अपने बालों के प्रकार यानी हेयर टाइप को ध्यान में रखते हुए अपने लिए बेहतरीन शैम्पू चुनना आसान काम नहीं है. यह एक ऐसा प्रोडक्ट होना चाहिए, जो आपके बालों को उतना ही प्यार करे, जितना कि आप ख़ुद अपने बालों से करती हैं. ऐसा प्रोडक्ट ढूंढ़ने के प्रयोग के दौरान आप ग़लत प्रोडक्ट भी तो चुन सकती हैं... पर अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि हम पेश कर रहे हैं बालों की हर तरह की समस्या से छुटकारा दिलाने वाले पांच शैम्पू की सूची.
फ्रिज़ी बाल, बालों का झड़ना, ड्राइ बाल या फिर कुछ और... बालों से जुड़ी आपकी चिंता चाहे जो भी हो, उससे निजात पाने के लिए आपको एक अदद ऐसे शैम्पू की ज़रूरत होती है, जो आपके बालों के प्रकार के मुताबिक़ हो और आपकी समस्या से छुटकारा दिलाते हुए आपे बालों को सेहतमंद व दमकता हुआ बना दे. हमने आपके लिए ऐसे ही पांच नायाब शैम्पू ढूंढ़ निकाले हैं. तो आइए, इन पर नज़र डालें...
- डव एन्वायरन्मेन्टल डिफ़ेंस शैम्पू- आपके बालों को प्रदूषण से बचाएगा
- लीवर आयुष ऐंटी हेयरफ़ॉल भृंगराज शैम्पू- बालों को झड़ने से रोकेगा और पतले बालों पर काम करेगा
- प्योर डर्म डैंड्रफ़ प्रोटेक्ट ऐंटी-डैंड्रफ़ शैम्पू- आपके स्कैल्प पर मौजूद डैंड्रफ़ को दूर करेगा
- सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक शाइन शैम्पू- फीके और बेजान बालों के लिए
- ट्रेसेमे केरैटिन शैम्पू विद आर्गन ऑइल शैम्पू- कोमल और स्ट्रेट बालों पर इतराने के लिए
डव एन्वायरन्मेन्टल डिफ़ेंस शैम्पू- आपके बालों को प्रदूषण से बचाएगा

जैसे ही आप घर से बाहर निकलती हैं पर्यावरण में मौजूद चीज़ें, जैसे- धूल, गंदगी, धुआं आदि आपके बालों पर प्रहार करने लगते हैं और उन्हें रूखा व बेजान बना देते हैं. साथ ही इन चीज़ों के भार से आपके बाल दब जाते हैं और चिपके हुए व अजीब नज़र आते हैं. डव एन्वायरन्मेन्टल डिफ़ेंस शैम्पू ऐंटी-पलूशन शैम्पू है, जो आपके बालों को प्रदूषक चीज़ों से बचाता है और आपके स्कैल्प को दिनभर की धूल-गंदगी से डीटॉक्सिफ़ाइ करता है.
लीवर आयुष ऐंटी हेयरफ़ॉल भृंगराज शैम्पू- बालों को झड़ने से रोकेगा और पतले बालों पर काम करेगा

मौसम चाहे जो भी हो, पर आपके बाल बहुत ज़्यादा झड़ रहे हैं? रोज़ाना आपके सोफ़े और बाथरूम ड्रेनेज में बालों के गुच्छे नज़र आ रहे हैं? तो बहुत ज़रूरी है कि आप ऐंटी हेयरफ़ॉल शैम्पू का इस्तेमाल करें, ताकि बालों का झड़ना बंद हो जाए. इसके लिए आप लीवर आयुष ऐंटी हेयरफ़ॉल भृंगराज शैम्पू/ पर भरोसा कर सकती हैं. आंवला और भृंगराज वाला यह आयुर्वेदिक तेल आपके बालों के फ़ॉलिकल्स को मज़बूत बनाता है और बालों को बढ़ाने में भी सहायक है.
प्योर डर्म डैंड्रफ़ प्रोटेक्ट ऐंटी-डैंड्रफ़ शैम्पू- आपके स्कैल्प पर मौजूद डैंड्रफ़ को दूर करेगा

तो आप डैंड्रफ़ हटाने का हर नुस्ख़ा आज़मा चुकी हैं और जब भी आपको लगता है कि डैंड्रफ़ ग़ायब हो गया, वह आपको दोबारा नज़र आ जाता है? बालों की इस सबसे ज़्यादा चिंताजनक समस्या से निजात पाने के लिए अब प्योर डर्म डैंड्रफ़ प्रोटेक्ट ऐंटी-डैंड्रफ़ शैम्पू का इस्तेमाल कर के देखिए. यह आपके स्कैल्प को साफ़ करता है और डैंड्रफ़ को वापस लौटने से रोकता है. इसकी ऑक्सि-फ़्यूज़्ड बबल टेक्नोलॉजी की बदौलत यह डैंड्रफ़ से निजात दिलाने में बेहद कारगर है.
सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक शाइन शैम्पू- फीके और बेजान बालों के लिए

आपके बालों के निस्तेज और बेजान होने की एक बड़ी वजह हीट टूल्स का इस्तेमाल भी हो सकती है. इसके साथ-साथ पलूशन और पर्याप्त मात्रा में तेल न लगाना भी इसके कारण हैं. इस समस्या से निजात पाने और चमकते हुए काले बाल पाने के लिए आप अपने बालों को सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक शाइन शैम्पू से धोएं. आंवला पर्ल कॉम्प्लेक्स फ़ॉर्मूला से बना यह शैम्पू आपके बालों की स्वाभाविक चमक और रंगत को लौटा लाएगा.
ट्रेसेमे केरैटिन शैम्पू विद आर्गन ऑइल शैम्पू- कोमल और स्ट्रेट बालों पर इतराने के लिए

यदि आपके बाल इतने फ्रिज़ी हैं कि वे आपका कहा मानते ही नहीं तो हमारे पास आपकी समस्या का भी समाधान है. अपने बालों को धो कर आप उनमें केरैटिन ट्रीटमेंट जैसा असर दिखा सकती हैं. इसके लिए आपको एक ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल करना होगा, जिसमें आर्गन ऑइल और केरैटिन प्रोटीन दोनों के ही गुण मौजूद हों. ट्रेसेमे केरैटिन शैम्पू विद आर्गन ऑइल शैम्पू एक ऐसा ही शैम्पू है, जो आपकी इस समस्या का पूरी तरह समाधान करने में सक्षम है. यह आपके बिखरे हुए बालों को चिकने और स्ट्रेट बालों में बदलने का माद्दा रखता है.
Written by Shilpa Sharma on May 19, 2019
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.