स्ट्रेट, सिल्की और परफेट स्टाइल्ड बाल पाने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते, लेकिन हासिल होते हैं तो डैमेज्ड बाल, जिसका सबसे बड़ा कारण है हीट स्टाइलिंग टूल्स, जिससे बाल खराब होने लगते हैं। इससे बाल कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। ऐसे में बालों को ज्यादा देखभाल की ज़रूरत होती है। माना कि हम हीट स्टाइलिंग टूल्स को हमेशा के लिए अलविदा नहीं कह सकते, लेकिन बालों की देखभाल के लिए कुछ अच्छे प्रोडक्ट्स तो इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बालों में फिर से जान डाल दे और उन्हें रिपेयर कर दे। '
हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेस्ट शैंपू, जो बालों के डैमेज को ठीक कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कौनसे हैं वो शैंपू।
- 01. Dove Intense Repair Shampoo
- 02. Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender Anti-Frizz Shampoo
- 03. Sunsilk Almond & Honey Shampoo
- 04. TRESemmé Keratin Smooth With Argan Oil Shampoo
01. Dove Intense Repair Shampoo

जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर होता है Dove Intense Repair Shampoo बालों के हर तरह के डैमेज को रिपेयर करता है। यदि आप बालों के लिए तुरंत पोषण चाहती हैं और साथ ही फ्रिज़ कंट्रोल भी, तो यह शैंपू हर समस्या का हल है, क्योंकि इसमें है फाइबर एक्टिव्ज़ और 1/4 मॉइश्चराइज़िंग मिल्क, जो आपके डैमेज्ड बालों को करे रिपेयर।
02. Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender Anti-Frizz Shampoo

हीट डैमेज्ड बालों की सबसे बड़ी परेशानी है कि आपको लगातार उनके फ्रिज़ीनेस से जूझना पड़ता है। लेकिन अब और ऐसा नहीं होगा, क्योंकि Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender Anti-Frizz Shampoo जो आपके साथ है। यह सिलिकोन और पैराबेन फ्री क्लीन ब्यूटी शैंपू 100% ऑर्गेनिक नारियल तेल और कुछ फ्रेंच लैवेंडर से बना है, जो आपके बालों को नमी देने के साथ उनकी सेहत भी सुधारता है, साथ ही फ्रिज़ कंट्रोल भी करता है।
03. Sunsilk Almond & Honey Shampoo

हीट डैमेज्ड बालों के लिए एक और पोषक तत्व है- शहद। यदि आप बालों के लिए थोड़ा ज्यादा मॉइश्चराइज़ेशन चाहती हैं, तो Sunsilk Almond & Honey Shampoo. करें। बादाम और शहद का कोंबिनेशन गज़ब का है। यह बालों को पोषण देता है, उन्हें नर्म-मुलायम व सेहतमंद बनाता है, साथ ही मॉइश्चराइज़ भी करता है।
04. TRESemmé Keratin Smooth With Argan Oil Shampoo

TRESemmé Keratin Smooth With Argan Oil Shampoo केरेटिन और आर्गन ऑयल युक्त है, जो हीट डैमेज्ड बालों के लिए एक बहुत बढ़िया हल है। यह सल्फेट फ्री है, बालों को मजबूती देता है, उन्हें सेहतमंद बनाता है, साथ ही बालों का फ्रिज़ और डैमेज कंट्रोल भी करता है।
Written by Suman Sharma on Oct 17, 2021