ये सच है कि गर्मियों से राहत पाने के लिए हम बेसब्री से सर्दियों का इंतज़ार करते हैं, लेकिन सर्द मौसम के आते ही हमारे बाल सॉफ़्ट और स्मूद न रहकर रूखे और बिखरे हो जाते हैं. सर्दियों में हवा में नमी की कमी के चलते बहुत-सी हेयर प्रॉब्लम्स होने लगती है, जैसे- बालों का टूटना, झड़ना और पतला होना. इसलिए हम लाए हैं 5 बेस्ट कंडीशनर्स जो सर्दियों में होने वाली बालों की हर समस्या से आपको निजात दिलाएंगे.
- हल्के-पतले बालों में वॉल्यूम लाने के लिए
- ड्राई हेयर को हाइड्रेट करने के लिए
- उलझे-फ्रिज़ी बालों के लिए
- बालों को टूटने से बचाने के लिए
हल्के-पतले बालों में वॉल्यूम लाने के लिए

सर्द हवा के एक टच से ही आपके बालों का बाउन्स ख़त्म हो सकता है. बायोटिन और व्हीट प्रोटीन से भरपूर TRESemmé Thick and Full Conditioner, आपके बालों को मज़बूती तो देता ही है, साथ ही ये वॉल्यूम को बूस्ट करके बालों को फुल दिखाता है. तो अब अपने हीट स्टाइलिंग टूल्स को गुडबाय कहें और इस कंडीशनर को अपने हेयरकेयर रूटीन में फ़ौरन शामिल कर लें.
ड्राई हेयर को हाइड्रेट करने के लिए

सर्द हवा के झोंके आपके बालों की सॉफ़्टनेस चुराकर उन्हें रूखा और बेजान कर देते हैं. Dove Dryness Care Conditioner एक तरह से आपके वालों का सुरक्षा कवच है जो ठंडी हवा से बालों को हो रहे नुक़सान से आपको बचाता है. इसका अल्ट्रा-मॉइश्चराइज़िंग फॉर्मूला बालों को सॉफ़्ट और सपल बनाकर उन्हें पोषण देता है और पहले वॉश से हीआपको मिलते हैं सॉफ़्ट और स्मूद बाल.
उलझे-फ्रिज़ी बालों के लिए

सर्दियों के दौरान हवा में नमी की कमी के कारण बाल उलझे और बिखरे हो जाते हैं और अगर आपके बाल पहले से ही उलझे और फ्रिज़ी हैं तो सर्द मौसम का असर उन पर और ज़्यादा होता है. ऐसे बालों के लिए LBP Argan Oil & Lavender Natural Argan Oil & Lavender No Frizz Conditioner हमारी पहली पसंद है. चुने हुए फ्रेंचलैवेंडर, शुद्ध आर्गन ऑयल और ऑर्गेनिक नारियल तेल से युक्त ये आपके बालों को मुलायम बनाता है और उन्हें देता है हेल्दी शाइन. इसका फॉर्मूला बालों की उलझन और फ्रिज़ीनेस को कम करता है और बालों के रूखेपन से आपको छुटकारा दिलाता है.
बालों को टूटने से बचाने के लिए
_0.jpg)
क्या सर्दियों में आपके बाल ज़्यादा और जल्दी टूटते हैं? Dove Hair Fall Rescue Conditioner आपके बालों को भीतर से मज़बूत बनाता है और बालों का झड़ना-टूटना 98% तक कम करता है. ये बालों को जड़ों से लेकर सिरे तक पोषण देकर पतले बालों को बाउन्स और वॉल्यूम देता है. इसे यूज़ करने के बाद बालों को वॉल्यूम देने के लिए ब्लो-आउट की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
Written by Suman Sharma on Jan 07, 2022