हम सभी बालों की देखभाल से जुड़ी कई गलतियां कर जाते हैं. कई बार जानते-बूझते तो कई बार अनजाने में. और इसकी वजह से हमारे बालों को नुकसान भी पहुंचता है. इनमें से अधिकतर गलतियां हम बालों को धोते समय करते हैं.
जैसे कि कंडिशनर का इस्तेमाल आपको बहुत आसान लगता होगा, लेकिन कई महिलाएं इस बेसिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते समय नियमित रूप से गलती करती हैं. क्या हैं ये गलतियां? यही तो हम बता रहे हैं, ताकि आप इनके बारे में जान सकें और इनसे बच सकें. तो बस, पढ़ती जाइए...
- कंडिशनर का इस्तेमाल ही न करना
- कंडिशनर को बालों की जड़ों पर लगाना
- बहुत ज़्यादा कंडिशनर लगाना
- एक ही रेंज के शैम्पू और कंडिशनर का इस्तेमाल न करना
- डीप कंडिशनिंग न करना
कंडिशनर का इस्तेमाल ही न करना

आपको चाहे कितनी ही देर क्यों न हो रही है, पर क्या आप सुबह चेहरा धोने के बाद उसे मॉइस्चराइज़ करना छोड़ देती हैं? तो आप बालों के साथ ऐसा क्यों करती हैं? आपके बाल चाहे कितने ही चिपचिपे या तैलीय क्यों न हो जाते हों, कंडिशनर लगाने से बचने से कोई फ़ायदा नहीं होने वाला. शैम्पू करने के बाद बालों पर कंडिशनर ज़रूर लगाएं. बालों की देखभाल के इस स्टेप से बचेंगी तो आपके बालों को ज़्यादा क्षति पहुंचेगी और वे कमज़ोर हो जाएंगे.
कंडिशनर को बालों की जड़ों पर लगाना

यदि आप इस ग़लती को करने की दोषी हैं तो यह सच जान लेना आपके लिए बहुत ज़रूरी है-आपको कंडिशनर लगाने के उद्देश्य के बारे में जानकारी नहीं है. कंडिशनर को स्कैल्प पर लगाने से बालों की जड़ें और तैलीय होती हैं. बालों को हमेशा उनकी लंबाई के बीच यानी मिड-लेंथ से नीचे की ओर आते हुए आख़िरी सिरों तक कंडिशन करना चाहिए. इससे आपके बाल नरिश्ड और हाइड्रेटेड रहेंगे.
बहुत ज़्यादा कंडिशनर लगाना

हमारे यहां तो कहा ही जाता है कि अति सर्वत्र वर्जयेत यानी कोई भी चीज़ बहुत ज़्यादा मात्रा में करना सही नहीं होता. तो ये बात कंडिशनर पर भी लागू होती है. सच तो ये है कि आप कंडिशनर की कम मात्रा ही काफ़ी होती है, ख़ासतौर पर यदि आपके बाल पतले हैं. बहुत ज़्यादा कंडिशनर लगाने से आपके बाल भारी हो कर चिपके चिपके लगेंगे, यूं लगेगा जैसे आपने कई दिनों से बाल नहीं धोए हैं. बालों की लंबाई और घनेपन के अनुसार बालों पर केवल एक या दो सिक्कों के आकार के बराबर ही कंडिशनर का इस्तेमाल करें.
एक ही रेंज के शैम्पू और कंडिशनर का इस्तेमाल न करना

शैम्पू और कंडिशनर को अलग-अलग रेंज से चुनने की गलती तो हर एक महिला कभी न कभी कर ही जाती है. पर इस गलती से बचना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि शैम्पू और कंडिशनर के जोड़े बनाए ही इसलिए जाते हैं, क्योंकि जब उन्हें साथ-साथ इस्तेमाल किया जाता है तो उनके परिणाम बेहतरीन मिलते हैं.
डीप कंडिशनिंग न करना

रोज़मर्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले कंडिशनर्स तो बालों को सेहतमंद, चमकीला बनाने और क्षति से बचाने का अपना काम करते ही हैं, पर यह भी बहुत ज़रूरी है कि आप अपने बालों को सप्ताह में एक बार डीप कंडिशन करें. यहां हम ऊपर कही हुई बात को दोहरा रहे हैं कि कंडिशनर को केवल बालों की मिड-लेंथ से बालों के सिरों तक ही लगाएं, ताकि आपके बाल तैलीय और चिपचिपे न होने पाएं.
Written by Shilpa Sharma on Feb 13, 2020
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.