कर्ली बालों को मेंटेंन करना बहुत मुश्किल काम है। कर्ली हेयर, स्ट्रेट हेयर की तुलना में ज़्यादा ड्राय हो जाते हैं, जिससे बालों में फ्रिज़, बालों का टूटना और डलनेस जैसी समस्या आ जाती है। नतीजा यह होता है कि बाल बिखरे-बिखरे लगते हैं और उनमें चमक चली जाती है। लेकिन परेशान ना हो। आपको बस ज़रूरत है एक एसेंशियल हेयर केयर प्रोडक्ट की, जो अपके बालों की काया पलट कर दे। हम बात कर रहे हैं कंडीशनर की। हाएड्रेटिंग गुणों से भरपूर कंडीशनर कर्ली बालों की समस्या का हल है। हम आपको बात रहे हैं कि कर्ली बालों में कंडीशनर लगाने के क्या-क्या फायदे हैं।

 

01. बालों को सुलझाना होता है आसान

01. बालों को सुलझाना होता है आसान

कर्ली बालों को सुलझाना बहुत मुश्किल काम है और यह हम समझ सकते हैं। यह सिर्फ मुश्किल ही नहीं, बल्कि इससे बाल टूटते भी हैं। बालों में कंडीशनर लगाने से यह कर्ली हेयर को मॉइश्चर देता है, जिससे बालों को सुलझाना आसान हो जाता है। बालों में मॉइश्चर होने से वो सॉफ्ट नज़र आते हैं। बालों को शैंपू करने के बाद थोड़ा सा कंडीशनर लगाएं और बड़े दांतों वाले कंघे से बाल बनाएं, ताकि बाल बगैर दर्द किए और टूटे सुलझ जाए।

बीबी सलाह: Tresemme Sulphate Free Pro Protect Conditioner

 

02. ड्रायनेस से बचाव करता है

02. ड्रायनेस से बचाव करता है

कर्ली हेयर नेचुरली ड्राय होते हैं, क्योंकि आपकी स्कैल्प जो सीबम प्रोड्यूस करती है वो बालों के कर्ली होने से बालों के सिरों तक नहीं पहुंच पाते हैं। यही कारण है कि बालों को बाहरी मॉइश्चर की जरूरत होती है, ताकि वो हायड्रेट रहें। यह कर्ली बालों में कंडीशनर लगाने का सबसे बड़ा फ़ायदा है। कंडीशनर बालों को हायड्रेट और मॉइश्चराइज़ करता है, रिपेयर को डैमेज करता है और बालों को सॉफ्ट व बाउंसी बनाता है।

 

03. बालों को मैनेज और स्टाइल करना आसान होता है

03. बालों को मैनेज और स्टाइल करना आसान होता है

कर्ली हेयर को मैनेज करना बहुत मुश्किल होता है और स्टाइल करना भी। लेकिन नियमित रूप से कंडीशनर लगाते रहने से यह समस्या भी हल हो जाती है। कंडीशनर न सिर्फ बालों को हायड्रेट करता है, बल्कि खुले हुए क्यूटिकल्स को बंद भी करता है, ताकि इसमें मॉइश्चर बना रहे। इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं, इलास्टिसिटी इंप्रूव होती है, जिससे हेयर स्टाइल बनाना आसान हो जाता है।

बीबी सलाह: Tresemme Keratin Smooth Conditioner

 

04. बालों को फ्रिज़ होने से बचाता है

04. बालों को फ्रिज़ होने से बचाता है

कर्ली हेयर में ड्रायनेस होना आम बात है, क्योंकि स्कैल्प में मौजूद नेचुरल ऑयल जड़ों से बालों की लंबाई तक नहीं पहुंच पाता है। यही कारण है कि बाल फ्रिज़ हो जाते हैं। यहीं कंडीशनर काम आता है। कंडीशनर आपके पूरे बालों पर एक कोटिंग कर देता है और उसे हायड्रेट कर देता है, जिससे आपके बाल सॉफ्ट, शाइनी और फ्रिज़ फ्री हो जाते हैं

 

05. कोम्ब करने से बालों का टूटना बंद होता है

05. कोम्ब करने से बालों का टूटना बंद होता है

क्या आप बालों के टूटने के डर से कंघी करना पसंद नहीं करते हैं? ड्राय हेयर नेचुरली मोटे होते हैं, इसलिए इनमें बाल बनाना बहुत मुश्किल काम होता है। इसलिए बालों को तभी कंघा करें, जब आप इन्हें धोते हैं और ये गीले होते हैं। बाल टूटे न, इसके लिए बालों में कंडीशनर लगा लें और फिर इसमें कंघी करें, जिससे कंडीशनर पूरे बालों में समान रूप से फैल जाए। इससे बाल सुलझ जाएंगे और इनमें शाइनिंग आ जाएगी, साथ ही इन्हें मैनेज करना भी आसान हो जाएगा।