बालों के लिए आप कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स यूज़ करते होंगे, इनमें अपने हेयर टाइप के अनुसार कंडीशनर को शामिल करना बहुत ज़रूरी है। इसका कारण है कि कंडीशनर आपके बाल को नर्म और मुलायम बनाता है, जिससे इन्हें मैनेज करना आसान हो जाता है।
लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आपका कंडीशनर बालों के लिए जेंटल हो और असरकारक भी उतना ही हो, तो आपको ज़रूरत है ऐसे कंडीशनर की, जो नैचुरल इंग्रेडिएंट्स से बने हों। ये इंग्रेडिएंट्स आपके बालों को पोषण देते हैं, बाहरी तत्वों से सुरक्षा भी देते हैं और डैमेज होने से बचाते हैं।
हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे कंडीशनर्स जो नैचुरल इंग्रेडिएंट्स से बने हैं और आप उन्हें आसाने से यूज़ कर सकते हैं।
- 01. Sunsilk Coconut Water and Aloe Vera Volume Hair Conditioner
- 02. Love Beauty & Planet Murumuru Butter and Rose Aroma Blooming Colour Conditioner
- 03. Dove Healthy Ritual For Strengthening Hair Shampoo + Conditioner
- 04. Tresemme Keratin Smooth With Argan Oil Conditioner
01. Sunsilk Coconut Water and Aloe Vera Volume Hair Conditioner

यदि आपके बाल पतले हैं, तो वो आसानी से टूट सकते हैं। इसलिए Sunsilk Coconut Water and Aloe Vera Volume Hair Conditioner का इस्तेमाल करें। यह कोकोनट वॉटर और एलोवेरा जैसे हायड्रेटिंग इंग्रेडिएंट्स से युक्त है। यह कंडीशनर विटामिन्स और पोषण से भरपूर है, जो बालों को घना बनाता है और उन्हें बेरुखा होने से बचाता है।
02. Love Beauty & Planet Murumuru Butter and Rose Aroma Blooming Colour Conditioner

फ़ोटो कर्ट्सी: @teadora on Pinterest
यदि आप उन लोगों में से हैं, जो अक्सर कलर करवाते रहते हैं, तो आपको ज़रूरत है ऐसे कंडीशनर की, जो न सिर्फ आपके कलर को प्रोटेक्ट करे, बल्कि हार्श केमिकल्स से होने वाले डैमेज से ही बचाता है। The Love Beauty & Planet Murumuru Butter and Rose Aroma Blooming Colour Conditioner आपके लिए परफेक्ट है। यह मुरमुरु बटर और बल्गेरियन रोज़ जैसे नैचुरल इंग्रेडिएंट्स से युक्त है और यह आपके बालों में अंदर तक जाकर पोषण देता है, उन्हें हायड्रेट और कंडीशन करता है।
03. Dove Healthy Ritual For Strengthening Hair Shampoo + Conditioner

जिनके बाल रूखे और बेजान हैं, उन्हें ज़रूरत होती है मोइश्चराइज़िंग कंडीशनर की, जो डैमेज्ड बालों को रिपेयर करे और उन्हें पोषण देकर स्वस्थ बनाए। हम आपको सलाह देंगे Dove Healthy Ritual For Strengthening Hair hampoo + Conditioner की, जो ओट्स व हनी यानी शहद युक्त है, यह कंडीशनर बालों को मज़बूत बनाता है, उन्हें टूटने से बचाता है और हर इस्तेमाल के बाद उन्हें हायड्रेट और मोइश्चराइज़ करता है।
04. Tresemme Keratin Smooth With Argan Oil Conditioner

आर्गन ऑयल बालों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। यदि आपने अब तक इसे नहीं लगाया है तो ज़रूर ट्राय करें। यह बालों को नरिश और हायड्रेट करने से लेकर उन्हें रिपेयर करने तक का काम करता है। हम आपको सलाह देंगे Tresemme Keratin Smooth With Argan Oil Conditioner लगाने की, यह आपके लिए सारे काम करता है। चूंकि यह कंडीशनर केरेटिन स्मूद सिस्टम युक्त है और इसमें सल्फेट लेवल कम होता है, इसलिए यह आपके बालों से मोइश्चर नहीं चुराता और इसे लगाने के बाद बाल स्मूद बनते हैं और घने लगते हैं।
Written by Suman Sharma on Nov 05, 2020