अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है और आपने इसके लिए स्कैल्प पर हर तरह के उपाय, कंडीशनर व शैम्पू इस्तेमाल करके देख लिया है, मगर आपको फिर भी कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है, तो यह खबर आपके लिए ही है। कुछ ऐसे निर्धारित फोर्मुलेशन होते हैं, जो डैंड्रफ की समस्या को जड़ से खत्म कर देते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि वे क्या है, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आप जब भी किसी शैम्पू को खरीदें तो उसमें देखें कि डैंड्रफ फाइटिंग तत्व कौन-कौन से हैं। आइये इसके बारे में पढ़िए
01. ZPTO

ZPTO (जिंक पायरीथिओन) डैंड्रफ के खिलाफ लड़ने के लिए एक बहुत ही प्रभावशाली ट्रीटमेंट है। इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि यह डैंड्रफ की हल्की समस्या से लेकर बहुत गंभीर समस्या का भी इलाज कर सकता है। इसके केमिकल कंपाउंड में एंटी फंगल गुण होते हैं और इसे कई एंटी डैंड्रफ प्रोडक्ट्स में मिलाया जाता है। हमारा सबसे पसंदीदा शैम्पू Dove Dandruff Care Shampoo है, यह ZPTO से युक्त है और यह एक माइक्रो मॉइस्चर सीरम भी है, यह आपके बालों से न सिर्फ डैंड्रफ निकालता है, बल्कि स्कैल्प को फ्लेक फ्री यानी पपड़ीदार बनने से भी बचाता है। यही नहीं यह बालों को मुलायम भी बनाता है।
टी ट्री ऑयल

एंटी फंगल, एंटी बैक्टेरियल और मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर, टी ट्री ऑयल एक ऐसा तत्व है, जो डैंड्रफ के साथ-साथ स्कैल्प पर जमे चिपचिपेपन, खुजली, घाव जैसी परेशानियों को भी दूर करते हैं। हम आपको Love Beauty & Planet Tea Tree Oil & Vetiver Clarifying Shampoo इस्तेमाल करने की राय जरूर देंगे। यह एथिकली सोर्स्ड ऑस्ट्रेलियन टी ट्री ऑयल, हैटियन वेटिवर और ऑर्गनिक कोकोनट ऑयल से युक्त यह एक डिटॉक्सिफाइंग शैम्पू है, जो बालों की गंदगी को साफ करता है, मॉइस्चर को बरकरार रखता है और साथ ही यह सन सोक्ड सिट्रस, प्रेशियस वुड्स और वार्म नटी इन्फ़्लेक्शनस से भरपूर हैं, जो नहाने के बाद आपको एक खुशनुमा अनुभव देंगे।
एलो वेरा

एलो वेरा न सिर्फ स्किन के लिए बेस्ट है, बल्कि यह बालों पर भी कमाल तरीके से काम करता है। एंजाइम्स से भरपूर यह डैंड्रफ को अच्छी तरह से खत्म करता है, रेडनेस को घटाता है, स्केली पैचेज को भी हटाता है। एलो वेरा में एंटी फंगल, एंटी इचिंग गुण होते हैं, जो डैंड्रफ के प्रोडक्शन को बढ़ने से रोकता है, साथ ही इन्फ्लेमेशन व खुजली की परेशानी से भी निजात दिलाता है। पैराबेन फ्री Sunsilk Coconut Water & Aloe Vera Volume Hair Shampoo में एलो वेरा की खूबियां हैं, जो आपके स्कैल्प को डैंड्रफ फ्री बनाता है।
प्याज का तेल

प्याज के तेल डैंड्रफ को पूरी तरह खत्म करते हैं, इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें एंटी-फंगल व एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। इसमें सल्फर भी भरपूर होता है, जिससे बालों का गिरना पूरी तरह से कम हो जाता है और आपके बाल घने होते हैं। इसके लिए आप ओनियन ऑयल से युक्त शैम्पू जैसे Love Beauty & Planet Onion Blackseed & Hairfall Control Sulfate Free Shampoo. इस्तेमाल करें। यह नेचुरल ओनियन बल्ब ऑयल से युक्त है, साथ ही इसमें प्योर ब्लैक सीड ऑयल भी हैं, जो बालों को मजबूत बनाता है। बस, इसे बालों में लगाएं और अच्छी तरह धो लें और फिर अपने बालों पर इसका कमाल देखें।
Written by Suman Sharma on Jan 12, 2022