यदि आप अपने बालों को छोटे करवाने से सिर्फ इसलिए डर रही है, क्योंकि उन्हें स्टाइल करना मुश्किल है, तो फिक्र नकारें, हम हैं न। बस, आपको ज़रूरत है थोड़ी क्रिएटिविटी की, सही टूल्स और स्टाइलिंग प्रोडक्स की और आप बना सकते हैं अपनी मनपसंद हेयर स्टाइल, वो भी छोटे बालों में।

तो पेश है कुछ हेयरस्टाइल ट्रेंड्स जो आपको 2021 की गर्मियों में ट्राय करना चाहिए।

 

01. ट्विस्टेड, ब्रश्ड आउट लुक

01. ट्विस्टेड, ब्रश्ड आउट लुक

इमेज कर्ट्सी : @hannahkleit

अपने बालों में Tresemme Keratin Smooth Hair Serum लगाएं और ब्रश कर लें, ताकि आपके बाल सुलझ जाएं और नर्म व चमकदार हो जाय। बीच की मांग निकालें और आगे के कुछ बालों को लेकर ट्विस्ट करें और कानों के पीछे की ओर खींच लें। अब इसे हेयरपिन्स से सिक्योर कर लें या हेयर टाईज़ से बांध लें। बाकी बालों को ऐसे ही रहने दें।

 

02. चंकी वेव्ज़

02. चंकी वेव्ज़

इमेज कर्ट्सी: @kdeenihan

आज आपके काम का ख़ास दिन है? कुछ नया करना है तो अपने आधे बालों को चंकी वेव्ज़ दें और बाकी बालों को सिर के पीछे सिक्योर कर लें। सामने से बालों की कुछ लटें बाहर निकाल लें। अब TIGI Bed Head Get Twisted Anti Frizz Finishing Spray यूज़ करें, ताकि आपकी हेयर स्टाइल सिक्योर रहे।

 

03. क्यूट पोनीटेल

03. क्यूट पोनीटेल

इमेज कर्ट्सी: @brittanyxavier

हाई पोनीटेल्स का ट्रेंड हमेशा रहता है और गर्मियों के मौसम में तो इससे बेहतर स्टाइल कुछ हो ही नहीं सकता। अपने बालों को हाई पोनीटेल में सिक्योर कर लें। सामने के बालों से कुछ लटें निकाल लें। आप चाहें तो लटों की लूज़ चोटी बना सकते हैं और कलरफुल पिन्स से लुक को खूबसूरत बना सकते हैं।

 

04. स्लिक्ड- बैक, वेट हेयर लुक

04. स्लिक्ड- बैक, वेट हेयर लुक

इमेज कर्ट्सी: @bobbyeliot

इस लाजवाब लुक को बनाना बहुत आसान है और यह गर्मियों के लिए परफेक्ट भी है। अपने गीले बालों में TIGI Bed Head Manipulator Matte- Matte Wax With Massive Hold लगाएं और सामने से बीच के बालों को पीछे की ओर ब्रश करें और पाएं स्लीक व स्टाइलिश लुक।

 

05. बेबी फ्लिक्स

05. बेबी फ्लिक्स

इमेज कर्ट्सी: @natalieannehair

समर हेयर स्टाइल्स में यदि एक्सेसरीज़ नहीं लगाई तो समझिए हेयरस्टाइल ही अधूरा है। बालों की जड़ों के पास Dove Volume and Fullness Dry Shampoo लगाएं और बाकी बालों को बड़ी वेव्ज़ के साथ स्टाइल दें। बालों के सिरों को उल्टी दिशा में मोड़ें। एक तरफ के बालों को कलरफुल क्लिप्स से सजाएं। बस, आप तैयार हैं। मेन

इमेज कर्ट्सी:: @rowanblanchard, @chloehelenmiles