5 बॉलीवुड एक्ट्रेस के मेकअप लुक्स जो रोज़मर्रा के लिए हैं परफेक्ट

Written by Suman Sharma21st Oct 2021
5 बॉलीवुड एक्ट्रेस के मेकअप लुक्स जो रोज़मर्रा के लिए हैं परफेक्ट

यदि आप रोज़ाना मेकअप करने की इंस्पिरेशन चाहते हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस से बेहतर भला और क्या हो सकता है? बॉलीवुड सेलीब्रिटीज़ का ऐसा मेकअप जो ट्रेंडी हो और रोज़मर्रा में किया जा सके, आजकल इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा है। यदि आप भी मेकअप इंस्पिरेशन चाहते हैं और अपने लिए कुछ फ्रेश लुक चाहते हैं, तो हमने कुछ एक्ट्रेस के खास लुक्स आपके लिए चुनें हैं, तो आप भी एक नज़र डालें।

 

01. प्लेफुल पिंक्स

05. लिप लविंग

इमेज कर्ट्सी: @khushi05k

अपने रोज़ाना के मेकअप लुक में कुछ पिंक शेड शामिल करें, जैसे खुशी कपूर ने किया है। उनकी ब्राइट, नियोन पिंक आईज़, शिमरी ब्लश और ग्लॉसी पिंक लिप्स, यानी सब कुछ पिंक वाले लुक ने हमें मोहित कर दिया है।

बीबी की पसंद: Lakmé Absolute Spotlight Lip Gloss - Dewy Pink

 

02. मिनिमल मैट्स

05. लिप लविंग

इमेज कर्ट्सी: @ananyapanday

अनन्या पांडे अपने मिनिमल मेकअप के लिए जाने जाती हैं, चाहे ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन, वो अपने चेहरे की नेचुरल चमक पर ज्यादा फोकस करती हैं। अपने लुक के लिए उन्होंने यूज़ किया है एक टिंटेड मॉइश्चराइज़र, एक बर्न्ट-ऑरेंज आईशैडो, न्यूड ग्लॉसी लिप्स और थोड़ा-सा मैट ब्लश।

बीबी की पसंद: Lakmé Absolute Hydra Pro Tinted Moisturiser

 

03. ग्लोइंग ग्लैम

05. लिप लविंग

इमेज कर्ट्सी: @shanayakapoor02

अब सर्दियों का मौसम आने को है, तो आप ग्लॉसी मेकअप कर सकते हैं, जैसे कि शनाया कपूर ने किया है। इसके लिए आप बेस को मिनिमल रखें और चेहरे के हाई पॉइंट्स को उभारने के लिए शिमरी ब्लश व लिक्विड इल्यूमिनेटर लगाएं। आंखों के लिए कैट आईज़ ट्राय करें और अपने पाउट के लिए टिंटेड लिप बाम।

बीबी की पसंद: Lakmé Lumi Cream

 

04. कॉल आईज़

05. लिप लविंग

इमेज कर्ट्सी: @saraalikhan95

फेस्टिवल सीज़न आ चुका है, ऐसे में अपने रोज़मर्रा के मेकअप लुक्स में काजल से बढ़िया और क्या हो सकता है? अब सारा अली खान को ही देखिए। ऐसे लुक के लिए आप सीसी क्रीम व ब्रॉन्ज़र लगाएं और अपने आई मेकअप को उभारें। आंखों के ऊपर व नीचे की लैश लाइन पर अपना फेवरेट काजल लगाएं। लिप्स पर न्यूड मैट लगाएं और बस, हो गया।

बीबी की पसंद: Lakmé Insta Cool Kajal

 

05. लिप लविंग

05. लिप लविंग

इमेज कर्ट्सी: @janhvikapoor

यदि आप चेहरे का मेकअप हल्का चाहते हैं, लेकिन साथ ही अपने मेकअप लुक में एक स्टेटमेंट भी चाहते हैं, तो जान्हवी कपूर से इन्सपिरेशन लें और बोल्ड-बेरी कलर की मैट लिपस्टिक लगाएं। बाकी मेकअप को मिनिमल रखें और अपने लिप्स को लाईमलाइट चुराने दें।

बीबी की पसंद: Lakmé Absolute Precision Lip Paint - Deep Fuchsia

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
993 views

Shop This Story

Looking for something else