गर्मियों का मौसम बाल और त्वचा दोनों के लिए ही नुकसानदायक होते हैं। सूर्य की यूवी किरणें आपकी स्किन को अनइवन (असमान) बना सकती है, एक्ने हो सकते हैं और ना जाने कितनी समस्याएं हो सकती हैं। जिन लोगों के बाल कलर किए हैं और केमिकल यूज़ किया हुआ है, उनके लिए ये मौसम परेशानीदायक हो सकता है। यदि ठीक तरह से बालों का ख्याल ना रखा जाए तो बालों का कलर फेड यानी फीका पड़ सकता है।
गर्मियों का मौसम आपके बालों पर बुरा असर ना डाले, इसके लिए जरूरी है कि आप एक रूटीन फॉलो करें। आइए, जान हैं कि क्या है वो रूटीन।
1. सही शैंपू लगाएं

आइडियल हेयर केयर रूटीन के लिए बेसिक चीज़ों का सही होना जरूरी है। तो शुरुआत करें, कलर्ड बालों के लिए बने शैम्पू से। ऐसा शैम्पू, जो कलर्ड बालों को प्रोटेक्ट करे और जिसमें सल्फेट ना हो, आपके लिए परफेक्ट रहेगा। सल्फेट में नमक होता है, जो बालों से नमी को काम कर देता है, जिससे बालों का कलर फेड होने लगता है। The Tresemme Pro Protect Sulphate Free Shampoo आपके कलर्ड और केमिकल यूज़ किए हुए बालों की देखभाल करता है। इसमें आर्गन ऑयल है जो बालों को लंबे समय तक चमकदार और सेहतमंद बनाए रखता है।
2. हेयर मास्क लगाएं

हेयर कलर करवाने के बाद बालों से नमी कम हो जाती है, जिससे आपके बाल ड्राय, कमजोर और बेजान लगने लगते हैं। सिर्फ शैम्पू और कंडीशनर से काम नहीं चलने वाला, आपको डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क की भी जरूरत होगी, जो बालों में नमी को लॉक कर दे और सूर्य की किरणों से बालों को होने वाले नुकसान से बचा सके। The Dove Intense Damage Repair Hair Mask आपके डल और डैमेज्ड बालों को अपने केरेटिन ऐक्टिवज़ द्वारा गहराई से पोषण देकर ठीक करता है। हफ्ते में एक बार इसके इस्तेमाल से आप कलर्ड बाल फेड होने से बच सकते हैं और साथ ही इनकी सेहत भी अच्छी रहेगी।
3. लीव-इन कंडीशनर

लीव-इन कंडीशनर आपके बालों के लिए ठीक उसी तरह काम करता है, जैसे कि सनस्क्रीन आपकी स्किन पर। यह आपके बालों पर एक कोटिंग कर देता है, जिससे वो सूर्य की नुकसानदायक किरणों से बचे रहते हैं। इसके लिए आप TIGI Bed Head Ego Boost Leave-In Conditioner यूज करे, यह आपके कलर और केमिकली ट्रीटेड बालों को ड्राय और डैमेज होने से बचाता है। गर्मियों में इसे अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर आप अपने बालों की खूबसूरती कायम रख सकते हैं।
4. हीट स्टाइलिंग टूल्स

आपके बाल चाहे किसी भी टाइप के क्यों ना हों, आपको गर्मियों में हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कर्लिंग रॉड्स और स्ट्रेटनिंग आयरन को अपने बालों से दूर रखें, क्योंकि ये बालों की नमी छीन सकते हैं और वो बेजान लग सकते हैं।
Written by Suman Sharma on Jun 01, 2021