इन दिनों सेलिब्रिटीज़ का फेवरेट हेयर स्टाइल है ‘ग्लास हेयर’, जिसेमें बाल स्लीक, ग्लॉसी और स्ट्रेट लगते हैं। अब दुआ लिपा और किम कार्दशियन को ही देख लें, जिन्होंने इस ट्रेंड को इंस्टा पर लोकप्रिय कर दिया है। इस स्ट्रेट हेयरस्टाइल यानी लिक्विड हेयर को पाना इतना मुश्किल नहीं है। आप इसे खुद रिक्रिएट कर सकते हैं, बस जरूरत है सहे प्रोडक्ट को चुनने की। हम आपको बता रहे हैं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड, जिसमें बगैर कुछ खर्च किये आप एक स्टेटमेंट हेयरस्टाइल पा सकती हैं।

घर पर कैसे पाएं कार्दशियन का यह फेवरेट लिक्विड हेयर स्टाइल

इमेज कर्ट्सी: @chrisappleton1


1. सबसे पहले अपने बालों को एक एंटी-फ्रिज़ शैंपू और कंडीशनर से तैयार करें। इसके लिए आप TRESemmé Keratin Smooth Rich with Argan Oil Shampoo and TRESemmé Keratin Smooth Conditioner यूज़ करें, जो आपको फ्रिज़ीनेस से छुटकारा दे और चमक को भी बरकरार रखे। इससे आपके हेयरस्टाइल के लिए एक बेस सेट हो जाएगा। आप चाहें तो एक हाएड्रेटिंग मास्क लगाएं.

2. बालों को धोने के बाद उन्हें एक माइक्रोफाइबर तौलिए से सुखाएं, ताकि बाल टूटे ना, न ही फ्रिज़ी हों।

3. यदि आप बालों को नर्म-मुलायम बनाना चाहती हैं, तो घर पर ही केरेटिन ट्रीटमेंट लें, इसके लिए आप बालों में TRESemmé 7 Day Heat Activated Treatment ट्राय करें। यह प्रोडक्ट आपके बालों को स्मूद कर देगा। बालों को तौलिए से पोंछने के बाद इसे अपने बालों में स्प्रे करें।

4. बालों में हेयर ब्रश करें.

5. बालों को ब्लो-ड्राय करें और उन्हें छोटे-छोटे सेक्शन में बाँट लें।

6. बालों में लिक्विड जैसा टेक्सचर लाने के लिए इन छोटे-छोटे सेक्शन्स पर फ्लैट आयरन करें।

7. अब किम की तरह ग्लॉसी लुक पाने के लिए बालों में एक शाइन स्प्रे छिड़कें।

इमेज कर्ट्सी: @instylegermany