कहते हैं ख़ूबसूरती ख़ुदा की देन है. एक लड़की की ख़ूबसूरती उसकी आंखों में होती है. ये आंखें ही तो हैं जो बगैर कहे सब कुछ कह देती है. तभी तो इसकी खूबसूरती में कई गीत बने, कई ग़ज़लें. जाने कितने किस्से बने, कितने मर मिटे. अगर आप भी चाहती हैं आपकी आंखें इतनी खूबसूरत हों कि लोग इन्हें देख कर शायर बन जाए, तो इन्हें मेकअप से थोड़ा-सा संवार ले. इसके लिए ज़रूरी है आई मेकअप यानी काजल, आई लाइनर और आई शैडो. लेकिन सिर्फ इनसे ही मेकअप पूरा नहीं होता, बल्कि पलकों को संवारना भी उतना ही ज़रूरी है, और इसके लिए ज़रुरत है मस्कारा की, जो आपकी पलकों को और भी खूबसूरत बना देता है. हम आपको बता रहे हैं मस्कारा लगाने का सही तरीका.
मस्कारा लगाने के लिए पहले आई मेकअप करें.
प्राइमर लगाएं
आई मेकअप के लिए सबसे पहले क्लींजिंग मिल्क से आंखों के ऊपर और आस-पास की स्किन को कॉटन पैड से क्लीन करें, ताकि यदि पहले का कोई मेकअप हो तो वो साफ़ हो जाए. फिर आंखों पर मॉइस्चराइज़र लगाएं और इसके बाद प्राइमर लगाएं. प्राइमर आई मेकअप के लिए बेस का काम करता है, इससे मेकअप ज़्यादा समय तक टिका रहता है. यह स्किन को ब्राइट इफ़ेक्ट देता है, जिससे मेकअप उभर कर आता है.
- मस्कारा लगाने का सही तरीका
- मस्कारा ख़रीदते समय ये बातें ध्यान में रखें
- मस्कारा लगाते समय बरतें कुछ सावधानियां
- मस्कारा लगाते समय ये ग़लतियां न करें

आई शैडो
प्राइमर के बाद आंखों पर आई शैडो लगाएं. ध्यान रखें कि आपका मेकअप आपके ड्रेस और मेकअप से मैच करता हुआ हो. अगर आपको आइज़ हाईलाइट करनी हैं तो आई शैडो डार्क चुन सकती हैं, जैसे ब्लू, ग्रीन या अन्य कोई डार्क शेड. लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपकी पलकें घनी और कर्ली दिखें तो आई शैडो हल्का रखें, जैसे आप न्यूट्रल शेड या न्यूड शेड लगा सकती हैं.
आई लाइनर
आई शैडो लगाने के बाद बारी आती है आई लाइनर की. आई लाइनर लगाना भी एक कला है. यदि आप लिक्विड आई लाइनर लगा रही हैं तो संभल कर लगाइएगा, क्योंकि अगर यह थोड़ा सा भी फैल गया तो पूरा मेकअप ख़राब हो सकता है. आप चाहें तो पेंसिल आई लाइनर भी लगा सकती हैं. यह लगाने में भी आसान है और इससे आपका आई मेकअप ख़राब भी नहीं होगा. आजकल ब्लैक के साथ कुछ बोल्ड कलर, जैसे- ब्लू और ग्रीन आई लाइनर भी ट्रेंड में हैं। इन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार इस्तेमाल कर सकती हैं।
पलकों को कर्ल करें
पलकें कर्ली हों तो आंखों की खूबसूरती और बढ़ जाती है. इसलिए मस्कारा लगाने के पहले पलकों को कर्ल करना ज़रूरी है। इसके लिए एक अच्छे लैशेज कर्लर का इस्तेमाल करें। लैशेज कर्लर को अपनी ऊपरी पलक के नीचे रखकर दबाएं। इसे कुछ देर ऐसे ही दबा कर रखें. इससे पलकों को अच्छा कर्ल मिलेगा.
मस्कारा लगाने का सही तरीका

आई मेकअप के बाद अब बारी आती है मस्कारा की. आइये, हम आपको बताते हैं कि किस तरह सही तरीक़े से मस्कारा लगा कर आप पा सकती हैं परफेक्ट लुक.
- मस्कारा ब्रश पर थोड़ा-सा मस्कारा लें. अब मस्कारा ब्रश से ऊपरी पलक पर जड़ों से सिरों की ओर मस्कारा लगाएं. मस्कारा लगते समय ध्यान रखें कि पलकों की जड़ों में मस्कारा ज्यादा हो और सिरों पर कम. इससे आपकी पलकों के बाल घने दिखाई देंगे.
- अब निचली पलकों पर भी इसी तरह से ब्रश की मदद से जड़ों से सिरों तक मस्कारा लगाएं. नीचे की पलकें छोटी होती हैं, इसलिए इन पर मस्कारा लगाने के लिए ब्रश के अगले भाग का इस्तेमाल करें, क्योंकि यहाँ ब्रश के रेशे छोटे और बारीक होते हैं.
- अगर आप अपनी आंखों को बड़ा लुक देना चाहती हैं, तो मस्कारा आंखों के भीतरी किनारों पर भी लगाएं.
- दि मस्कारा लगाते समय पलकों पर मस्कारे की मात्रा कुछ ज़्यादा लग गई हो, तो एक साफ ब्रश की मदद से पलकों से अतिरिक्त मस्कारा हटा दें. चाहें तो आप टिशू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
- यदि आप चाहती हैं कि आपकी पलकें काली और घनी दिखें, तो आप मस्कारे का एक और कोट भी लगा सकती हैं.
- चाहें तो पलकों को फिनिशिंग देने के लिए अंत में एक बार और लैशेज कर्लर का इस्तेमाल करें.
मस्कारा ख़रीदते समय ये बातें ध्यान में रखें

