स्किन केयर के लिए हमेशा कुछ नए तरीके हम ढूंढ़ ही लेते हैं। स्किन प्रॉबलम्स के लिए दही और शहद लगाने से लेकर रेटिनोल और विटामिन सी पर हम निर्भर रहने लगे हैं, ताकि हमें खूबसूरत स्किन मिल सके। शुक्र है कि इन दिनों स्किन केयर को लेकर लोगों में इतनी जागरूकता हो गई है कि हम किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके बारे में जानकारी ले लेते हैं और सोच-समझकर खरीदते हैं। आज हम आपको ऐसे स्किनकेयर इनग्रेडिएंट के बारे में बताएंगे, जो आजकल बहुत ट्रेंड में है और उसका नाम है हेम्प सीड ऑयल। यह हेम्प सीड से निकाला जाता है। आइए, जानते हैं कि यह किस तरह स्किन को फायदा पहुंचा सकता है।
- जलन को कम करता है
- स्किन को हाएड्रेट करता है
- प्रीमेच्योर एजिंग से बचाव
- तनाव कम करता है
- फ्री रेडिकल्स डैमेज से बचाव
- Simple Booster Serum - 10% hemp seed oil + B3
जलन को कम करता है

यदि आपको एक्ने, सोराएसिस, क्रेडल कैप या ऐटोपिक डर्माटाइटिस है तो, हेम्प सीड ऑयल आपको फायदा पहुंचा सकता है। यह स्किन इर्रिटेशन को कम करता है और हेल्दी स्किन सेल्स को बढ़ावा देता है। चूंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेट्री और ऑयल को कम करने के गुण हैं, इसलिए यह एक्ने से भी बचाव करता है। यह नॉन-कॉमेडोजेनिक होने के कारण आपके पोर्स को क्लॉग नहीं होने देता।
स्किन को हाएड्रेट करता है

यदि आपकी स्किन फटी हुई है या रूखेपन के कारण पपड़ी-सी जम जाती है, तो यह आपके बहुत काम आ सकता है। हेम्प सीड ऑयल एक ह्यूमेक्टेन्ट है, यानी यह मॉइश्चर को स्किन की ओर आकर्षित करता है, साथ ही यह ओमेगा 3, 6 और 9 से भरपूर है, जो स्किन बैरियर को रिपेयर करता है और एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है, ताकि मॉइश्चर स्किन के अंदर बना रहे।
प्रीमेच्योर एजिंग से बचाव

हेम्प सीड ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए, सी, ई और फैटी एसिड होते हैं, जो स्किन बैरियर को मजबूत बनाते हैं, ताकि इसमें मॉइश्चर बना रहे। यह स्किन में कसाव लाता है और झुर्रियों व महीन रेखाओं को कम करता है।
तनाव कम करता है

नेचुरल फ्रेगरेंस से युक्त हेम्प सीड ऑयल आपकी इंद्रियों को रिलैक्स करता है और रोजमर्रा के तनाव और चिंता को कम करता है। अब भला ऐसी चीज़ में इन्वेस्ट करने से बेहतर और क्या हो सकता है?
फ्री रेडिकल्स डैमेज से बचाव

हेम्प सीड ऑयल आपकी स्किन को पर्यावरण से हानि पहुंचाने वाले तत्वों, जैसे- रेडिएशन, सनलाइट और प्रदूषण आदि से स्किन को बचाता है। ये सभी एक्ने, डल स्किन और ड्रायनेस आदि समस्या को बहुत ज्यादा खराब कर देते हैं। अब चूंकि सर्दियों में त्वचा की ये समस्याएं यूं भी बढ़ जाती है, ऐसे में इस इनग्रेडिएंट का इस्तेमाल आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है। आपकी मदद के लिए हम एक ऐसा प्रोडक्ट भी ढूंढ लाए हैं। आइए, जानते हैं इसके बारे में।
Simple Booster Serum - 10% hemp seed oil + B3

The Simple Booster Serum - 10% hemp seed oil + B3 आपकी हर स्किन प्रॉबलम्स का हाल है। इस 100% ऑर्गेनिक, कोल्ड-प्रेस्ड और फ़िल्टर किया हुआ हेम्प सीड सीरम में कोई भी खराब तत्व, जैसे- पेराबेन्स, आर्टिफ़िशियल खुशबू और डाई नहीं है और स्किन को फायदे पहुंचाने वाले तत्वों से भरपूर है। . यह 100% एक्टिव हेम्प सीड ऑयल और प्रो-सेरामाइड से बना है, जो एडवांस्ड मॉइश्चराइज़र के रूप में काम करता है और जो स्किन के अंदर गहराई तक जाकर स्किन बैरियर को मजबूत बनाता है, ताकि वह बाहरी तत्वों से बचाव के लिए काम कर सके। इसमें 1% विटामिन बी3 भी है, जो स्किन को नरम, मुलायम व जवां बनाता है।
Written by Suman Sharma on Nov 22, 2021