यदि आप हेयर स्प्रे के बारे में बहुत ज़्यादा नहीं जानते हैं, तो हम आपको बताते हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि मार्केट में कई तरह के हेयर स्प्रे उपलब्ध हैं, जो अलग-अलग तरह से काम करते हैं। वोल्यूमाइज़िंग, टेक्सचराइज़िंग और न जाने क्या क्या... इतने सारे कि आपका सर चकरा जाएगा। अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि स्प्रे बॉटल का क्या करें, जो आपकी ड्रेसिंग टेबल में सजे हैं, तो हुमसे पूछिए। हम आपको बताएंगे कुछ टिप्स। बस, हेयर स्प्रे लगाने के पहले कुछ बातें ध्यान में रखें, जिससे लोगों को लगेगा कि आपने बाल खुद नहीं, बल्कि हेयरस्टायलिस्ट से सेट करवाएं हैं।

टिप #1: हेयर स्प्रे को अपने बालों से 6 इंच की दूरी पर रखेँ
हेयर स्प्रे करने का बेसिक रूल है कि उसे बालों से थोड़ी दूरी पर रखें। जब आप बहुत ज़्यादा पास यानि बालों की जड़ों के पास से हेयर स्प्रे करते हैं तो इससे बल चिपचिपे हो जाते हैं और उनमें शाइनिंग भी नहीं आती। इतना ही नहीं, पास से स्प्रे करने से बहुत ज़्यादा प्रोडक्ट बालों में लगता है, जिससे बाल स्टिफ़ हो जाते हैं।

टिप #2: अपने उड़ते हुए बालों को करें कंट्रोल
अगर आपके बाल कर्ली हैं या फिर बहुत ज़्यादा बिखरे हुए हैं, तो ऐसे में हेयर स्प्रे बहुत काम आता है। लेकिन ध्यान रखें कि प्रोडक्ट को बालों में डायरेक्टली न लगाएं। थोड़ा-सा स्प्रे अपनी हथेली पर लें और अपने उड़ते व बिखरे हुए बालों पर लगा लें, ताकि ये ठीक से मैनेज हो जाएँ। यदि आप अपने कुछ कर्ल्स को कंट्रोल करना चाहती हैं या लटों को निकाल कर लुक सेट करना चाहती हैं तो ये ट्रिक काफी काम आएगी। बस, थोड़ा सा-स्प्रे हाथ में लेकर लटों या कर्ल्स पर लगा कर उन्हें सेट करें।

टिप #3: जब करना हो कर्ल्स पर स्प्रे
अगर आपके कर्ली हेयर हैं और आप बालों पर उसी तरह स्प्रे कर रही हैं, जैसे अन्य किसी हेयर टेक्सचर के लिए किया जाता है, तो यह बिलकुल ठीक नहीं है, क्योंकि इससे आपके कर्ल्स आपस में चिपक सकते हैं और फिर बालों में बाउंस नज़र नहीं आयेगा। इसलिए सही तरीका यह है कि अपने कर्ल्स को सेक्शन में बांट लें और फिर सेक्शन वाइज़ स्प्रे करें, इससे आपके बालों को मूवमेंट भी मिलेगा और एक नई डेफ़िनेशन भी।

टिप #4: फ़ेस के आस-पास के बालों के लिए टूथ ब्रश इस्तेमाल करें
फ़ेस के आस –पास के एरिया पर डायरेक्ट स्प्रे न करें, क्योंकि आप ये बिलकुल नहीं चाहेंगे कि प्रोडक्ट आपके फ़ेस या स्किन पर लगे। बेहतर होगा कि आप एक टूथ ब्रश लें, इस पर थोड़ा-सा स्प्रे लें और फिर उन बालों पर ब्रश करें, जिन्हें आप कंट्रोल करना चाहती हैं।

टिप#5: हेयर स्प्रे करने के बाद बालों को ब्रश न करें
यदि आप चाहती हैं कि आपके बाल टूटे ना, तो हेयर स्प्रे करने के बाद उन्हें ब्रश न करें। क्योंकि अपने बालों को कंट्रोल करने के लिए स्ट्रॉन्ग स्प्रे लगाया है और अब वो पूरी तरह सेट हो चुके हैं, ऐसे में उनमें ब्रश करने से बाल डैमेज हो सकते हैं।
Written by Suman Sharma on Aug 14, 2020