यह सीज़न है त्योंहार का, दिवाली का, लोगों से मिलने-जुलने का और अपने लुक को बदलने का। चूंकि अब त्योंहार की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, तो ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल वो भी हर तरह के बालों की लंबाई वालों के लिए। तो आइए, इस त्योंहार पाएं एक नया हेयर लुक। चोटी से लेकर सिम्पल बन.. हमारे पास हर तरह की बालों की लंबाई के अनुसार हेयरस्टाइल हैं। तो आप भी जानें, कौनसा हेयरस्टाइल आपके बालों के लिए है उपयुक्त।
- 01. छोटे बालों के लिए
- 02. मीडियम लेंथ के बालों के लिए
- 03. लंबे बालों के लिए
- 04. हर तरह की लंबाई के लिए
01. छोटे बालों के लिए

Image courtesy: @weddingforward
यह एक सिम्पल ट्विस्ट हेयर हेयरस्टाइल है, जिसमें आपको पार्टिंग करके दोनों तरफ से बालों का 3 इंच का सेक्शन लेना है और इसे ट्विस्ट करके पिन अप करना है। दिवाली लुक में कुछ बदलाव लाना हो तो यह हेयरस्टाइल बहुत अच्छा है और इसमें बहुत ज्यादा मेहनत व समय भी नहीं लगता है। लुक को निखारने के लिए आप बालों में थोड़े फूल लगा लें और आप नज़र आएंगे गॉर्जियस।
02. मीडियम लेंथ के बालों के लिए

Image courtesy: @madhuridixitnene
अब बालों की लंबाई न दिखाएं, दिखाना है तो स्टाइलिश बन दिखाएं। जी हां, इंडियन और इंटरनेशनल फैशन वीक में ट्रेंड कर रहा यह स्लीक और क्लासिक बन इं दिनोंन ट्रेंड में है। बस, ध्यान रखें कि आपके सारे बाल अच्छी तरह बन के अंदर बंधे हों, बिखरें न। केजुअल लुक के लिए सामने से बालों की कुछ लटें बाहर निकाल लें। यदि इस पर गजरा लगा लेंगे तो सोने पर सुहागा हो जाएगा।
03. लंबे बालों के लिए

Image courtesy: @dishapatani
आपके लिए हमारे पास एक ही शब्द है: वेव्ज़! यदि आपके बाल लंबे हैं तो आप किसी भी तरह के वेव्ज़ ट्राय कर सकते हैं, चाहे फिर वो सॉफ्ट, एस (s)-शेप, बॉलीवुड स्टाइल वेव्ज़ या फिर हल्के शैगी बीच वेव्ज़। सामान्य कर्ल्स स्टाइल से थोड़ा हटकर लगे वाली ये वेव्ज़ आपके फेस को फ्रेम करेंगी और ऐसा भी नहीं लगेगा कि आपने बहुत ज्यादा स्टाइल किया है। यह दिवाली के मौके पर आपको एलिगेंट टच देगा।
04. हर तरह की लंबाई के लिए

Image courtesy: @southernliving
ऐसी हेयरस्टाइल ढूँढना, जो हर तरह के बालों की लंबाई पर सूट करे, बहुत मुश्किल है। लेकिन यदि कोई आप क्विक और ईज़ी हेयरस्टाइल चाहते हैं, तो हाफ-अप टॉप नॉट बनाएं। इसके लिए अपने बालों को स्ट्रेट करें सिर के टॉप से कुछ बालों का सेक्शन लें और एक सिम्पल बन बना लें। सामने से बालों की कुछ लटें निकाल लें और बस, आप हर तरह के इवेंट्स के लिए तैयार हैं, फिर चाहे पार्टी हो या फैमिली डिनर।
Written by Suman Sharma on Oct 28, 2021