हमारे बालों के लिए प्याज एक बेहतरीन तत्व है। हम जानते हैं कि आपके जेहन में कई सारी सब्जियों को लेकर मन में ये खयाल आता होगा कि इसे आप अपने स्कैल्प पर भला कैसे लगा सकते हैं। लेकिन प्याज के बारे में हम आपको बताना चाहेंगे कि यह आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद है, आप हमारी बात का यकीन जरूर करेंगे। जब आप यह बात मान लेंगे कि इसमें कितने तरह के फायदे होते हैं। और आपको अगर प्याज को सीधे अपने बालों में लगाने में दिक्कत है तो ऐसे भी तरीके हैं कि आप इसे आसानी से अपने बालों में लगा सकती हैं। क्या आपको पता है कि आप एक रिसाइकिल किये हुए बोतल में भी स्टीम डिस्टिल्ड ओनियन बल्ब ऑयल, ऑर्गनिक कोकोनट ऑयल और प्योर ब्लैक्सीड ऑयल व इंडोनेशिया से सोर्स किये हुए हैण्ड पिक्ड पचौली होते हैं, ऐसे एक बोतल में आपको प्याज से मिलने वाली की सारी खूबियां मिल सकती हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Love Beauty & Planet Onion Blackseed & Patchouli Hair Fall Control Sulfate Free Shampoo. की। आपको हम पांच कारण बता रहे हैं, जिससे आप इस बात से सहमत हो जायेंगे कि आपको अपने बालों के लिए ये क्यों चाहिए।

 

बालों को टूटने से रोकता है

बालों को टूटने से रोकता है

प्याज़ में सल्फर होता है, जो हमारे हेयर फॉलिकल्स को फिर से पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसकी वजह से बालों का टूटना कम होता है और बाल घने होते हैं। यह बालों को मजबूत बनाता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं। यही नहीं, यह बालों के झड़ने को कम करता है और इसमें जो सल्फर होता है, वह कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देता है, जिससे बाल स्वस्थ होते हैं। प्याज से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।

 

इंफेक्शन से बचाता है

इंफेक्शन से बचाता है

प्याज में एंटी बैक्टेरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, इसकी वजह से यह स्कैल्प को इंफेक्शन और डैमेज होने से बचाता है। अध्ययन यह दर्शाता है कि इसमें डैंड्रफ और लीक्स को हटाने के भी गुण होते हैं। जब स्कैल्प में इंफेक्शन हो जाता है, तो इससे बाल झड़ते हैं, इसलिए इंफेक्शन को हटाना बेहद जरूरी है।

 

खुजली की परेशानी से राहत

खुजली की परेशानी से राहत

प्याज में एंटी इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं। इसकी वजह से यह बालों में खुजली की परेशानी, इंफ्लेमेशन की परेशानी, ड्राई स्कैल्प से बचाता है। साथ ही फॉलिकल्स को मज़बूत करता है।

 

प्री मैच्योर एजिंग

प्री मैच्योर एजिंग

प्याज अच्छे एंटी ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं। ये ऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं, जो फॉलिकल्स को नष्ट करते हैं और जो बालों के पतले होने का कारण हॉएट हैं। साथ ही यह बालों को पर्यावरण में होने वाले बदलाव यानि एनवॉरमेंटल बदलाव से भी प्रोटेक्ट करते हैं। यह बालों को असमय सफ़ेद होने से रोकते हैं।

 

बालों में चमक लाता है

बालों में चमक लाता है

आप अगर लगातार प्याज का इस्तेमाल बालों के लिए करती हैं यह आपके बालों में नेचुरल चमक लाता है, साथ ही बालों को फिर से जवां बनाता है। तो अब जबकि आप जान चुके हैं कि प्याज के कितने फायदे हैं तो फिर केमिकल ट्रीटमेंट्स में इन्वेस्ट करने की क्या जरूरत है, जब इससे आप अपने बालों को खूबसूरत बना सकते हैं।