हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल लगभग हम सभी करते हैं। यह हमारी रूटीन का हिस्सा होता है यानी, शैम्पू, कंडीशनर और फिर बालों को धोना। लेकिन हम आपको हेयर कंडीशनर से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताना चाहेंगे, जिसे आपको अअपने रेग्युलर रूटीन में शामिल करना चाहिए। यह सीक्रेट हेयर कंडीशनर हैक्स आपके हेयर केयर रूटीन के लिए बेहद जरूरी है और यह आपकी दूसरी ग्रूमिंग टास्क को भी आसान बनाता है। बालों को कंडीशन करने के अलावा और भी कई बातें हैं जो आपको जानना चाहिए।
- 1. केमिकल ट्रीटेड हेयर को स्पेशल केयर की जरूरत है
- 2. रेग्युलर कंडीशनर भी लीव-इन का काम कर सकते हैं
- 3 . कंडीशनर और शेविंग
- 4 . बालों को सुलझाना आसान है
1. केमिकल ट्रीटेड हेयर को स्पेशल केयर की जरूरत है

अगर आपको लगता है कि आपने अपने बालों में ब्लीच कर लिया है और इसके बाद आप अगर कोई भी पुराना रेग्युलर कंडीशनर इस्तेमाल करें, तो काम चल जाएगा तो आप एकदम गलत सोचते हैं। केमिकली ट्रीटेड और कलर्ड हेयर में स्पेशल केयर की जरूरत होती है, क्योंकि यह अधिक डैमेज और ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में हम आपसे कहेंगे कि आपको सल्फेट फ्री कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। एक सल्फेट फ्री कंडीशनर का इस्तेमाल आपके बालों में कलर को प्रीज़र्व करता है और आपके बालों को बेजान होने और डिहाइड्रेटड होने से भी बचाता है। TRESemmé Pro Protect Sulphate Free Conditioner इसके लिए बेस्ट होते हैं। सल्फेट फ्री फार्मूला में मोरोक्कन ऑर्गन ऑयल होता है, जो कि केमिकली ट्रीटेड हेयर की केयर के लिए अच्छा होता है और बालों को हेल्दी रूप से चमकदार बनाए रखता है।
2. रेग्युलर कंडीशनर भी लीव-इन का काम कर सकते हैं

अगर आप एक बहुत बढ़िया लीव-इन कंडीशनर की तलाश में हैं, तो ऐसे में आपका विश्वसनीय कंडीशनर आपकी हेल्प कर सकता है। यदि आप बालों में एक्सट्रा मॉइस्चर और चमक चाहते हैं, तो आपको Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender No Frizz Conditioner का इस्तेमाल करना चाहिए। यह कंडीशनर हानिकारक केमिकल्स, पैराबेन्स, सिलिकोंस और डाई से फ्री होते हैं। इसके अलावा यह वीगन भी है और PETA सर्टिफाइड क्रुएल्टी फ्री भी। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक बड़े चम्मच में कंडीशनर को गर्म पानी के साथ मिलाएं। इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं और एक स्प्रे बोतल में डाल कर, उसे अच्छी तरह से हिला लें या शेक कर लें। इसके बाद जब भी आप बाल धोएं, इसे अपने बालों पर स्प्रे करें। नियमित इस्तेमाल के बाद फर्क आप खुद महसूस करेंगे, क्योंकि कंडीशनर आपके बालों को स्मूद, चमकदार और फ्रिज़-फ्री बना देगा। इसके अलावा, हैंड कट फ्रेंच लैवेंडर के कारण यह आपके बालों में अच्छी खुशबू देता रहेगा।
3 . कंडीशनर और शेविंग

इन दिनों महिलाएं खूब शेविंग कर रही हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि हेयर कंडीशनर को शेविंग क्रीम के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है? जी हां, कंडीशनर को आप अपने शरीर के बालों में लगाएंगे तो यह आपको स्मूद और सॉफ्ट स्किन देगा। मैं कहना चाहूंगी कि मैंने यह हैक खुद पर आजमाया है तो मैं कह सकती हूँ कि यह बिल्कुल सही बात है और आपको इसका इस्तेमाल करना ही चाहिए।
4 . बालों को सुलझाना आसान है

फन फैक्ट : अगर आपके बालों में काफी नॉट्स हो जाते हैं और इसकी वजह से आपके बाल काफी झड़ने लगे हैं तो ऐसे में बालों को सुलझाना आसान नहीं होता। ऐसे में बालों में अगर सही तरीके से कंडीशनर लगाया जाए तो इससे काफी मदद मिलती है। शैंपू से वॉश करने के बाद, आपको सिर्फ कंडीशनर को अपने बालों के मिड लेंथ से लेकर बालों के एंड तक लगाना है। इसके बाद एक बड़े दांत वाले कंघे से बाल बनाएं। यह आपके बालों को सुलझाने में मदद करेगा। अगर आपके बालों को टूटने की परेशानी है तो आपको ऐसे में Dove Hair Fall Rescue Conditioner इस्तेमाल करना चाहिए, इससे आपको अपने बालों को मैनेज करना आसान होगा, साथ ही आपके बाल स्मूद भी नज़र आएंगे।
Written by Suman Sharma on Sep 23, 2021