शादियों का मौसम लौट आया है! और यदि आप अपनी सबसे अच्छी दोस्त की या अपनी बहन की ब्राइड्समेड हैं तो हमें पता है कि आपको बहुत से काम करने होंगे. दुल्हन के लिए पर्फ़ेक्ट बैचलर पार्टी आयोजित करना और उसे सबसे सुंदर आउटफ़िट व ज्वेलरी ख़रीदने में मदद करना. ऐसे में आपके पास अपने लिए ज़रा भी समय नहीं बचता है कि आप अपने आउटफ़िट, हेयर, मेकअप की तैयारी कर सकें. लेकिन उसकी शादी के ख़ास दिन पर आपका भी दुल्हन जितना ही सुंदर नज़र आना तो बनता है ना!

हम आपकी इस समस्या को बख़ूबी समझते हैं यही वजह है कि हम आपको बॉलिवुड से प्रेरित वो पांच हेयरस्टाइल्स बता रहे हैं, जिन्हें बना कर आप बला की ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.

 

क्राउन ब्रेड

क्राउन ब्रेड

जब फ़ैशन की दुनिया में किसी से प्रेरणा लेने की बात हो तो सोनम कपूर आहुजा से ज़्यादा भरोसमंद कौन होगा? उन्हें अच्छी तरह पता है कि कैसे अपने आउटफ़िट, मेकअप और हेयरस्टाइल को मैच करना है, वो भी इतने अलहदा अंदाज़ में जिसकी कल्पना भी न की जा सके. हम सब तो जैसे क्राउन ब्रेड स्टाइल भूल ही चुके थे, लेकिन सोनम ने इसे इतने दिलचस्प तरीके से अपनाया है कि हमें भरोसा हो गया है कि यह ब्राइड्समेड के लिए बहुत ही स्टाइलिश हेयरस्टाइल है.

 

फ्रंट ट्विस्टीज़

फ्रंट ट्विस्टीज़

कई हेयरस्टाइल्स चलन में आते-जाते रहते हैं, लेकिन फ्रंट ट्विस्टेड और पिन्ड हेयरस्टाइल्स हमेशा फ़ैशन में बने रहते हैं. ये बनाने में आसान और सादा से तो होते ही हैं, पर साथ ही दुल्हन की सहेली के पारंपरिक परिधान पर ख़ूब जंचते भी हैं. यदि आप अपना हेयरस्टाइल ख़ुद ही बनाना चाहती हैं तो इस हेयरस्टाइल को तुरंत बुकमार्क कर लें. इसे बीच में से मांग निकाल कर बनाएं या डायना पेंटी की तरह किनारे से मांग निकाल कर, आपका ख़ूबसूरत नज़र आना तय है.

 

वॉटरफ़ॉल ब्रेडेड बन

वॉटरफ़ॉल ब्रेडेड बन

यूं लगता है कि इस मौसम में वो सभी हेयरस्टाइल्स वापस लौट आए हैं, जिन्हें कब का भुला दिया गया था. यह वॉटरफ़ॉल ब्रेडेड बन करिश्मा कपूर पर इतना जंच रहा है कि हमें इससे प्यार हो गया है. एक ओर गुंथी हुई चोटी वाला तो दूसरी ओर से सादा, यह जल्दी बन जाने वाला हेयरस्टाइल सुनिश्चित करेगा कि आप दुल्हन की सहेली की सारी भूमिकाओं को आसानी से निभा सकें.

 

सेंटर-पार्टेड ब्रेडेड अपडू

सेंटर-पार्टेड ब्रेडेड अपडू

जब बात भारतीय शादियों में हेयरस्टाइल के आइडियाज़ की हो तो इसकी संभावनाएं जैसे अंतहीन हैं. हमें भूमि पेडनेकर का ये सहज-सुंदर हेयरस्टाइल बेहद पसंद आया. फ्रंट ट्विस्टेड अपडू को एक स्तर ऊंचा ले जाते हुए आप सेंटर-पार्टेड ब्रेडेड अपडू बना सकती हैं. ये मज़ेदार है, दिलचस्प है और ब्राइड्समेड के लिए बहुत स्टाइलिश भी है!

 

वन-साइडेड फ़िशटेल ब्रेड

वन-साइडेड फ़िशटेल ब्रेड