शादी की तारीख पक्की होते ही बहुत सारे कामों को निपटाने की फिक्र होती है। ट्रूज़ो, मेकअप, हेयरस्टाइल ही नहीं, बल्कि शादी के पहले के फ़ंक्शन, जैसे- मेहंदी, हल्दी और संगीत में क्या लुक होगा, ये भी तो तय करना पड़ता है। लेकिन इस काम के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीँ है, जरूरत है तो बस, हमारे बताए गए इन स्टाइल्स को कॉपी करने की, जो सेलेब्स से इंस्पायर्ड हैं।
- 01. सगाई के लिए - सोनम कपूर आहुजा की तरह बीज्वेल्ड हाई बन
- 02. मेहंदी के लिए - शनाया कपूर की तरह स्लीक ब्राइडेड बन
- 03. बैचलरेट पार्टी के लिए - पूजा हेगड़े की तरह सॉफ्ट कर्ल्स
- 04. हल्दी के लिए - कियारा आडवाणी की तरह फिशटेल ब्रेड
- 05. संगीत के लिए - पत्रलेखा की तरह गजरे से लिपटी चोटी
01. सगाई के लिए - सोनम कपूर आहुजा की तरह बीज्वेल्ड हाई बन

इमेज कर्ट्सी: @sonamkapoor यदि आप अब तक यह तय नहीं कर पाए हैं कि सगाई के दिन आपको कौनसा हेयरस्टाइल करना है, तो आप सोनम कपूर आहूजा की तरह यह यह बीज्वेल्ड हाई बन बनाएं। यह क्लासी होने के साथ आपके बालों को चिक लुक देता है। इस पर हेयर एसेसरीज़ ने उनके इस बन लुक को और निखार दिया है।
02. मेहंदी के लिए - शनाया कपूर की तरह स्लीक ब्राइडेड बन

इमेज कर्ट्सी: @tanghavri शादी के मौके पर बन बनाना राइट चॉइस है, क्योंकि यह स्टाइल हमेशा अच्छा लगता है। यह आपके मेहंदी के फ़ंक्शन के लिए परफेक्ट है। यह आसान स ब्रेडेड बन आपके बालों को नीट लुक देगा। इसमें गजरा लगा लें, ताकि आपको शादी का फील आए।
03. बैचलरेट पार्टी के लिए - पूजा हेगड़े की तरह सॉफ्ट कर्ल्स

इमेज कर्ट्सी: @hegdepooja जब आपको समझ नहीं आए कि बालों में कौनसा हेयरस्टाइल करना है, तो बालों को खुल्ला छोड़ना बेहतर होगा, ठीक पूजा हेगड़े की तरह। अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल दें, यह कॉकटेल या बैचलरेट पार्टी के लिए परफेक्ट है। ब्राइट और शिमरी मेकअप करें और अपने बालों को सॉफ्ट व वेवी स्टाइल दें। यह आपको मिनिमल लुक तो देगा ही, साथ ही आप गॉर्जियस भी लगेंगी। बस, बालों में हेयर एसेसरीज़ जरूर लगा लें।
04. हल्दी के लिए - कियारा आडवाणी की तरह फिशटेल ब्रेड

इमेज कर्ट्सी: @kiaraaliaadvani हल्दी के लिए हम आपको राय देंगे कियारा आडवाणी की तरह फिशटेल ब्रेड (चोटी)बनाने की। इस हेयरस्टाइल के लिए आप अपनी फिशटेल ब्रेड में गोल्ड टोन में चेन या लेस लगा लें। यह हेयरस्टाइल आपके बालों को चेहरे पर नहीं आने देगी और हल्दी फ़ंक्शन से आपके बाल खराब नहीं होंगे और आप बगैर किसी तनाव के सब कुछ अच्छी तरह एन्जॉय कर पायेंगी।
05. संगीत के लिए - पत्रलेखा की तरह गजरे से लिपटी चोटी

इमेज कर्ट्सी: @patralekhaa अपनी संगीत नाइट के लिए आपने डांस की तैयारी की होगी तो हम आपको बता दें कि आप पत्रलेखा की तरह यह हेयरस्टाइल ट्राय कर सकती हैं। अपने बालों को गूँथकर सिम्पल चोटी बना लें और इस पर गजरा लपेटकर लुक को निखारें। यह हेयरस्टाइल मेहंदी के लिए बहुत कमाल की लगेगी। मेन इमेज कर्ट्सी:: @sonamkapoor , @patralekhaa
Written by Suman Sharma on Dec 08, 2021