दिसंबर का महीना आने को है यानी सर्दियों का मौसम, उस पर क्रिसमस का महीना। यह महीना सिर्फ क्रिसमस ट्री सजाने और 2022 के रेज़ोल्यूशन का नहीं है, बल्कि और भी चीज़ें हैं, जिनका खयाल रखना है, खासतौर पर कर्ली बालों वाली लड़कियों के लिए। सर्दियों का मौसम कर्ली बालों वाली लड़कियों के लिए थोड़ा ज्यादा परेशानीदायक होता है, क्योंकि जैसे ही तापमान में गिरावट आती है और ह्यूमिडिटी कम होती है, हमारे बाल ड्राय हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें जरूरत होती है मॉइश्चर की। हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स, जिससे आप कर्ली बालों को सर्दियों में फ्रिज़ होने से बचा सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं कर्ली बालों के लिए 5 विंटर हेयर केयर टिप्स

 

01. बालों को करें ट्रिम

01. बालों को करें ट्रिम

ठंडी और रूखी हवा बालों से नमी छीन लेती है और उन्हें कमजोर व दोमुंहे बना देती है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है कि हर 6 से 12 महीने में बालों को ट्रिम कर लेना चाहिए, ताकि बालों की सेहत बनी रहे। आप अपनी हेयर स्टाइलिस्ट को ट्रिमिंग की जगह डस्टिंग करने के लिए कह सकती हैं, यानी इसमें आपके बालों के सिरे के वो हिस्से कट किए जाते हैं, जो रूखे होते हैं।

 

02. सिल्क के तकिया का कवर यूज़ करें

02. सिल्क के तकिया का कवर यूज़ करें

सिल्क के तकिये का कवर वाकई बहुत फायदेमंद है। जब आप अपने बिस्तर पर सोती हैं, तो दाईं-बाईं करवट लेकर सोती हैं, जिससे बाल टूटते है, उलझते और फ्रिज़ होते हैं। सिल्क के तकिये के कवर पर सोने से बाल रगड़ते नहीं है, जिससे बालों का उलझन भी कम होता है और वो टूटते भी नहीं है। जहां कॉटन का तकिये का कवर बालों से नमी छीन लेता है, वहीं सिल्क का कवर इन सबसे बचाव करता है, जिससे बाल सेहतमंद होते हैं।

 

03. माइक्रोफायबर तौलिए का करें इस्तेमाल

03. माइक्रोफायबर तौलिए का करें इस्तेमाल

कॉटन के तौलिए की जगह माइक्रोफायबर तौलिए का इस्तेमाल करें। यह आपके रूखे बालों के लिए अच्छा है। यह बालों से पानी को तुरंत एब्ज़ोर्ब कर लेता है, जिससे बाल खिंचते या रगड़ते नहीं है। चूंकि इसमें छोटे फायबर्स होते हैं, ये आपके बालों को उलझाते नहीं है और बालों का टूटना भी कम होता है।

 

04. ह्यूमिडिफायर खरीदें

04. ह्यूमिडिफायर खरीदें

आपके बालों की हर समस्या का उपाय है ह्यूमिडिफायर। अब इसे हीटर समझने की भूल न करें। हीटर, कमरे को गर्म करता है, लेकिन साथ ही आस-पास की हवा से नमी ले लेता है। एक ह्यूमिडिफायर, आपके कमरे में हवा को फिर से हाइड्रेट करता है और आपके बालों को रूखेपन से निपटने के लिए इस नमी की आवश्यकता होती है।

 

05. अपने बालों में उंगलियों से कंघी करें

05. अपने बालों में उंगलियों से कंघी करें

आपके रूखे व कर्ली बालों को ब्रश करने की सलाह हम बिल्कुल नहीं देंगे। यदि आपके बाल ज्यादा उलझते हैं, तो उनमें उँगलियाँ घुमाएं। चूंकि आपके बाल ज्यादा नाजुक होते हैं, इसलिए बालों को कंडीशनर करने के बाद एक बड़े दांतों वाला कंघा यूज़ करें, जिससे प्रोडक्ट पूरे बालों में एक समान रूप से फैल जाएगा। बालों को धोने के बाद उन्हें सुलझाने के लिए कंघे की जगह उँगलियाँ फिराएं।