मानसून का सुहावना मौसम हमें अच्छा लगता है, लेकिन इस मौसम में हमारे बालों और स्किन का हाल भी बुरा हो जाता है और ऐसे में जरूरत होती है कुछ एक्सट्रा केयर की। इसकी बड़ी वजह है कि मौसम में जो ह्यूमिडिटी होती है, उससे हमारे बाल फ्रिज़ी और डिहाइड्रेट हो जाते हैं और अगर आपने सही तरीके से अपने बालों का ध्यान नहीं रखा है तो आपके बाल बेहद खराब भी हो सकते हैं। तो इस परेशानी को दूर करने के लिए, हमने पांच तरीके निकाले हैं, जिससे आप इस ह्यूमिडिटी भरे मौसम में अपने बालों का ख़याल रख सकें

 

1.एंटी फ्रीज शैम्पू और कंडीशनर का चयन करें

1.एंटी फ्रीज शैम्पू और कंडीशनर का चयन करें

हेयर केयर रूटीन के लिए शैम्पू और कंडीशनर बेहद जरूरी है। ऐसे में बेसिक हेयर केयर रूटीन सही होना बहुत मायने रखता है। हम आपको सलाह देंगे The Love Beauty & Planet’s Argan Oil and Lavender Aroma Smooth and Serene Shampoo and Conditioner लगाने की। इसमें प्योर मोरोकन ऑर्गन ऑयल, ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल और प्लांट बेस्ड क्लींजर्स होते हैं, जो आपके बालों को स्मूद और फ्रिज फ्री बना देते हैं। इसमें किसी भी तरह के सिलिकोंस, पैराबेन्स, डाइज और एनिमल डिराइव्ड तत्व नहीं होते हैं। साथ ही इसमें जो फ़्रेंस लैवेंडर की सुगंध होती है, वह भी आपके बालों को फ्रिज़ी होने से बचाता है।

 

2. स्मूदिंग सीरम लगाएं

2. स्मूदिंग सीरम लगाएं

हम सभी बैड हेयर डे से गुजरते हैं, ऐसे में एक ऐसा मैजिक लोशन होता है, जो आपके फ़्रीजी( उलझे बाल )हुए बालों को भी स्मूद और चमकदार बना दे]ता है। हेयर सीरम ऐसे में कमाल का काम करते हैं। TRESemmé Keratin Smooth Serum इस लिहाज से बेस्ट हैं। इसमें कैमेलिया ऑयल होता है, जो कि ह्यूमिडिटी से आपको बचाने के लिए बैरियर बनने का काम करता है और आपके बालों को सॉफ्ट व फ्रिज़ी होने से बचाते हैं। आपको बस इस सीरम के कुछ ड्रॉप्स अपने बालों पर, मिड लेंथ से लेकर टिप्स तक लगाना है। आपको सिली, स्मूद और सलोन स्टाइल्ड हेयर घर बैठे ही मिल जायेंगे।

 

3. हीट प्रोटेक्टेंट्स

3. हीट प्रोटेक्टेंट्स

अगर आप अपने बालों को फ्रिज( उलझे बाल) फ्री रखना चाहती हैं, खासतौर से मानसून के दौरान, तो हमारी राय यह है कि आप हीट स्टाइलिंग से खुद को दूर रखें। आपको ऐसे में हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। TRESemmé Keratin Smooth Heat Protection Spray. आपके लिए बेस्ट रहेंगे। यह आपके बालों को हीट से बचाता है, लगभग 450 डिग्री फैरेनहाइट तक सुरक्षित रखता है, साथ ही फ्रिजी( उलझे बाल )होने से बचाता है। इसमें मौजूद मारुला ऑयल बालों को चमकदार और मुलायम भी बनाता है।

 

4.हेयर ऐसेसरीज के साथ एक्सपेरिमेंट्स

4.हेयर ऐसेसरीज के साथ एक्सपेरिमेंट्स

आपके बाल हवा से एक्सट्रा मॉइस्चर न एब्ज़ोर्ब कर लें और बाल फ्रिज़ी न हो, इसके लिए जरूरी है कि आप एक स्कार्फ पहनें, ताकि आपके बाल ह्यूमिडिटी के कॉन्टैक्ट में ना आएं और अपके बाल फ्रिज़ीनेस से दूर रहें। आप बॉबी पिंस और हेडबैंड्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे आप क्यूट भी लगेंगी।

 

5 . माइक्रोफाइबर टॉवल का इस्तेमाल करें

5 . माइक्रोफाइबर टॉवल का इस्तेमाल करें

आपके बाल जब गीले रहते हैं, तो उनके डैमेज होने के चांसेस अधिक रहते हैं। कॉटन टॉवेल्स से फ्रिक्शन होता है और इससे आपके बालों में हेयर ब्रेकेज होने लगता है. इसलिए आप बालों को सुखाने के लिए एक माइक्रोफाइबर टॉवल का इस्तेमाल करें, इससे आपके बाल जल्दी भी ड्राई होंगे।