फ्रिज़ी, मेसी और डैमेज्ड- ये तीन शब्द मॉनसून में अपके बालों की कंडीशन के लिए परफेक्ट हैं। इसके बाद सबसे बड़ी परेशानी ये कि उन्हें कैसे स्टाइल किया जाए। यदि बालों को खुला छोड़ें तो वो फ्रिज़ी हो जाते हैं, पोनीटेल बनाएं तो वो फ्लैट लगने लगते हैं। यानी ये परेशानी कम ही नहीं होती। इसीलिए, हम आपके लिए लाए हैं कुछ हेयरस्टाइल्स, जो इस मौसम में आपके लिए हैं परफेक्ट। इन्हें बनाना भी आसान है और इससे आपके बाल फ्रिज़ होने व उलझने से भी बचेंगे। आइए, जानते हैं कि कौनसे हैं वो हेयरस्टाइल्स।
01. स्पेस बन्स

इमेज कर्टसी: @Livingly
मेसी बन की तरह ही स्पेस बन्स का चलन भी फिर से लौट आया है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी सितारे इसे बनाना पसंद करते हैं। यह 90 के दशक का हेयरस्टाइल आपकेबालों को फ्रिज़ से कंट्रोल करने और उन्हें उलझने से बचाने के लिए एकदम परफेक्ट है साथ ही यह आपको क्यूट लुक भी देती है। इसके लिए बीच की पार्टिंग करें। दोनों तरफ हाई पोनीटेल बनाएं और बेस से ट्विस्ट करके बन बनाएं। पिन्स से सेक्योर कर लें।
02. साइड फिशटेल ब्रेड

इमेज कर्टसी: @AllFreeDIYWeddings
मॉनसून में बालों को स्टाइलिश और सुरक्षित रखना हो तो ब्रेड यानी चोटी एक बहुत बढ़िया विकल्प है। एक सिम्पल साइड फिशटेल इस सीज़न के लिए बहुत बढ़िया है। यह चिपचिपे बालों को छुपाने का एक बेहतरीन तरीका है। इसे बनाने के लिए बालों को ब्रश करें और और एक साइड पोनी बनाएं। इसे दो बराबर हिस्सों में बांटें और बालों के एक छोटे हिस्से को बीच वाले हिस्से पर क्रॉस करते हुए सिरे तक ले जाएं। हेयर बैंड से बांध लें।
03. हाफ अप, हाफ डाउन

इमेज कर्टसी: @Alfemminile
मॉनसून में बालों कि खुला छोड़ना गुनाह है, लेकिन तब नहीं, जब आप हाफ अप और हाफ डाउन हेयरस्टाइल बना रहे हों। जी हां, अपने बालों को फ्रिज़ फ्री रखना है , तो एक बढ़िया सा सीरम, जैसे- TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum अपने बालों की लेंथ पर लगाएं। सिर के ऊपर के थोड़े-से बालों की पोनी बनाएं। पोनी के बालों को लपेटकर क्राउन पर टॉप नॉट बना लें।
04. साइड ब्रेड

इमेज कर्टसी: @PureWow
मॉनसून में बालों को सुरक्षित रखने के लिए बालों को बांधे रखना बहुत जरूरी है। लेकिन जब आपके बाल छोटे हों, तो यह मुश्किल हो जाता है। हम आपको सलाह देंगे कि आप बालों की साइड चोटी बनाएं, ताकि बाल मैनेज भी हो जाएं और फैशनेबल भी लगें। सामने से बालों का एक छोटा सेक्शन लें और गूंथकर सिम्पल चोटी बनाएं और सिर के पीछे बॉबी पिन्स से सेक्योर कर लें। आप चाहें तो बालों को हल्का कर्ल कर लें।
05. मेसी लो पोनीटेल

इमेज कर्टसी: @Livingly
जी हां, हम इस लिस्ट में पोनीटेल को भी शामिल कर रहे हैं, लेकिन मेसी और वॉल्यूमिनस। यदि आपके बाल चिपचिपे हैं, तो अपने बालों पर थोड़ा-सा ड्राय शैंपू, जैसे- Dove Volume and Fullness Dry Shampoo को अपनी जड़ों पर लगाएं। इससे यह जड़ों के अतिरिक्त ऑयल को एब्ज़ोर्ब कर लेगा और बालों को वॉल्यूम भी देगा। बालों को सामने से पार्टिंग करें और पीछे की ओर ले जाकर एक लो पोनीटेल बना लें। अब सामने से कुछ लटें बाहर निकाल लें और अपने लुक को मेसी इफेक्ट दें।
मेन इमेज कर्टसी: @The Right Hairstyles @Livingly
Written by Suman Sharma on Aug 04, 2021