इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि नो-मेकअप मेकअप लुक सबसे कम मेकअप वाला ऐसा लुक है, जो आपको फ्रेश और सुंदर दिखाता है. हमने कई सितारों के देखा है कि वे ड्रमेटिक और हैवी ड्यूटी मेकअप लुक से किनारा करते हुए बिना कोई ज़्यादा प्रयास किए नो-मेकअप मेकअप लुक में कई समारोहों में नज़र आती हैं. हां, कभी-कभी तो रेड कार्पेट पर भी!
यदि आप कम मेकअप पसंद करती हैं तो आप शायद ही तीन से ज़्यादा मेकअप लुक आज़माती होंगी. पर तब क्या, जब हम कहें कि आप इसे केवल तीन प्रोडक्ट्स की सहायता से भी पा सकती हैं? और हां, इसके लिए आपको फाउंडेशन की भी ज़रूरत नहीं होगी. सचमुच! यदि आप भी जानना चाहती हैं कि केवल तीन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से नो-मेकअप मेकअप लुक पाने का स्टेप बाइ स्टेप तरीका क्या है तो बस, आगे पढ़ती चली जाएं.
पहला स्टेप: बेस

प्रोडक्ट: टोन अप क्रीम
स्वाभाविक दिखने वाले बेस के लिए फाउंडेशन की जगह टोन अप क्रीम का इस्तेमाल करें. टोन अप क्रीम इन दिनों ट्रेंड में चल रहा प्रोडक्ट है, जिसे सबसे पहले कोरिया में बनाया गया. यह कोरियन स्किन ट्रेंड त्वचा को एक समान बेस, शीर कवरेज और उजली रंगत देकर आपके नो-मेकअप लुक में जान डाल देगा. साथ ही, यह आपको ऑइल-फ्री लुक देता है.
अपने चेहरे को मॉइस्चराइज़्ड और कंसील करने के बाद थोड़ी टोन अप क्रीम लें और इसे अपने चेहरे पर लगा लें. हम आपको पॉन्ड्स इन्स्टाब्राइट टोन अप मिल्क क्रीम इस्तेमाल करने की सलाह देंगे इसमें दूध का एसेंस और विटामिन B3 है, जो बेजान त्वचा को तुरंत निखार देता है और नो-मेकअप मेकअ लुक के लिए पर्फ़ेक्ट बेस देता है
दूसरा स्टेप: आंखें

प्रोडक्ट: मस्कारा
जब आप चेहरे पर अच्छी तरह टोन अप क्रीम लगा लें तो अगल स्टेप है अपनी आंखों को परिभाषित करना. चूंकि आप लाइनर, आइशैडो और कोई दूसरा आइ मेकअप प्रोडक्ट नहीं लगा रही हैं तो आप अपनी पलकों को अपने लुक का केंद्र बिन्दु यानी फ़ोकस पॉइंट बना सकती हैं. अपनी पलकों पर मस्कारा का डबल कोट लगाएं, ताकि आपकी पलकें स्वाभाविक रूप से घनी, गहरी और लंबी नज़र आएं और ऐसी दिखाई दें जैसे कि आपने मेकअप बिल्कुल न किया हो.
आइलैश कर्लर की सहायता से अपनी पलकों को कर्ल करें और अपनी ऊपरी व निचली दोनों ही पलकों पर मस्कारा लगाना न भूलें. वान्ड को हिलाएं डुलाएं, ताकि पलकें अलग अलग रहें और इसे पलकों पर खड़ा फिराएं, ताकि पलकों की लंबाई बढ़ी हुई नज़र आए.
तीसरा स्टेप: होंठ

प्रोडक्ट: टिन्टेड लिप बाम
अब, हम आपको बता रहे हैं कि नो-मेकअप मेकअप लुक के लिए आपको टिन्टेड लिप बाम की ज़रूरत क्यों है? इससे जहां आपके होंठों को ख़ूबसूरत चमक के साथ हल्का सा रंग मिलेगा, वहीं आपके होंठ मॉइस्चराइज़्ड भी बने रहेंगे. पर बात केवल इतनी ही नहीं है. आप इसे अपने गालों के ऐप्पल्स पर लगाकर उन्हें स्वाभाविक दिखने वाली लालिमा दे सकती हैं यानी एक तीर, दो निशाने!
पिंक या पीच शेड का लिप बाम लें और इसे अपने होंठों पर लगाएं. अब इसे उंगलियों के पोरों पर हल्का-सा लें थपथपाते हुए गालों पर लगाएं. इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें और लीजिए आप नो-मेकअप मेकअप लुक में तैयार हैं!
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम
Written by Shilpa Sharma on Feb 15, 2020
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.