मॉनसून दस्तक दे चुका है! खुला-खुला आसमान अब बादलों का घर बननेवाला है. दोपहर को भी बदली की वजह से अंधेरा छाया रहेगा. कई लोग बादलों के चलते मूड स्विंग का सामना करते हैं. हालांकि मूड को सही बनाने के लिए आपके पास चाय और पकौड़ा का विकल्प तो होगा ही, पर आप मूड को ख़ुशनुमा बनाने के और विकल्प तलाश रही हैं. तो दूसरा विकल्प है लिपस्टिक के ब्राइट शेड्स.

बरसात के दिल बैठा देनेवाले माहौल को मिनटों में ख़ुगवार बनाने में लिपस्टिक से बढ़िया भला और क्या हो सकता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए चुन लाए हैं, ये पांच लिपस्टिक्स.

 

01. फ़ुशिया पिंक

01. फ़ुशिया पिंक

डल मॉनसून के दिनों को ख़ुशनुमा बनाने के लिहाज़ से फ़ुशिया पिंक सबसे अच्छा शेड है. आप कृति सैनन से प्रेरणा ले सकती हैं, जिन्होंने चेहरे के बाक़ी मेकअप को न्यूड रखते हुए होंठों को आकर्षण का केंद्र बनाया है.

बीबी सलाह: लैक्मे 9 टू 5 वेटलेस मैट मूस लिप्स ऐंड चीक कलर-फ़ुशिया स्वेड

 

02. कोरल शेड

02. कोरल शेड

ज़ूम मीटिंग में म्यूटेड लिप कलर को बोलने देना चाहती हैं? अपने अंदर की बॉस बेबी को बाहर निकालने के लिए दीपिका पादुकोन की तरह कोरल लिप कलर का इस्तेमाल करें. यह आपके ऑफ़िस वेयर के साथ ख़ूब मैच करेगा. ट्राय करके देखिए, आपको तारीफ़ पर तारीफ़ मिलेगी.

बीबी सलाह: लैक्मे एब्सल्यूट मैट मेल्ट लिक्विड लिप कलर-कोरल फ़्लिप

 

03. रेड हॉट

03. रेड हॉट

रेड लिपस्टिक कॉन्फ़िडेंस बढ़ाने का एक झटपट और क्लासिक नुस्ख़ा है. अपने बाक़ी मेकअप को मिनिमल रखते हुए आप करिश्मा कपूर की तरह रेड लिपस्टिक को अपनाएं.

बीबी सलाह: लैक्मे एब्सल्यूट मैट रिवॉल्यूशन लिप कलर-101 बॉम्बशेल रेड

 

04. चेरी लिप्स

04. चेरी लिप्स

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने बताया कि कैसे चेरी पिंक लिपस्टिक आपके चेहरे को झटपट ताज़गी से भर देती है. थोड़ा-सा शिमरी आइशैडो लगाएं. अपनी लैशेस को मस्कारा से कोट करें. थोड़े-से रोज़ी ब्लश के साथ लुक को पूरा करें.

बीबी सलाह: लैक्मे एब्सल्यूट स्कल्प्ट मैट लिपस्टिक-प्लम स्पेल

 

05. ऑरेंज क्रश

05. ऑरेंज क्रश

ऑरेंज लिपस्टिक शायद ही ज़्यादातर महिलाओं की पहली पसंद हो, लेकिन एक बार जब आप यह ट्राय करते हैं, हमारा यक़ीन मानिए, आप इसकी मुरीद हो जाएंगी. इस शेड के लिप कलर के साथ आपको न्यूड आइशैडो और लाइनर का कॉम्बिनेशन रखना होगा. ये आपको परफ़ेक्ट डे लुक देंगे. या आप सोनाक्षी सिन्हा की तरह स्मोकी आइज़ के साथ परफ़ेक्ट शो स्टॉपर भी बन सकती हैं.

बीबी सलाह: लैक्मे 9 टू 5 प्राइमर + मैट लिप कलर- एमआर8 ऑरेंज एज

 

साभार: इंस्टाग्राम