ऐसे में जबकि गर्मियों के मौसम ने आपके दरवाजे पर दस्तक दे दी है। हम जानते हैं कि आप अब फ्लोरल ड्रेसेज, शॉर्ट्स वगैरह पहनना ज्यादा पसंद करेंगी। यह वह समय भी होता है, जब अधिकतर लड़कियां अपने लम्बे बालों को भी शॉर्ट कर लेती हैं, यह सोच कर कि उनकी देखभाल करना आसान होगा। हम यह बात समझ सकते हैं, क्योंकि यह सच है कि लम्बे बालों का ध्यान रखने के लिए काफी मेहनत करनी ही पड़ती है और आप उसे पूरी तरह से छोटे नहीं कर सकते हैं।

लेकिन सिर्फ बेसिक बन या पोनीटेल के लिए आपको अपने बालों को काटना पड़े, यह तो सही नहीं है, इसलिए बेहद जरूरी है कि आप अपने फेस के हिसाब से कुछ फेस फ्रेमिंग अपडू के बारे में जान लें ताकि आप नज़र आएं वेरी क्यूट.

 

फॉक्स फ्रिंज

फॉक्स फ्रिंज

बैंग्स सुपर क्यूट लगते हैं और आपके चेहरे को बहुत अच्छी तरह से फ्रेम करते हैं, लेकिन गर्मियों का मौसम इस लुक के लिए सही नहीं होता है, लेकिन अगर आप फिर भी अपने लुक में बैंग्स जोड़ना चाहती हैं, तो आप अपने लंबे बालों का यह फॉक्स फ्रिंज लुक बनाएं। यह बेहद आसान है, इसमें ज्यादा मेहनत करनी ही नहीं होती है और गर्मियों के लिए एकदम सही है। हाफ-अप अपडू के लिए, अपने पूरे बालों को सिर के ऊपर जमा कर लें और इस बात का ख़ास ख़याल रखें एंड्स पूरी तरह अलग हो जाएं। फिर इसे बॉबी पिन के साथ सिक्योर करना न भूलें।

Image courtesy: @agatheforgue_makeup

 

साइड फ्रिंज

साइड फ्रिंज

image courtesy: @siobhan_anslow

क्या आपके लॉन्ग लेयर्स हैं ? तो आपके लिए साइड फ्रिंज हेयरस्टाइल, लो बन के साथ एक परफेक्ट अपडू होगा इस गर्मी के लिए। अगर आप अपने बालों को कुछ अलग लुक देना चाहती हैं तो आपको अपने बालों को साइड से पार्टिशन दे कर भी लुक को अलग कर सकती हैं। यह फेस फ्रेमिंग हेयर डू आपकी आँखों और चीकबोन्स को हाईलाइट करेगा। आपको इसके बाद अपने बालों एक साइड को ब्लो ड्राई करना है और फिर उसपर Tresemme Compressed Micro Mist Invisible Hold Natural Finish Smooth Hold Level 2 Hair Spray लगा लेना है, ताकि वह जगह पर बना रहे।

 

मिडिल पार्टेड अपडू टेंड्रिल्स के साथ

मिडिल पार्टेड अपडू टेंड्रिल्स के साथ

अगर आप अपने चेहरे के सेंटर पर फोकस करना चाहती हैं तो, मिडिल पार्टेड अपडू करें और फिर सामने से फेस फ्रेमिंग करती हुई बालोँ की दो लटों को बाहर निकाल लें. ज्यादा लटें ना निकालें. यह 90 के दशक का लोकप्रिय स्टाइल था और अब यह गर्मियों में फिर से लौट आया है, आपको एक नया मेकअप ओवर देने के लिए।

image courtesy: @lucy_gedjeyan

 

एक्सेसरीज जोड़ दें

एक्सेसरीज जोड़ दें

Image courtesy: @carolmellosemijoias

हेयर एक्सेसरीज को काफी कम आँका जाता रहा है। हेयर टाइज़ और हेयर बैंड्स के अलावा और भी कई ऐसे एक्सेसरीज हैं, जो आपके बालों को अच्छी तरह से सेट रख सकते हैं, साथ ही यह आपको एक ट्रेंडी टच भी देते हैं। इसके लिए आपको स्टेटमेंट क्लिप जोड़ना है, जो आपके फ्रिंज को या लेयर्स को जगह पर रखेगा और आपके चेहरे को एक अलग ही डाइमेंशन देगा।