बारिश का मौसम शुरू हुआ नहीं कि मौसम में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है, जिससे बालों की कई समस्याएं होने लगती है, जैसे- डैंड्रफ, इर्रिटेशन, खुजली, हेयर फॉल और ना जाने क्या-क्या। लेकिन यदि बालों की सही देखभाल की जाए, तो हर तरह की समस्या का निदान हो सकता है। इसीलिए हम आपके लिए आए हैं कुछ ऐसे टिप्स, ताकि आपके बाल और स्कैल्प इस मॉनसून में भी रहे हेल्दी।
- 01. बारिश में बालों को भीगने न दें
- 02. अपनी स्कैल्प और बालों को हमेशा साफ रखें
- 03. फ्रिज़ीनेस से बचाने के लिए बालों को बांध लें
- 04, बालों को करें कंडीशन
- 05. बालों को रिपेयर करने के लिए हेयर मास्क लगाएं
01. बारिश में बालों को भीगने न दें

हम जानते हैं कि मॉनसून में आप खुद को बारिश से भीगने से नहीं बच सकते, लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि जहां तक हो सके, आप अपने बालों को ढँककर रखें। बारिश के पानी में नुकसानदायक केमिकल्स और एसिड होते हैं, जो स्कैल्प इन्फेक्शन, डैंड्रफ, बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं। कोशिश करें कि अपने बालों में स्कार्फ या कैप लगाएं और साथ में छाता ज़रूर रखें।
02. अपनी स्कैल्प और बालों को हमेशा साफ रखें

मॉनसून में बालों व स्कैल्प की सेहत बरकरार रखनी हो तो उन्हें नियमित रूप से धोएं। बारिश का गंदा केमिकल युक्त पानी और हयूमिडिटी के कारण आपकी स्कैल्प ऑयली हो सकती है। बालों को नियमित रूप से TRESemmé Botanique Detox & Restore Shampoo से धोने से यह समस्या खत्म हो सकती है। इस शैंपू में पैराबेन्स या डाई नहीं है। यह आपके बालों को पोषण देता है और उन्हें चमकदार बनाता है। इस शैंपू में मौजूद जिन्सेंग और नीम स्कैल्प को डीटॉक्सीफाय करता है और बालों को उन गाँड़गियों से छुटकारा दिलाता है, जो बालों के लिए नुकसानदायक होता है।
03. फ्रिज़ीनेस से बचाने के लिए बालों को बांध लें

बारिश का मौसम हो तो बालों का फ्रिज़ी होना आम बात हो जाती है। मॉनसून में हयूमिडीटी के बढ़ने से आपके बाल और ज़्यादा फ्रिज़ी हो जाते हैं और फिर इन्हें मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा न हो इसके लिए हम आपको सलाह देंगे कि आप बालों को खुला रखने की बजाय ऐसी हेयर स्टाइल बनाएं, जिससे फ्रिज़ी बाल छुप जाएं। इसके अलावा अपने बालों को धोने के बाद उसमें TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum लगाएं, जो कैमिलिया ऑयल युक्त है, ताकि उसका फ्रिज़ीनेस कम हो और वो चमकदार बने।
04, बालों को करें कंडीशन

बाल उलझे न और गठान न पड़े ये तो हो ही नहीं सकता, लेकिन मॉनसून में ये परेशानी और बढ़ जाती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप बालों में कंडीशनर लगाएं। इसके लिए आप बालों को शैंपू करने के बाद Dove Intense Repair Conditioner. लगाएं। इस कंडीशनर में पैराबेन्स और सल्फेट नहीं है और यह बालों में मॉइश्चर बनाए रखता है, जिससे आपके बाल आसानी से मैनेज हो पाते हैं और उलझते नहीं। इस कंडीशनर में मौजूद फाइबर ऐक्टिवज़ आपके बालों को स्मूद और फ्रिज़ फ्री बनाता है। इसे बालों की मिड लेंथ से लेकर सिरों तक लगाएं और कुछ देर तक रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।
05. बालों को रिपेयर करने के लिए हेयर मास्क लगाएं

बालों की सेहत के लिए जरूरी है कि आप हफ्ते में एक बार Dove Intense Damage Repair Hair Mask जरूर लगाएं। यह मॉइश्चराइज़िंग क्रीम और केरेटिन ऐक्टिव्ज युक्त है और आपके डल और डैमेज्ड बालों को नई ज़िंदगी देता है और उन्हें मॉनसून में भी मैनेज करने लायक और सॉफ्ट व स्मूद बनाता है।
Written by Suman Sharma on Aug 30, 2021