बालों में शैंपू और कंडीशनर, ये दो स्टेप्स रूटीन से बढ़कर भी कंडीशनर बहुत कुछ कर सकता है। हालांकि कंडीशनर लगाने की प्रक्रिया इतनी आसान भी नहीं है, जितना आपको लगता होगा, क्योंकि यदि आप अपने रूखे, बेजान बालों को फ्रिज़-फ्री व मॉइस्चराइज़्ड अवतार में वापस लाना चाहते हैं, तो यह इस बात पर बहुत निर्भर करता है कि आप अपने बालों को किस तरह से कंडीशन करते हैं। आइए, हम आपको बताते हैं कुछ हेयर कंडीशनर हैक्स, जिससे आप अपने बालों में फिर से जान वापस ला सकते हैं।
- शैंपू से पहले करें कंडीशनर
- र कंडीशनर को हेयर मास्क के रूप में यूज़ करें
- बालों को इससे करें स्टाइल
- कंडीशनर लगाने के बाद बालों को करें कोम्ब
- कन्डीशनिंग से पहले बालों से अतिरिक्त पानी निकाल लें
शैंपू से पहले करें कंडीशनर

जिस तरह मेकअप करते समय प्राइमर लगाने से आपके चेहरे का मेकअप सेट रहता है, उसी तरह कंडीशनर भी आपके बालों को प्राइम करता है। कुछ शैंपू ऐसे होते हैं, जो बालों से नेचुरल ऑयल छीन लेते हैं और उन्हें ड्राय बना देते हैं। कंडीशनर आपके बालों पर एक सुरक्षा की परत चढ़ा देता है, जिससे बालों में नमी बरकरार रहती है। यह बालों से अतिरिक्त ऑयल से भी छुटकारा दिलाता है वो भी बगैर नेचुरल ऑयल निकाले। इससे बालों को सामान्य शैंपू व कंडीशनर की तुलना में ज्यादा क्लीजिंग मिलती है। इसके लिए हम आपको सलाह देंगे Love, Beauty & Planet Tea Tree Oil & Vetiver Hair Conditioner लगाने की। यह पेराबेन और सिलिकोन फ्री है और बालों को वॉल्यूम देने के लिए परफेक्ट है। यह ऑस्ट्रेलियन टी ट्री ऑयल से युक्त है और बालों को गहराई में जाकर नमी देता है। इसकी वेटिवर की खुशबू आपको मदमस्त कर देगी।
र कंडीशनर को हेयर मास्क के रूप में यूज़ करें

हेयर मास्क में बालों के लिए आवश्यक इनग्रेडिएंट्स होते हैं और इसे हफ्ते में एक बार जरूर यूज़ करना चाहिए। लेकिन यदि आप अन्य प्रॉडक्ट में इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं या फिर आपका हेयर मास्क खत्म हो गया है तो आप कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे मिड लेंथ से लेकर टिप्स तक लगाएं (स्कैल्प पर न लगाएं) और 30-40 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद धो लें।
बालों को इससे करें स्टाइल

कंडीशनर बालों को नरम और मुलायम बनाते हैं। ये बालों की चमक बढ़ाते हैं। लीव-इन कंडीशनर भी यही काम करते हैं। लेकिन जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है, इसे लगाने के बाद बालों को धोया नहीं जाता। ये बालों में मॉइश्चर को लॉक कर देते हैं, बालों को सुलझाते हैं और इसे नरम बनाकर मैनेज करने लायक बनाते हैं। चूंकि कंडीशनर से बालों को स्मूद बेस मिलता है, तो इससे बालों को स्टाइल करना आसान हो जाता है।
कंडीशनर लगाने के बाद बालों को करें कोम्ब

शैंपू करने के बाद बाल उलझ जाते हैं, इसलिए इसके बाद कंडीशनर जरूर लगाएं और इसे सेट होने दें। अब बड़े दांतों वाला कंघा लें और इससे बालों को सुलझा लें। इससे बाल न सिर्फ सुलझेंगे, बल्कि कंडीशनर बालों में अच्छी तरह लग जाएगा और बाल अच्छी तरह हाएड्रेट हो जाएंगे। इसके लिए आप Sunsilk Coconut Water and Aloe Vera Conditioner लगाएं, जो कि नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से भरपूर है और बालों को उलझने से रोकता है। यदि आप चाहते हैं कि आपके बाल कम-से-कम टूटें, तो यह आपके लिए ही है।
कन्डीशनिंग से पहले बालों से अतिरिक्त पानी निकाल लें

भले ही आपने एक बहुत बढ़िया कंडीशनर यूज़ किया है, लेकिन अगर आपने इसे सही तरीके से नहीं लगाया है, तो फायदा ही क्या? बालों को बेहतर बनाने की आपकी सारी कोशिशें बेकार हो जाएंगी। जब आप गीले बालों में कंडीशनर लगाते हैं, तो वो हेयर शेफ्ट में एब्ज़ोर्ब होने की बजाय बहकर बाहर निकल जाता है और जो चमक व नमी की आप उम्मीद करते हैं, वो बालों को नहीं मिल पाएगा। तो बालों को धोने के बाद उनका अतिरिक्त पानी जरूर निकाल लें। इससे बाल कंडीशनर के गुणों को एब्ज़ोर्ब कर लेगा और पूरी तरह मॉइश्चराइज़ कर देगा।
Written by Suman Sharma on Nov 26, 2021