किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि लाइफ कम्प्लीट नहीं है, लेकिन आपका मेकअप कम्प्लीट हो सकता है! और आपका मेकअप तभी कम्प्लीट हो सकता है, जब आपका आई मेकअप परफेक्ट हो। बेस्ट आई मेकअप के लिए बेस सही होना चाहिए। हमारा मानना है कि असल में आपका आई मेकअप ही है जो आपके लुक को बना या बिगाड़ सकता है।

इसलिए हमने ऐसे पांच आई मेकअप लुक को चुना है, जिन पर सेलिब्रिटी की मुहर है और जो किसी भी ओकेज़न के लिए परफेक्ट हैं। आप भी इन्हें ज़रूर ट्राई करें।

 

01. कृति सनोन की तरह स्मोकी आई मेकअप

01. कृति सनोन की तरह स्मोकी आई मेकअप

Image Courtesy: @kritisanon

 

स्मोकी आईज़ जल्दी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होने वाली हैं! और ये सिर्फ हम ही नहीं कह रहे हैं; हमारे सेलेब्स भी तहे दिल से हमारी बात से सहमत हैं। स्मोकी लुक जिस तरह आपकी आंखों की खूबसूरती बढ़ाता है, उसे कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता, इसीलिए स्मोकी आई मेकअप हर ओकेज़न के लिए बेस्ट है। आप इस लुक को एथनिक आउटफिट्स या अपने पसंदीदा एलबीडी के साथ पेयर कर सकती हैं, आपका ये लुक हर किसी को पलटकर देखने के लिए मजबूर कर देगा।

BB PICK: LAKMÉ ABSOLUTE INFINITY EYESHADOW PALETTE - MIDNIGHT MAGIC

 

02. जैकलीन फर्नांडीज की तरह अपनी आंखों में भरें रंग

02. जैकलीन फर्नांडीज की तरह अपनी आंखों में भरें रंग

Image Courtesy: @jacquelinef143

यह साल रंगों से खेलने का है! आप पिंक, पर्पल, ऑरेंज या यलो जैसे बोल्ड, ब्राइट कलर्स का चुनाव कर सकती हैं और मल्टी-कलर आई ट्रेंड बना सकती हैं जैसा आपके सभी पसंदीदा सेलेब्स इस साल कर रहे हैं। तो आप भी कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से घबराएं नहीं और अपनी आंखों को फोकस पॉइंट बनाएं। आखिर में अपने लुक को हाईलाइट करने के लिए ब्लैक आईलाइनर लगाएं।

BB PICK: LAKMÉ ABSOLUTE INFINITY EYESHADOW PALETTE - PINK PARADISE

 

03. सामंथा अक्किनेनी की तरह गोल्डन आइज़

03. सामंथा अक्किनेनी की तरह गोल्डन आइज़

Image Courtesy: @samantharuthprabhuoffl

गोल्डन कलर कभी आउटडेटेड नहीं होता है। यदि आप आई मेकअप में बहुत ज़्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं, तो गोल्डन शेड को अपनी पलकों के बीच में लगाएं और ब्राउन आईशैडो अप्लाई करके इसे ब्लेंड करें। फिर ब्राउन आईलाइनर और मस्कारा लगाएं, और आपका ये किलर लुक आपको सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना देगा। ये लुक सभी ओकेज़न्स के लिए परफेक्ट है।

BB PICK: LAKMÉ 9TO5 EYE QUARTET - DESERT ROSE

 

04. दिशा पटानी की तरह रेड आई मेकअप

04. दिशा पटानी की तरह रेड आई मेकअप

Image Courtesy: @dishapatani

स्पार्कली रेड कलर के साथ अपने आई मेकअप को ग्लैमरस बनाएं। इसके लिए रेड कलर को अपनी आंखों के इनर कॉर्नर से अप्लाई करते हुए सेंटर तक लाएं और आउटर कॉर्नर को सॉफ्ट ब्राउन कलर से ब्लेंड करें। अपनी आंखों को और ज़्यादा हाइलाइट करने के लिए काजल लगाना न भूलें। यह आपको ड्रैमेटिक और सॉफ्ट लुक देगा।

BB PICK: LAKMÉ ABSOLUTE INFINITY EYESHADOW PALETTE - CORAL SUNSET

 

05. दीपिका पादुकोण की तरह गो ग्रीन आई मेकअप

05. दीपिका पादुकोण की तरह गो ग्रीन आई मेकअप

Image Courtesy: @bebeautiful_india

सबका ध्यान आकर्षित करने का सबसे अच्छा तरीका है आई मेकअप से अपनी आंखों में ड्रामा क्रिएट करना। ये साल कलरफुल आइज़ का है, इसलिए हम कहते हैं कि अपने पसंदीदा कलर्स के साथ जितना हो सके उतना बोल्ड हो जाएं। अपने लुक को हाइलाइट करने के लिए एमराल्ड ग्रीन कलर ट्राई करें। ये न सिर्फ आपको सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनाएगा, बल्कि लोगों को आपकी तारीफ़ करने के लिए भी मजबूर कर देगा।

BB PICK: LAKMÉ 9TO5 EYE QUARTET - ROYAL PEACOCK