डल और डैमेज्ड बालों को बनाएं सेहतमंद सिर्फ 3 स्टेप्स गाइड से

Written by Suman SharmaNov 30, 2023
डल और डैमेज्ड बालों को बनाएं सेहतमंद सिर्फ 3 स्टेप्स गाइड से

पैदाइशी तो आपके बाल खराब नहीं होते न? सेहतमंद बालों के डल व बेजान होने के कई कारण हैं, जैसे- सही हेयर केयर रूटीन का न होना, ज्यादा ह्यूमिडीटी, बालों को ठीक से ब्रश ना करना, सही लाइफस्टाइल ना होना आदि। यदि आप बालों का समय पर ध्यान नहीं रखते तो ये डल व ड्राय हो जाते हैं। ज्यादा समय तक ड्राय होने से हेयर क्यूटिकल खुल जाते हैं और बाल उलझने लगते हैं। चूंकि लॉकडाउन है, इसलिए आपने कई दिनों तक सिर्फ बन बनाकर काम चलाया है, तो ऐसे में बालों का डल व डैमेज होना स्वाभाविक है। हम आपको बता रहे हैं तीन स्टेप गाइड, ताकि आप अपने बालों की सेहत बरकरार रख सकें।

 

1. बालों को करें वॉश और कंडीशन

3. प्रोटीन से भरपूर सीरम लगाएं

इसके पहले कि आप अपने बालों को सुलझाएं, इसे डैमेज रिपेयरिंग शैंपू कंडीशनर से धो लें। पानी से आपके क्यूटिकल खुल जाते हैं, इसलिए कंडीशनर आपके बालों को नर्म बनाने में मदद करेगा, ताकि आप बालों को आसानी से सुलझा पाएंगे और वो भी बगैर बालों के टूटे। इसके लिए आप एक हाएड्रेटिङ फॉर्मूला चुनें, जो बालों को पोषण दे और इसे नर्म व मुलायम बनाए।

बीबी सलाह: TIGI Copyright Custom Care™ Moisture Shampoo and Conditioner

 

2. डीप कंडीशनर लगाएं और सुलझाएं

3. प्रोटीन से भरपूर सीरम लगाएं

यदि अपके बाल ड्राय और डैमेज्ड हैं, तो आपको शैंपू और कंडीशनर से कुछ ज़्यादा की ज़रूरत है, यानी-डीप कंडीशनर। डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क अपके बालों को हायड्रेट करने के साथ डैमेज को भी रिपेयर करेगा। मास्क को बालों की जड़ों को छोड़कर लगाना शुरू करें और बालों के सिरों तक लगाएं। इसके बाद एक बड़े दांतों वाला कंघा लें और नीचे से सुलझाते हुए ऊपर की ओर जाएं। मास्क को 5 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

बीबी सलाह: Dove Intense Damage Repair Hair Mask

 

3. प्रोटीन से भरपूर सीरम लगाएं

3. प्रोटीन से भरपूर सीरम लगाएं

प्रोटीन से भरपूर सीरम को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करें, इससे आपके डैमेज्ड बाल रिपेयर होंगे, साथ ही इससे आपके बाल नर्म व चमकदार बनेंगे। एक सँकरे दांतों वाला कंघा लें और इससे बालों में सीरम से मसाज करें। अब प्रोडक्ट को बालों की जड़ों को छोड़कर लगाना शुरू करें और सिरों तक लगाएं। बस, अब बालों को खुद-ब-खुद सूखने दें।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
981 views

Shop This Story

Looking for something else