न्यू ईयर पर ट्राय करें ये 5 हेयरस्टाइल्स जिसे बनाने में लगेंगे सिर्फ 5 मिनट

Written by Suman Sharma31st Dec 2021
न्यू ईयर पर ट्राय करें ये 5 हेयरस्टाइल्स जिसे बनाने में लगेंगे सिर्फ 5 मिनट

आपने न्यू इयर के लिए एक बहुत ही बढ़िया ड्रेस चुना है और उस लुक को कॉम्पलिमेंट करता हुआ मेकअप लुक व एसेसरीज़ भी चुन ली है। लेकिन क्या आपने अपनी हेयरस्टाइल के बारे में भी कुछ सोचा है? यदि आपका जवाब ना है, तो आप सही जगह पर आए हैं। आप अपना पूरा लुक चेंज नहीं करना चाहते, लेकिन चाहते हैं कि आपका लुक थोड़ा हटकर हो और मिनिमल भी। तो ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं 5 हेयरस्टाइल्स जो आप 5 मिनट में बना सकते हैं। यानी नए साल के लुक के लिए परफेक्ट लुक।

 

01. लूज़ कर्ल्स

05. हाफ पोनीटेल

इमेज कर्ट्सी: @weddingforward यदि आप अपने बालों को बगैर हीट दिए कर्ल करना चाहते हैं, तो किसी भी ओकेज़न के एक रात पहले ये ट्रिक अपनाएं। इसके लिए सबसे पहले कंघे से बालों को सुलझा लें और गूँथकर चोटी बना लें। सुबह चोटी खोल लें। अब एक नरिशिंग सीरम, जैसे- TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum लगाएं। यदि आपको रात के इवेंट में जाना है, तो आप यह ट्रिक सुबह अपनाएं और जाते समय बाल खोल लें।

 

02. रोमांटिक वेव्ज़

05. हाफ पोनीटेल

इमेज कर्ट्सी: @deborahpraha यदि आपके बाल स्ट्रेट है, तो यह हेयरस्टाइल आपके लिए ही है। अपने बालों की बीच की मांग निकालें और दो बराबर मोटे भागों में बाँट लें। अब सामने से एक भाग पर काम करें। इसके लिए उस सेक्शन को स्ट्रेटनर से पकड़ें और टूल को आपके चेहरे से दूर करते हुए पलटा लें। ऐसा पूरे बालों में करें। यदि आपको लगता है वेव्ज़ कुछ ज्यादा हो गई हैं, तो बालों के सिरों पर हल्का हेयर ब्रश फेर दें।

 

03. ब्रेडेड पोनीटेल

05. हाफ पोनीटेल

अपने लुक में ग्लैमर ऐड करना हो तो ब्रेडेड पोनीटेल बनाएं। स्कूल के जमाने में जो आपकी तेल लगी चोटी हुआ करती थी ना, उससे यह कहीं ज्यादा ग्लैमरस है, सॉफ्ट लुक वाली व एलिगेन्ट है। अपने पूरे बालों की एक ऊंची पोनीटेल बनाएं और इलास्टिक से सिक्योर कर लें। इसे तीन भागों में बाँट लें और एक सामान्य छोटे बना लें। सामने से बालों की कुछ लटें बाहर निकाल लें, जो आपके चेहरे को डिफ़ाईन करे।

 

04. हाफ अपडू बन

05. हाफ पोनीटेल

हाफ अपडू ग्लैमरस होते हैं और इसे बनाना भी बेहद आसान है। यह लुक पाने के लिए अपने बालों में कुछ बूंदें TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum की लगाएं, ताकि बाल सुलझ जाए और स्मूद हो जाए। बालों के एक सेक्शन को सिर के ऊपर इकठ्ठा करें और पोनीटेल बना लें व इलास्टिक से सिक्योर कर लें। अब पोनीटेल का बन बना लें बॉबी पिन्स से एक जगह फिक्स कर लें।

 

05. हाफ पोनीटेल

05. हाफ पोनीटेल

इमेज कर्ट्सी: @myhairideas2019 अपने बालों की सबसे ऊपरी लेयर को क्राउन के आस-पास इकट्ठा कर लें और इस सेक्शन को अपने सिर के ठीक बीचों-बीच इलास्टिक से सिक्योर कर लें। साइड से थोड़े से बाल खींच का लूज़ कर लें। अब बालों में वॉल्यूम देने के लिए पोनीटेल को एक या दो इंच थोड़ा ऊपर उठाएं और इलास्टिक में से दो बॉबी पिन्स इस तरह लगाएं कि वो एक दूसरे से क्रिस-क्रॉस हों। पोनीटेल के नीचे एक रिबन बांध लें। ध्यान रहे कि दोनों तरफ इसके लम्बाई एक जैसी हो। आप इसे ठीक उसे तरह बाँधें जैसे कि जूते की लेस बांधते हैं। इमेज कर्ट्सी: @deborahpraha

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
793 views

Shop This Story

Looking for something else