यदि आप जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं और आपकी शादी में केवल छह महीने का ही समय रह गया है तो हम आपकी व्यस्तता का अंदाज़ा लगा सकते हैं. आउटफ़िट फ़िटिंग, डर्मैटोलाजिस्ट का अपॉइंटमेंट, हनीमून की बुकिंग, सलून का अपॉइंटमेंट, मेहमानों की सूची.... ये लिस्ट तो बहुत लंबी है. शादी की इस दौड़भाग में आप जिस चीज़ पर ध्यान देना भूल जाती हैं, वो हैं आपके बाल!

अपनी शादी का दिन आने तक आपको बालों पर ध्यान देने का महत्व पता नहीं चल पाता. पर हम आपको बता दें कि केवल आपका मेकअप ही आपको सुंदर दुल्हन नहीं दिखा सकता, दुल्हन के रूप में आपके लुक को पूरा करने में आपके स्टाइलिश हेयरस्टाइल का भी बड़ा हाथ होता है. और यह भी एक सच्चाई है कि मेहंदी और संगीत से लेकर रिसेप्शन तक हर अवसर पर आपको एक अलग हेयरस्टाइल की ज़रूरत होगी. आख़िर यह आपकी शादी का अवसर है! यही वजह है कि आपको बहुत पहले से अपने बालों की देखभाल करने की ज़रूरत होगी, बिल्कुल उसी तरह जैसे आप पहले से अपनी त्वचा की देखभाल शुरू कर रही हैं. यही वजह है कि हम भावी दुल्हनों के लिए आने वाले छह महीनों में बालों की देखभाल की पूरी गाइड पेश कर रहे हैं.

how to prep hair six months before your wedding day

जब छह महीने बचे हों...

यदि आप अब भी जंक फ़ूड खा रही हैं तो अब डायट बदलने का समय आ गया है. सेहतमंद डायट अपनाएं, जैसे-हरी पत्तेदार सब्ज़ियां, हल्का प्रोटीन और ताज़े फल. यदि आपके शाम के स्नैक्स में कुकीज़, बिस्किट्स और चिप्स शामिल हैं तो इन्हें ड्राइ फ्रूट्स, प्रोटीन बार्स या सीड्स से बदल दें. विटामिन B से भरपूर डायट न सिर्फ़ आपको मज़बूत और सेहतमंद बनाएगी, बल्कि आपके बालों में चमक भी लाएगी. यानी यदि आपके बाल बेजान दिखते हैं तो यह विटामिन B की कमी के कारण हो सकता है. अपनी शादी से छह महीने पहले अपनी डायट में विटामिन की मात्रा बढ़ा दीजिए, ताकि अपनी शादी की तारीख़ आने तक आप भीतर से बाहर तक अच्छा महसूस करें.

how to prep hair six months before your wedding day

जब तीन महीने बचे हों...

यदि आप ब्राइडचिला ( ऐसी दुल्हन जो शादी के समय शांत रहती है, किसी तरह का तनाव या चीख-चिल्लाहट नहीं मचाती) होना चाहती हैं तो अपने हेयर ट्रायल्स तीन महीने पहले से ही लेना शुरू कर दें. यह जानते हुए कि भारतीय विवाह में कितनी रस्में होती हैं, आपको कम से कम पांच अलग-अलग हेयर स्टाइल्स ट्राय कर के देखने चाहिए, जिन्हें आप अलग-अलग रस्मों पर बनवाएंगी. हां, ये थकाने वाला काम है! अत: एक या दो सप्ताह हेयर ट्रायल के नाम कर दें. और अपनी हेयरस्टाइलिस्ट के पास उन पिक्चर्स के साथ या पिनटरेस्ट बोर्ड को बुकमार्क कर के ले जाएं, जिस तरह का हेयरस्टाइल आप बनवाना चाहती हैं. आप अपने आउटफ़िट के साथ जाएं तो बेहतर होगा, इससे यह पता करने में आसानी होगी कि कहीं आपको एक्स्ट्रा हेयर एम्बेलिशमेंट्स की ज़रूरत तो नहीं है और यह भी कि कैसी हेयर ऐक्सेसरीज़ आपके आउटफ़िट और हेयरस्टाइल के साथ जंचेगी.

how to prep hair six months before your wedding day

जब एक महीना बचा हो...

अपनी शादी से चार सप्ताह पहले आपको अपने बालों पर पहले से भी ज़्यादा ध्यान देना होगा. यदि आप बालों को कोई नया रंग देना चाहती हैं या फिर कोई नया हेयरकट करवाना चाहती हैं तो यही इसका सही समय है. लगभग सप्ताहभर चलने वाली शादी की रस्मों में आपके बालों पर लगातार स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स और टूल्स का इस्तेमाल किया जाएगा. अत: यह ज़रूरी है कि आप दोमुंहे बालों से छुटकारा पा लें, ताकि बालों को और नुक़सान न पहुंचे. और सबसे आख़िरी में अपने बालों के लिए मॉइस्चराइज़िंग हेयर स्पा या डीप-कंडिशनिंग ट्रीटमेंट चुनें, जो बालों को नमी दे और उन्हें बढ़ाए.

how to prep hair six months before your wedding day

 शादी के एक दिन पहले...

शांत रहें, आराम करें! शादी के एक दिन पहले कोई भी जटिल काम न करें. बाल धोने से एक घंटे पहले बालों में तेल लगाएं. या फिर विकल्प के तौर पर आप घर पर ख़ुद बनाया हुआ हेयर मास्क भी लगा सकती हैं. फिर बालों को हमेशा की तरह शैम्पू और कंडिशन करें. सबसे आख़िरी में बालों पर हेयर सीरम लगाएं, जैसे-टीआईजीआई बेड हेड कंट्रोल फ्रीक फ्रिज़ कंट्रोल ऐंड स्ट्रेटनिंग सीरम/TIGI Bed Head Control Freak Frizz Control And Straightening Serum, जिससे बाल कोमल और चमकभरे नज़र आएंगे.