यदि आप अपने बालों को बांधना नहीं चाहते और न ही खुला रखना चाहते हैं, तो हमारे पास इसके बीच का भी एक उपाय है.... हाफ अप-हाफ डाउन। यह बालों को स्टाइल करने का सबसे सिंपल तरीका है। बालों को थोड़ा-सा ट्विस्ट करके आप उसमें कमाल दिखा सकते हैं।
शुक्र है सेलेब्रिटीज़ का, जो हमें कई तरह के हाफ अप-हाफ डाउन हेयरस्टाइल के बारे में जानकारी मिली। ये सब देखने के बाद हमें पूरा विश्वास हो गया है कि कॉकटेल लुक के लिए ये हेयरस्टाइल्स एकदम परफेक्ट है, चाहे फिर आपने लहंगा पहना हो, साड़ी या फ्यूज़न, यह हेयरस्टाइल आपको भीड़ में भी सबसे अलग दिखाएगा। तो आइये, हम आपको बताते हैं हाफ अप-हाफ डाउन हेयरस्टाइल के बारे में।
साइड चोटी

यदि आपको हाफ अप-हाफ डाउन हेयरस्टाइल्स बहुत पसंद है, तो सिर के दोनों साइड से छोटी-छोटी चोटियों से डिटेलिंग करें, ताकि वो ग्लैमरस दिखें। यह स्टाइल बनाने में बहुत आसान है और इसमें ज़्यादा मेहनत भी नहीं लगती। एक बार जब आप छोटी बना लें, तब बाकी बालों को कर्लिंग आयरन की मदद से सॉफ्ट वेव्ज़ दे दें।
पूफ-स्टाइल

विंटेज कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता है। अब जैकलिन फर्नांडेज़ को ही देख लीजिए। आप भी उनकी तरह हाफ अप-हाफ डाउन को रेट्रो लुक दे सकती हैं, जिसमें क्राउन पर वॉल्यूम है, साइड में ट्विस्ट है और लूज़ कर्ल्स से लुक को फिनिश किया है। यह हाफ अप-हाफ डाउन पूफ-स्टाइल आपकी गोर्जियस सारी के साथ बखूबी कोम्प्लिमेंट कर सकता है। इस पार्टी सीज़न में इसे ज़रूर ट्राय करें।
रोज़ बन

कॉकटेल ईवनिंग में रोज़ बन से बढ़िया और भला क्या हो सकता है? यह क्लासी और क्यूट लगता है। यदि बन स्टाइल्स आपको ज़्यादा पसंद नहीं हैं, तो हाफ अप-हाफ डाउन रोज़ ब्रेडेड बन बनाएं। यह हेयरस्टाइल फ्यूज़न लुक्स के साथ काफी जंचता है। बाकी बालों को सॉफ्ट कर्ल्स देना न भूलें, क्योंकि ये कर्ल्स आपके लुक को और भी निखार देंगे।
बिग बाउन्सी

यदि आप एक सिंपल सा हाफ अप-हाफ डाउन हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो वाणी कपूर आपके लिए परफेक्ट इन्स्पिरेशन हो सकती है। शुरुआत करें अपने बालों को कर्ल करने से और ध्यान रखें कि आपके कर्ल्स लूज़ न हों। इस पर टेक्सचराइज़िंग स्प्रे करके खूब सारा वॉल्यूम क्रिएट कर लें और रेग्युलर हाफ अप-हाफ डाउन बनाएं। चेहरे के साइड से कुछ लटें निकाल लें।
हुन हेयरस्टाइल

हुन के नाम से जाना जाने वाला यह हेयर स्टाइल आजकल सेलेब्रिटीज़ के बीच बहुत लोकप्रिय है, खासतौर पर रेड कार्पेट लुक के लिए। जहां हाफ-बन वेस्टर्न वेयर के साथ कमाल के लगते हैं, वहीं यह कॉकटेल पार्टी के लिए भी परफेक्ट है। यह बहुत ही सिंपल मगर बेहतरीन हाफ अप-हाफ डाउन हेयर स्टाइल है, जो आपके लहंगा, गाउन या फ्यूज़न वेयर के साथ बखूबी कोम्प्लिमेंट करेगा।
इमेज कर्ट्सी: Instagram
Written by Suman Sharma on Mar 08, 2021