधा-अकबर से ऐश्वर्या राय बच्चन की ढीली-ढाली ब्राइडल हेयर स्टाइल ट्राय करने के लिए बस आपको एक्सेसरीज़ की प्रमुखतावाले हेयर लुक की ज़रूरत होगी.
बाजीराव मस्तानी में दीपिका पादुकोण

जब ब्राइडल लुक की बात आती है, तो दीपिका पादुकोण की पीरियड्स फ़िल्मों के लुक को चित्रित किया जा सकता है. बाजीराव मस्तानी का यह लुक एक अंडरस्टेटेड और ग्लैम का सही मिश्रण है.
4. वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर ख़ान

समर ब्राइडल सीन में फ़्लोरल हेयर स्टाइल पहले से ही काफ़ी ट्रेंड में है. और इसका श्रेय वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर ख़ान के सेंटर पार्टेड, प्राइडेड और फ़्लोरल हेयर स्टाइल को दिया जा सकता है. फ्रिंज्ड ब्लाउज़ और मिनिमम एक्सेसरीज़ के साथ तैयार किया गया यह ब्राइडल लुक दिन की शादियों के लिए परफ़ेक्ट है.
5. गिन्नी वेड्स सनी में यामी गौतम

यामी गौतम की इस मेगावॉट स्माइल ने उनके इस ब्राइडल लुक में चारचांद लगा दिया है. गिन्नी वेड्स सनी में यामी गौतम के अपरंपरागत ग्रीन ब्राइडल लुक को स्लीक बन और रोज़ के साथ बहुत ही शानदार तरीक़े से तैयार किया गया है.
6. सोनम कपूर आहुजा थैंक यू

कई देसी गर्ल्स के लिए, सोनम कपूर आहुजा ओल्ड फ़ैशन्ड गर्ल हैं. फ़िल्म ऐशा में (जिसमें ब्राइडल लुक भी काफ़ी शानदार है) सोनम ने फ़ैशन आइकन के रूप में अपनी जगह को और मज़बूत बनाया. हालांकि जिस ब्राइडल लुक को हम उनसे चोरी करना चाहते हैं, वह साल 2011 की रिलीज़ हुई फ़िल्म थैंक यू का है. एक थिक, कर्ल्ड फ़ेस-फ्रेमिंग ज़ुल्फ़ें उनके लुक को कई पायदान ऊपर उठा रही हैं.
7. कलंक में आलिया भट्ट

एक स्टेटमेंट रेड ब्राइडल लुक सबसे बेहतरीन लगता है, जब उसे कुंदन की ज्वेलरीज़ के साथ पेयर किया जाता है और जब वह आपकी हेयर स्टाइल को भी ढंक लेता है. कलंक में आलिया भट्ट का ब्राइडल लुक तीन तरफ़ की माथा पट्टी और लेयर्ड बन टैसल से तैयार किया गया था. यदि आप घूंघट निकालने के बारे में सोच रही हैं, तो यह एक अच्छी हेयरस्टाइल हो सकती है.
8. मणिकर्णिका में कंगना रनौट

पीछे की तरफ़ वॉल्यूमिनाइज़ वेव्स और बॉलिवुड के गोल्डन एरा से आगे की तरफ़ बनी एस वेव्स, मणिकर्णिका फ़िल्म में तैयार किया गया कंगना रनोट का यह ब्राइडल लुक बेहतरीन है.
9. गुंडे में प्रियंका चोपड़ा जोनास

आख़िरी और सबसे मज़ेदार बॉलिवुड ब्राइडल लुक, जिसे हमने आपके लिए बचाकर रखा था… गुंडे फ़िल्म से प्रियंका चोपड़ा जोनास का बंगाली दुल्हन लुक बहुत ही प्यारा और कूल है. आप अपने संगीत फ़ंक्शन के लिए इस हेयरडू को ट्राय कर सकती हैं.
Written by Team BB on Jun 19, 2020