हम जब भी मेकअप प्रोडक्ट्स ख़रीदने जाते हैं तो अक्सर कंफ्यूज़ हो जाते हैं कि क्या लें और क्या नहीं. या फिर किस ब्रांड का प्रोडक्ट अच्छा है. सही मस्कारे का चुनाव कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी है.
- मेकअप प्रोडक्ट्स हमेशा ब्रांडेड होना चाहिए. इसलिए किसी अच्छे ब्रांड का मस्कारा खरीदें. सामान्यतः ब्लैक कलर का मस्कारा चलन में है, यह आपकी आँखों व पलकों को नेचुरल लुक देता है. लेकिन समय के हिसाब से अक्सर ट्रेंड बदलते रहते हैं और ये कई कलर में उपलब्ध होते हैं. अगर आप एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं तो बेहतर होगा कि ब्लैक कलर का मस्कारा ही चुनें.
- मस्कारा खरीदने से पहले यह तय कर लें कि आप अपनी पलकों को किस तरह का दिखाना चाहती हैं. क्या आप पलकों को लंबा दिखाना चाहती हैं या आप उन्हें घना और काला करना चाहती हैं. अपनी ज़रुरत के अनुसार ही मस्कारा ख़रीदें।
- मार्केट में वॉल्यूमाइजिंग मस्कारा भी उपलब्ध है, ये पलकों को घना बनाता है.
- मस्कारा ख़रीदने के पहले ब्रश को ज़रूर चेक कर लें. अपनी पलकों के हिसाब से पतला, मोटा या लंबा ब्रश ख़रीदें।
- मस्कारा खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट देख लें और यह भी चेक करें कि कहीं मस्कारा ड्राई तो नहीं है.
मस्कारा लगाते समय बरतें कुछ सावधानियां

- मस्कारा निकालते समय मस्कारे की ट्यूब में ब्रश को पंप की तरह बार-बार अंदर बाहर न करें, क्योंकि इससे ट्यूब में हवा भर सकती है और आपके कीमती प्रोडक्ट में थक्के बन सकते हैं.
- मस्कारा लगाने से पहले और मस्कारा सूखने के बाद पलकों को कर्ल ज़रूर करें, इससे आपकी पलकें घनी और मोटी दिखाई देंगी।
- अगर आई लैशेज बड़ी और घनी हों, तो आप ट्रांसपेरेंट मस्कारा लगा सकती हैं, इससे आपकी पलकें क्लीन और सुंदर दिखाई देंगी।
- यदि आप कांटेक्ट लेंस पहनती हैं या फिर लुक डिफरेंट पाने के लिए कांटेक्ट लेंस पहन रही हैं, तो लेंस पहनने के बाद मस्कारा लगाएं।
- यदि आपको आंखों की एलर्जी है, तो मस्कारा न लगाएं।
- यदि आपको डार्क सर्कल्स की प्रॉब्लम है, तो निचली पलकों पर मस्कारा लगाने से बचें।
- अगर बारिश के मौसम में मस्कारा लगा कर बाहर जाना चाहती हैं, तो बेहतर होगा कि वाटरप्रूफ मस्कारा लगाएं. गर्मियों में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे पसीने से आपकाआई मेकअप ख़राब होने से बचेगा.
- अगर मस्कारा लगाना आपके डेली रूटीन का हिस्सा है और मौसम भी आपका साथ दे रहा है तो वाटरप्रूफ मस्कारा न लगाएं।
मस्कारा लगाते समय ये ग़लतियां न करें

- अक्सर कई लोग मस्कारा लगाते वक्त नीचे की ओर देखते है. अगर आप भी यही ग़लती करती हैं तो इससे बचें. मस्कारा हमेशा ऊपर देखते हुए लगाएं, इससे आपका मस्कारा आसानी से लग जाएगा।
- कभी-भी मस्कारा लगाने में जल्दबाजी ना करें। जल्दी-जल्दी में मस्कारा लगाने से आपकी आंखों का पूरा मेकअप खराब हो सकता है, इसलिए मस्कारा लगाते समय धैर्य से काम लें.
- अगर आप अपनी हर लैशेज को लंबी दिखाना चाहती है तो आईलैशेज पर मस्कारा वैन्ड की मदद से बेबी पाउडर लगाएं, फिर इसके ऊपर मस्कारा की एक कोट लगाएं। मस्कारा को सूखने के बाद फिर बेबी पाउडर लगाकर एक कोट और लगा लें,आपकी लैशेज लंबी दिखेंगी।
Written by Team BB on Jul 13, 2020