मॉनसून की ठंडी फुहारें एक तरफ जहां चिलचिलाती गर्मी से राहत देती हैं, वहीं एक उदासी भी अपने साथ लाती हैं, जो हमारे जोश को थोड़ा कम कर देती है। ऐसे मौसम में मेकअप से हम अपना मूड सही कर सकते हैं, थोड़ा सा ब्लश, आईलाइनर और लिपस्टिक लगाकर हम बेहतर महसूस कर सकते हैं। इसलिए, आपको मॉनसून ब्लूज़ से बचाने के लिए, हमने कुछ सेलिब्रिटी मेकअप स्टाइल चुने हैं, जिन्हें आप इस सीज़न में ट्राई कर सकती हैं।
- अदिति राव हैदरी की तरह मिनिमल खूबसरत लुक
- गिगी हदीद की तरह खुद बनें अपनी सनशाइन
- सोनम कपूर की तरह ऐसे पाएं स्कूल ग्लैम लुक
- हुमा कुरैशी की तरह ब्लूज़ को हराएं
- लिली कोलिन्स की तरह रंगों से बनाएं अपनी पहचान
अदिति राव हैदरी की तरह मिनिमल खूबसरत लुक

फोटो कर्टसी: @ADITIRAOHYDARI
मेकअप के मामले में यदि आप भी 'कम है तो बेहतर है' वाली फिलॉसोफी में यकीन रखती हैं, तो आपको अदिति जैसा सॉफ्ट, सूदिंग, यंग लुक पसंद आएगा। फुलर आइब्रो, पीची चीकबोन्स और अर्दी आईशैडो के साथ, लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक आपके पूरे लुक का फोकस पॉइंट बन जाएगी। नो मेकअप और लाइट मेकअप पसंद करने वाली महिलाओं के लिए ये लुक परफेक्ट है। यह लुक एथनिक और कैजुअल वेस्टर्न वियर दोनों के साथ परफेक्ट लगेगा।
बीबी सलाह: Lakmé Absolute Infinity Eyeshadow Palette - Midnight Magic , Lakmé Absolute Matte Ultimate Lip colour with Argan oil - Orchid Pink
गिगी हदीद की तरह खुद बनें अपनी सनशाइन

फोटो कर्टसी: @gigihadid
मॉनसून की उदासी को दूर करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि आप खुद अपनी सनशाइन बन जाएं! ब्राइट कलर के आईशैडो के ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए, गीगी का यह लुक न्यूट्रल मेकअप लुक में कलर को शामिल करने का बेहतरीन तरीका है। न्यूड लिपस्टिक से लेकर मैट बेस और वा-वा-वूम लैशेज तक, ये लुक सबका ध्यान आकर्षित करने के लिए मजबूर कर देता है। बीबी सलाह: Lakmé Absolute Spotlight Eye Shadow Palette - Sundowner , Lakmé Absolute Matte Melt Liquid Lip Color - Natural Nude
सोनम कपूर की तरह ऐसे पाएं स्कूल ग्लैम लुक

फोटो कर्टसी: @sonamkapoor
जब आप क्लासिक मेकअप लुक का चुनाव करती हैं तो आप कभी भी गलत नहीं हो सकती हैं या, जैसा कि सोनम कहती हैं, द ओल्ड स्कूल ग्लैम! न्यूड बेस और लिप कलर के साथ इस लुक का पूरा फोकस आंखों पर है। वेल डिफाइंड आईब्रोज़ से लेकर सिल्वर स्मोकी और कोल-रिम्ड आईज़ तक - ये कम्लीट विनर है।
बीबी सलाह: Lakmé Absolute Spotlight Eye Shadow Palette - Smokin Glam Lakmé Absolute 3D Matte Lip Color - Elegant Pink
हुमा कुरैशी की तरह ब्लूज़ को हराएं

फोटो कर्टसी : @iamhumaq
हमें ब्राइट आईशैडो से प्यार है, क्योंकि ये हमारा मूड बदल देता है। डेवी बेस और ब्लश-टोन्ड लिपस्टिक इस लुक को परफेक्ट मॉनसून वाइब देते हैं, और ब्लू ग्राफिक लाइनर इस लुक को एक नया लेवल दे देता है। इसे सिल्वर नेल पेंट के साथ टीम करें, और अब आप हुमा का लुक पाकर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ रॉक कर सकती हैं!
बीबी सलाह: Lakmé Absolute Spotlight Eye Shadow Palette - Stilettos Lakme True Wear Color Crush Nail Color - Shade 10
लिली कोलिन्स की तरह रंगों से बनाएं अपनी पहचान

IMAGE COURTESY: @lilyjcollins
यदि आपने अब तक पेरिस में एमिली में लिली के वॉर्डरोब और स्टाइल को फॉलो नहीं किया है, तो उसका इंस्टाग्राम आपको ऐसा करने पर मजबूर कर देगा। हम खासकर उसके कलरफुल लुक को पसंद कर रहे हैं जो मॉनसून ब्लूज़ को दूर करने के लिए काफी है। अपने लिली इंस्पायर्ड मॉनसून लुक को परफेक्ट बनाने के लिए डेवी बेस पर डस्की ब्लू आईशैडो के साथ टेंजेरीन लिप शेड लगाएं।
बीबी सलाह: Lakmé Absolute Matte Melt Liquid Lip Color - Crazy Tangerine . Lakmé Absolute Spotlight Eye Shadow Palette - Smokin Glam
MAIN IMAGE COURTESY: @aditiraohydari
Written by Suman Sharma on Jul 12, 2021